दोस्तों अगर आपने हाल फिलहाल में ही आधार कार्ड के लिए अप्लाई किया था या फिर आप अपने पुराने आधार कार्ड को खो चुके हैं और नए आधार कार्ड को ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में दिए गए स्टेप्स को फॉलो जरूर करें|
आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें | ई-आधार PDF डाउनलोड
दोस्तों आधार कार्ड को कई तरीकों द्वारा डाउनलोड किया जा सकता है । प्रत्येक तरीको को विस्तारपूर्वक नीचे समझाया गया है | अगर आपने अभी तक आधार कार्ड डाउनलोड नहीं किया है तो दी गई जानकारी ध्यान से पढ़ें :
इंटरनेट से आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें (How to download E Aadhar Card)
• आधार कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की वेबसाइट पर जाएं|
• यहां होमपेज पर आपको तीन ऑप्शन नजर आएंगे “Aadhar Number”, “Enrolment ID” और “Virtual ID”.
ईन तीनों में से किसी भी एक का चयन कर लें|

आधार कार्ड डाउनलोड करें आधार नंबर से (Download Aadhaar Card from Aadhar Number)
• तीनों ऑप्शन में से “आधार नंबर” को चुनें|
• अपना आधार नंबर बॉक्स में भरें|
• कैपचा भरें|
• सेंड ओटीपी पर क्लिक करें|
• अपने रजिस्टर फोन नंबर पर आया ओटीपी भरें और आधार कार्ड को डाउनलोड कर लें|
आधार कार्ड डाउनलोड करें ईआईडी नंबर से (Download Aadhar Card with the help of EID Number)
• तीनों ऑप्शन में ईआइडी को चुनें|
• अपना 14 अंकों का ईआइडी नंबर भर दें| ये नंबर या तो आपको आधार स्लिप पर मिल जाएगा या फिर जिसने आपका आधार बनाया है वो आपको यह नंबर दे देगा|
• कैपचा भरें|
• सेंड ओटीपी पर क्लिक करें|
• ओटीपी भरें और आधार कार्ड डाउनलोड कर लें|
आधार कार्ड डाउनलोड करें वर्चुअल आईडी से (Download Aadhar by virtual ID)
• तीनों ऑप्शन में से विआईडी को चुनें|
• अपना 16 अंकों का विआईडी नंबर भर दें|
• कैपचा भरें|
• सेंड ओटीपी पर क्लिक करें|
• ओटीपी भरें और आधार कार्ड डाउनलोड करें|
नोट :- ओटीपी आपके रजिस्टर नंबर पर ही आएगा इसलिए आधार कार्ड बनवाते समय नंबर का ध्यान रखें|
आधार पीडीएफ का पासवर्ड क्या है ? (How to crack Aadhar Card PDF Password)
दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करने के बाद वह पीडीएफ फाइल में डाउनलोड होगा और इसे बिना पासवर्ड के खोला नहीं जा सकेगा| पासवर्ड आपके नाम और जन्म के साल को मिलाकर बनेगा|
ये रहे कुछ उदाहरण :
उदाहरण :- आपका नाम मनोज ठाकुर है, और जन्म वर्ष 1980 है|
पासवर्ड :- MANO1980
उदाहरण :- आपका नाम S.K.Vishwakarma है और जन्म वर्ष 1978 है|
पासवर्ड :- S.K.1978
उदाहरण :- आपका नाम राज आडवाणी है और जन्म वर्ष 2002 है|
पासवर्ड :- RAJ2002
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर (FAQ’s)
क्या मोबाइल नंबर के बिना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं?
जी नहीं ! रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का होना और वो भी चालू स्तिथि में आवश्यक है क्यूंकि डाउनलोड करने से पहले ओटीपी आता है जो सही से भरना आवश्यक है
क्या यह डाउनलोड किया हुआ आधार मान्य होगा?
जी हाँ! ये डाउनलोड किया हुआ आधार पूर्णतया मान्य होगा |इसका प्रिंट निकाल के अपने पास रख लें
मास्क्ड आधार क्या है? (What is Masked Aadhar Card)
दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करते समय आपने यह देखा होगा कि वहां पर “I want a Masked Aadhar Card” का ऑप्शन आ रहा होगा| मास्क आधार कार्ड में आधार नंबर छिपा हुआ होता है| इस तरह के आधार कार्ड में अंक **** **** 1234 इस तरह होते हैं| अगर आप आधार कार्ड का उपयोग सामान्य रूप में करना चाहते हैं तो इस तरह का आधार कार्ड डाउनलोड ना करें|
TOTP क्या है? (What is TOTP)
दोस्तों आधार कार्ड डाउनलोड करते समय आपके सामने TOTP का ऑप्शन भी आएगा| इस ऑप्शन का मतलब होता टाईम बेस वन टाईम पासवर्ड| यानी कि इस तरह का पासवर्ड कुछ ही मिनटों में एक्सपायर हो जाता है| यानी कि अगर आप चाहते हैं कि कोई आपके ओटीपी का गलत उपयोग ना करे तो टीओटीपी का उपयोग करें और अगर ऐसा नहीं है तो ओटीपी का उपयोग करें|
आशा है इस लेख के माध्यम से आप आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया समझ पाए होंगे ।
यह भी पढ़ें