Skip to content

पीएम स्वनिधि योजना | स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना PM Svanidhi Yojana Registration , ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Website

स्ट्रीट वेंडर,रेहड़ी, ठेले, छोटी दूकान, फेरीवालों के लिए दस हजार रुपये लोन योजना “PM Swanidhi” (Sannidhi Yojana)| Street Vendor Rs. 10000 Loan Scheme in Hindi

UPDATES :

  • प्रधानमंत्री जी ने स्वनिधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट जारी कर दी है| 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन स्वीकारे जाने शुरू हो गए हैं। Street Vendor PM Svanidhi 10K loan Yojana Registration से सम्बंधित तमाम जानकारी के लिए पूरा लेख पढ़ें
  • स्ट्रीट वेंडर लोन योजना को “प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM Svanidhi)” का नाम दिया गया है | स्वनिधि योजना के लिए सरकार ने 5000 करोड़ रूपए का बजट आवंटित किया है।

देश आज एक वैश्विक महामारी से जूझ रहा है, हमारे देश के नागरिकों पर तो कोरोना की वजह से दौहरा संकट आन पड़ा है। एक तरफ कोरोना से खुद को बचाना और दूसरी तरफ आर्थिक स्थिति ठीक न होने की वजह से भूखमरी का सामना करना। इस समय का सबसे बुरा प्रभाव गरीब और निर्धन लोगों पर पड़ा है। लेकिन सरकार की तरफ से अब इन लोगों के लिए बहुत सी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन्ही में से एक है पीएम स्वनिधि योजना (PM Swanidhi Yojana)।

Table of Contents

PM Sva Nidhi (Sannidhi) Yojana, Apply Online, Registration Form

बहुत ही ख़ुशी की बात है के सरकार इस योजना बड़े जोरों शोरों से कामयाब बनाने में लग गई है। इस स्कीम के लिए आधिकारिक वेबसाइट (PM Svanidhi Website) की भी घोषणा हो गई है। 2 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं। Online Registrationकैसे करना है और योजना का लाभ कैसे मिलेगा, इसकी तमाम जानकारी इस लेख में उपलब्ध है |

इस योजना के जरिए रेहड़ी-पटरी पर छोटी मोटी चीजे बेजने वाले लोगों तक मदद पंहुचाई जाएगी, जिससे वह फिर से अपना काम धंधा शुरू कर सकें। अगर आप भी पीएम स्वनिधि योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, या इस योजना से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ें।

नमस्कार दोस्तों ! आप लोगों को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि स्ट्रीट वेंडर्स के लिए एक खास योजना का ऐलान किया है| इस योजना के तहत करुणा आपदा के दौरान मुश्किल हालातों में गुजर रहे स्ट्रीट वेंडर्स को सरकार की तरफ से रुपए 10000 तक का लोन मिलेगा इसे स्पेशल क्रेडिट भी कहा जा रहा है |स्कीम का आधिकारिक नाम PM Swanidhi Yojana रखा गया है | इस स्कीम को कुछ लोग “PM Sannidhi Yojana”के नाम से भी जान रहे हैं|

सोमवार यानी 1 जून 2021 को हुई केबीनेट की मीटिंग के बाद ही PM Swanidhi Yojana शुरू करने का ऐलान किया गया था। इस योजना के जरिए देश के करीब 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को आर्थिक सहायता दी जाएगी। इस सहायता के जरिए वह अपना कारोबार फिर से जमा सकेंगे। बता दें कि कोरोना वायरस के दौरान किए गए लॉकडाउन में सब कुछ बंद कर दिया था और यह लॉकडाउन करीब 2 महीने के अधिक समय तक जारी था। जिसका असर छोटे काम काजी लोगों पर पड़ा था। इसलिए ही केंद्र सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ किया गया है ताकि लोग अपने काम को नए सिरे से शुरू कर सकें।

इस लेख में आपको इस योजना की संपूर्ण जानकारी दी जाएगी योजना में कौन-कौन व्यक्ति पात्र होंगे आवेदन कैसे किया जाएगा यह सब आपको विस्तार से बताएंगे |

जैसा कि आपको ज्ञात होगा हाल ही में आत्मनिर्भर भारत अभियान के अंतर्गत 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की गई है जिसमें सभी तबकों के लिए राहत का ऐलान किया गया है | इसी कड़ी में दूसरे चरण में स्ट्रीट वेंडर्स यानी रेहड़ी,ठेले वाले, फेरीवाले और सड़क किनारे छोटी दुकान चलाने वालों के लिए रुपए 10000 लोन की योजना की घोषणा की गई है |

PM Sva Nidhi Yojana Apply Online, Registration Form 2021

स्वनिधि योजना के तहत फिर से रेहड़ी पटरी वाले अपने काम कर सकें इसके लिए अब सरकार ने तैयारी पूरी कर ली है। अब इस योजना का दूसरे चरण पर काम करना हो गया है। जो भी लोग इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं उन्हे अब 1 जुलाई 2021 से लोन मिलना शुरू हो जाएगा।

योजना को पूरी तरह सफल बनाने और इसमें किसी तरह की कोई समस्या पैदा ना हो इसके लिए सरकार ने राज्यों की सहायता के लिए 34 सीनियर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। यह अधिकारी योजना पर चल रहे काम काज पर पैनी नजर बना कर रखेंगे। साथ ही किसी भी राज्य में अगर योजना से संबंधित समस्या उत्पन्न होती है, तो ये अधिकारी उससे भी निपटने का काम करेंगे।

PM Swanidhi Scheme पर 7 प्रतिशत सब्सिडी

कोरोना काल में चरमराई अर्थव्यवस्था को एक नई गति दी जा सके इसके लिए ही योजना का ऐलान किया गया था। योजना में आवेदन करन वाले लोगों को 10 हजार रूपए तक लोन के रूप में दिए जाएंगे, जिस रकम को वह आसान किश्तों में चुका सकते हैं। अगर ऐसी कोई व्यक्ति किश्त समय से पहले चुका देता है तो उस व्यक्ति को सरकार की तरफ से लोन पर 7 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी दी जाएगी।

PM Svanidhi Yojana | “स्वनिधि” स्ट्रीट वेंडर 10000 रुपए लोन/ऋण योजना

पीएम स्वनिधि योजना | स्ट्रीट वेंडर 10000 लोन योजना PM Svanidhi Yojana Registration , ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन फॉर्म, Website
Tweet by PM Modi Regarding Swanidhi Yojana

PM Svanidhi Yojana Details in Hindi | Eligibility, Rules, Registration Form, Official Website

स्ट्रीट वेंडर किन्हे कहते हैं, इस श्रेणी में कौन कौन लोग आते हैं?

वह व्यक्ति जो सड़क पर कुछ बेचता है | साधारणत : सामान स्टाल,रेहड़ी या फुटपाथ पर रखा जाता है।

लाभार्थियों की संख्या

इस योजना के अंतर्गत लगभग 50 लाख स्ट्रीट वेंडर लाभान्वित होंगे | इसके लिए सरकार ने 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है |

कौन होंगे लाभार्थी

जैसा कि आपको इस लेख में पहले बताया योजना के लाभार्थी स्ट्रीट वेंडर्स होंगे | इनमें ठेले रेडी चलाने वाले फेरीवाले और वाले छोटी मोटी दुकान चलाने वालों को शामिल किया गया है |

क्या सभी लाभार्थियों को 10000 रुपए का कर्ज मिलेगा

रुपए 10000 कर्ज की अधिकतम राशि है जब की न्यूनतम राशि 2000 रुपए है | यानी के लाभार्थियों को 2000 से लेकर 10000 रुपए तक का कर्ज दिया जाएगा

PM Swanidhi Yojana/PM Svanidhi Scheme Eligibility | जानें कौन होंगे लाभार्थी

केंद्र सरकार द्वारा पीएम स्वनिधि योजना को पीएम स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिभर निधि (PM Street Vendor Atmanirbhar Nidhi “Svanidhi” का नाम भी दिया गया है। इस योजना के जरिए जो भी लोग 24 मार्च 2021 से पहले  रेहड़ी-पटरी लगाने का काम करते थे वह इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का लाभ  फल सब्जी, लॉन्ड्री , सैलून , रेहड़ी वाले, पटरी पर दुकान लगाने वाले और पान की दुकान लगाने वाले लोगों को दिया जाएगा। इस योजना के जरिेए यह सभी लोग सरकार से कर्ज ले सकेंगे और अपना काम फिर से शुरू कर सकेंगे। इस योजना से 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स तक फायदा पंहुचाया जाएगा।

आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें के आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक्ड हो

Svanidhi 10000 Loan Yojana | Street Vendor Atmanirbhar Nidhi “Svanidhi Yojana”

योजना का अधिकारिक नामपीएम स्वनिधि योजना
लाभार्थियों की संख्या50 लाख
कौन होंगे लाभार्थीरेहड़ी वाले,ठेले वाले, फेरीवाले यह सड़क के किनारे छोटी मोटी दुकान लगाने वाले दुकानदार
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड
आवेदन प्रारम्भ2 जुलाई 2021 से
स्वनिधि योजना वेबसाइटpmsvanidhi.mohua.gov.in
योजना की घोषणा14 मई 2021

PM Svanidhi Loan Yojana | जानें कितना कर्ज मिल पायेगा

इस योजना के जरिए छोटे व्यापारियों को 10000 रूपए तक का कर्ज दिया जाएगा। इसके लिए उन्हे किसी भी तरह कि गारंटी देने की जरूरत नहीं होगी, वहा आसानी से कर्ज ले सकेंगे। साथ ही लिए गए कर्ज को चुकाने के लिए लगभग 1 साल का समय दिया जाएगा। इसके अलावा कर्ज पर वसूला जाने वाला साल भर का ब्याज भी बहुत ही कम होगा हालांकि यह ब्याजा कितना होगा इस बात का खुलासा नहीं हुआ है। इस लोन को जो भी लोग समय पर चुका देंगे, उन्हे 7 फिसदी का वार्षिक ब्याज सब्सिडी के रूप में उनके खातों में ट्रांसफर कर के किया जाएगा। सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम के तहत जुर्माने का कोई प्रावधान नहीं है।

पीएम स्वनिधि योजना | आधिकारिक वेबसाइट | Svanidhi Yojana Online Application Form @ Official Website

ताज़ा अपडेट के अनुसार २ जुलाई से आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण किया जा सकेगा। आप सभी इच्छुक और पात्र लोग ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |

PM Svanidhi Yojana, Apply Online Registration/Application Form 2021 Download | स्वनिधि योजना आवेदन फॉर्म डाउनलोड

आवेदन अब स्वीकारे जा रहे हैं |

  • आवेदक को आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा (Official Website)
  • आधिकारिक वेबसाइट से फॉर्म डाउनलोड करें

ऐसा दिखता है फॉर्म :

  • इस फॉर्म को अच्छे से पढ़ लें और जानें की क्या क्या जानकारी मांगी गई है। सारी मांगी गई जानकारी अपने पास तैयार कर के रख लीजिये |
  • अब आवेदन करने के लिए आपको अपने क्षेत्र के किसी बैंकिंग करेस्पोंडेंट (BC) या सूक्ष्म वित्त संस्था के एजेंट से संपर्क करना होगा। ऐसे व्यक्तियों की सूची शहरी स्थानीय निकाय (ULB) ऑफिस से मिल जाएगी या आप अपने गावं के सरपंच से भी यह जानकारी ले सकते हैं। ये सम्बंधित लोग मोबाइल एप या आधिकारिक पोर्टल पर जाके आपका ऑनलाइन पंजीकरण कर देंगे

स्ट्रीट वेंडर लोन स्वनिधि स्कीम हेल्पलाइन। टोल फ्री नंबर

योजना के लिए अभी तक कोई टोल फ्री नंबर जारी नहीं हुआ है लेकिन आप किसी प्रश्न/शिकायत के लिए यहाँ संपर्क कर सकते हैं :

निदेशक (एनयूएलएम)

ई-मेलः neeraj-kumars@gov.in

Telephone – 01123062850

स्वनिधि योजना से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें (PM Svanidhi Yojana 2021 Key Details)

  • योजना के जरिए कर्ज लेने के लिए आवेदक अपने क्षेत्र के किसी बैंकिंग करेस्पोंडेंट (BC) या सूक्ष्म वित्त संस्था के एजेंट के माध्यम से वेब पोर्टल या मोबाइल एप के जरिये होगा |
  • रिजस्ट्रेशन के समय आधार कार्ड, मोबाइल नंबर और कुछ जरूरी जानकारी पूछी जा सकती हैं।जो आपको मुहैया करनी होगी |
  • शुरूआती साल के लिए कर्ज केवल 10000 रूपए का ही दिया जाएगा। वंही अगर कोई व्यक्ति इस कर्ज को समय से पहले चुका देता है तो उसकी अधिक लोन पाने की पात्रता बढ़ जाएगी।
  • इसके अलावा जो भी स्ट्रीट वेंडर्स इस डिजिटल पेमेंट स्वीकार करेंगे उन्हे सरकार की तरफ से कैशबैक भी दिया जाएगा। पहले पचास लेन देन करने पर अतिरिक्त पचास रूपए, अगले पचास लेन देन करने पर अतिरिक्त पचीस रुपये और अगले सौ लेन देन करने पर अतिरिक्त पचीस रुपये मिलेंगे

जरूरी

राज्यवार स्ट्रीट वेंडर स्कीम नियम | State Wise Rules

राज्य/केंद्र शासित प्रदेशअधिसूचना
Andaman & Nicobar IslandsView Download
Andhra PradeshView Download
Arunachal PradeshView Download
BiharView Download
ChandigarhView Download
ChhattisgarhView Download
Dadra & Nagar HaveliView Download
Daman & DiuView Download
DelhiView Download
GoaView Download
GujaratView Download
HaryanaView Download
Himachal PradeshView Download
JharkhandView Download
KarnatakaView Download
KeralaView Download
Madhya PradeshView Download
MaharashtraView Download
ManipurView Download
MeghalayaView Download
MizoramView Download
NagalandView Download
OdishaView Download
PunjabView Download
RajasthanView Download
Tamil NaduView Download
TelanganaView Download
TripuraView Download
Uttar PradeshView Download
UttarakhandView Download
West BengalView Download

संबंधित प्रश्न उत्तर

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत कब की गई?

इस योजना की घोषणा 14 मई 2021 को की गई है | आधिकारिक शुरुआत 2 July से होगी |

इस योजना के क्रियान्वयन के लिए सरकार का कितना बजट है?

सभी लाभार्थियों को मदद मिल पाए इसके लिए सरकार में स्ट्रीट वेंडर क्रेडिट योजना के तहत 5000 करोड़ रुपए की व्यवस्था की है |

स्ट्रीट वेंडर स्कीम से लगभग कितने लोगों को लाभ मिलेगा?

माना जा रहा है कुल लाभार्थियों की संख्या 50 लाख के करीब है |

आवेदन प्रक्रिया क्या है?

आवेदन ऑनलाइन स्वीकार ही जाएंगे | इच्छुक लाभार्थियों को आधिकारिक पोर्टल पर या मोबाइल एप पर सम्बंधित व्यक्ति की मदद से पंजीकरण करना होगा।

योजना की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

pmsvanidhi[dot]mohua[dot]gov[dot]in

यह भी पढ़ें>>>> पीएम श्रमिक सेतु पोर्टल

 

Last Updated on March 4, 2024 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives