Skip to content

Aadhar Card में Address Online कैसे बदले | Aadhaar Address Change Request (UIDAI GOV)

Aadhaar card mein online address change karwane ka tarika aur address change request status checking (in Hindi)

अगर आप अपने आधार कार्ड में एड्रेस चेंज करवाना चाहते हैं तो इस जानकारी को अवश्य पढ़ें | Aadhaar address change request अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन दे सकते हैं | UIDAI की ऑनलाइन सुविधाओं की मदद से आधार कार्ड सम्बंधित अनेकों काम अब ऑनलाइन ही किये जा सकते हैं जिनमें Aadhaar Card address update भी शामिल है | ऑनलाइन रिक्वेस्ट भर देने के बाद आप एड्रेस अपडेट स्टेटस भी देख पाएंगे, आईये शुरू करें|

आधार कार्ड आज के समय में एक भारतीय नागरिक के लिए बहुत ही अहम दस्तावेज है। आज भी ऐसे कई काम है जो आधार कार्ड के बिना कर पाना संभव नहीं है। केवल बैंक के कामों में ही नहीं बल्कि हर सरकारी दस्तावेज में आधार कार्ड का प्रयोग दिन प्रतिदिन अनिवार्य होता जा रहा है। सरकार के नए नियमों के अनुसार अब सिम कार्ड एवं ऑनलाइन पेमेंट वॉलेट्स को आधार से लिंक करना भी अनिवार्य है। आधार कार्ड में आपका नाम, फ़ोटो, मोबाइल नंबर और पता उपस्थित होता है। आधार कार्ड का प्रक्षेपण पहली बार 28 जनवरी 2009 को हुआ था। आधार के द्वारा भारत के नागरिकों को 12 अंकों का नंबर वाला कार्ड उपलब्ध कराया गया था जिससे लोग अपनी पहचान पूरे देश में साबित कर सकते हैं। इससे पहले हर राज्य का अपना अलग पहचान पत्र हुआ करता था। आधार की उपलब्धि देश के नागरिकों के लिए बहुत ही फायदेमंद रही क्योंकि वे इस दस्तखत के जरिए अपनी पहचान बिना किसी संकट के साबित कर सकते हैं। 

Update/Change Aadhaar Address Online|ऑनलाइन आधार कार्ड एड्रेस कैसे बदलें

देश में कई लोग ऐसे हैं जो किराए के मकान में रहते हैं या किसी कारण से उन्हें अपना घर बदलना पड़ता है। इन हालातों में आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आप ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन अपना पता बदल सकते हैं (Change of Address in Aadhaar)। पहले आधार में बदलाव के लिए आपको अपने पास वाले आधार सेंटर जाने की जरूरत थी पर अब सरकार के नए नियमों के चलते आप ऑनलाइन आधार अपडेट कर सकते हैं। अपडेट करवाने के बाद आप Aadhaar Address Change Status भी ऑनलाइन ही देख सकते हैं 

यह भी पढ़ें >> आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करते हैं

Aadhar Card बनाने की प्रक्रिया

आधार कार्ड भारत की भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआइडीएआइ) संस्था बनाती है। इस संस्था की स्थापना जनवरी 2009 में हुई थी। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण के पहले चेयरमैन नंदन नीलकोणी थे। 

आधार बनाने की प्रक्रिया सहज करने के लिए जनसेवा केंद्रों को लाइसेंस दिया गया है। जो भी व्यक्ति आधार बनवाना चाहता है वह इन जनसेवा केंद्रों में जाकर आवेदन दे सकता है। आधार कार्ड बनाने में व्यक्ति के आंखों का लेंस एवं उंगलियों का निशान दर्ज किया जाता है। साथ ही साथ व्यक्ति को एड्रेस प्रूफ़ जमा करना होगा। दिए गए पते पर आधार कार्ड डाक द्वारा भिजवा दिया जाएगा।

आधार कार्ड एड्रेस करेक्शन

आधार कार्ड में जरूरत पड़ने पर या कोई गलत जानकारी दर्ज हो जाने पर बदलाव का विकल्प है। आधार में नाम की स्पेलिंग, एड्रेस और मोबाइल नंबर में करेक्शन किया जा सकता है। 

Aadhar Card Address Change Online|आधार में बदलने की प्रक्रिया @ UIDAI GOV

1. सबसे पहले यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- https://uidai.gov.in/
2. होम पेज पर दिख रहे “Update Demographics Data & Check Status पर क्लिक करें।

update address online in aadhaar card


3. दूसरी विंडो में आपको अपना आधार नंबर एवं कैप्चा भरना है और नीचे दिए गए send OTP के बटन पर क्लिक करना है। 

This image has an empty alt attribute; its file name is image-5.png
4. इसके बाद आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगी। OTP को नीचे दिए गए Enter OTP/TOTP किस जगह दाखिल करें और Login पर क्लिक करें। इसके पश्चात आप अपडेट पोर्टल पर पहुंच जाएंगे।

This image has an empty alt attribute; its file name is image-6.png

5. यहां Address Update चेक बॉक्स पर क्लिक करें। इस पेज पर आपको अपडेट address via address proof पर क्लिक करना है।
6. अब आपको अंग्रेजी एवं अपनी स्थानीय भाषा में अपने नए पते की जानकारी भरनी है।
7. आखिर में उचित दस्तावेजों की तस्वीर अपलोड करें और दी गई जानकारी को अच्छे से जांच ले।
8. फॉर्म दाखिल करने के पश्चात आपके एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
9. वेरिफिकेशन के बाद आधार कार्ड पर आपका एड्रेस बदल दिया जाएगा और नया कार्ड आपके अपडेटेड एड्रेस पर डाक द्वारा भिजवाया जाएगा।

Aadhaar Address Update Status Online कैसे चेक करें ?

1. होम पेज पर “check online address update status” पर क्लिक करें।

This image has an empty alt attribute; its file name is change-3-1024x484.png


2. अगले पेज पर आपको अपना आधार नंबर एवं URN (update request number) भरना है।
3. कैप्चा भरकर check status के बटन को दबाएं।
4. आपको आपके अपडेट रिक्वेस्ट की जानकारी यहां प्राप्त हो जाएगी। 

Aadhaar Address Update Fees

आधार में किसी प्रकार का भी अपडेट कराने के लिए ₹50 लगेंगे। पहले यह राशि ₹25 हुआ करती थी। उंगली का निशान एवं आंखों की पुतली के बायोमेट्रिक स्कैन को अपडेट कराने के लिए भी ₹50 की फीस ली जाएगी। इस फीस में टैक्स शामिल है।

आधार सम्बंधित अन्य कोई जानकारी के लिए यहाँ जाएँ

कार्ड अपडेशन में कितने दिन का समय लगता है?

आधार अपडेशन में रिक्वेस्ट दर्ज होने के बाद लगभग 90 दिनों का समय लगता है।

अपडेशन रिक्वेस्ट के समय ओटीपी कौन से मोबाइल नंबर पर आएगा?

OTP आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आएगा जो आपके आधार पर भी मौजूद है।

 घर के पते के अलावा हम और क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं?

अपने घर के पते के अलावा अब अपने नाम की स्पेलिंग, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, एवं लिंग में सुधार कर सकते हैं।

क्या हम ऑनलाइन अपने अपडेट रिक्वेस्ट की प्रगति/Status जान सकते हैं?

हां। आप UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार रिक्वेस्ट की जानकारी पा सकते हैं।

Last Updated on August 20, 2022 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives