Skip to content

उत्तराखंड टूरिस्ट टोकन योजना | UK Tourism Tourist Token Scheme 2024-25

दुनिया मे शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो दुनिया मे स्तिथ खूबसूरत नजारों स्थानों को अपनी आंखों से नहीं देख ले , वहां के वातावरण का अनुभव स्वयं नही कर ले । दुनिया घूमने के लिए पैसों की आवश्यकता सबसे पहले होती है। कही भी घूमने जाने के लिए उस स्थान पर रहने, खाने की व्यवस्था के लिए भी पैसों की आवश्यकता होती है। उस स्थान पर घूमने के लिए गाड़ी की आवश्यकता होती है जो काफी महंगा पड़ता है। 

उत्तराखंड टूरिस्ट टोकन योजना | UK Tourist Discount Token Scheme

अब आपकी इन्ही सभी समस्याओं का समाधान लेकर आई है दुनिया की सबसे खूबसूरत जगह उत्तराखंड की सरकार । उत्तराखण्ड जिसका नाम लेते ही आंखों के सामने प्रकृति का एक शानदार नजारा घूम जाता है । एक ऐसा नजारा मानो साक्षात प्रकृति ही नीचे उतर आई हो । कल कल बहती नदिया , गगन चूमती पहाड़ी चोटिया , घने जंगल , धार्मिक स्थान , शांति का अनुभव कराने वाले दर्शनिय स्थान ऐसी जगह पर कौन नही घूमना चाहेगा और जब आपका खर्चा भी कम लगे तो सोने में सुगंध वाली कहावत चरितार्थ होती है । ऐसी एक योजना लेकर आई है उत्तराखंड सरकार ” उत्तराखड टूरिस्ट कूपन योजना ” ।

tourist token yojana uttarakhand

UK Uttarakhand tourism tourist token scheme

वर्तमान में पर्यटन सेक्टर में उत्तराखंड पर्यटन की दृष्टि से देश में 12 वीं रैकिंग पर है। 2024 तक सरकार ने पर्यटन के क्षेत्र में टॉप 5 और 2030 तक टॉप 3 में आने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए उत्तराखंड सरकार सुनियोजित ढंग से पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बना रही है । उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है। जिससे प्रदेश में नए पर्यटक स्थल में आधारभूत ढांचे विकसित हो सकें।

 उत्तराखंड टूरिस्ट कूपन योजना [Uttarakhand coupon scheme for tourist 2024]

उत्तराखंड सरकार प्रदेश में टूरिस्ट को बढ़ावा देने के लिए जल्द ही एक योजना उत्तराखंड टूरिस्ट कूपन योजना शुरू करने जा रही है । पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए प्रदेश सरकार टूरिस्ट टोकन योजना शुरू करने की तैयारी कर रही है। दरअसल, इस तरह की योजनाएं विदेशों में काफी प्रचलित हैं।

इस योजना में उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों को कूपन उपलब्ध करवाए जाएंगे । जिससे आने वाले पर्यटकों को दर्शनीय जगहों , होटलों , और यातायात में छूट का काफी फायदा मिलेगा । इस योजना से प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ाना ही लक्ष्य है । इस योजना को बढ़ावा देने के लिए उत्तराखंड सरकार देश विदेश में होने वाले अंतराष्ट्रीय उत्सवों में इसका प्रचार प्रसार भी कर रही है । इससे पर्यटकों को भी फायदा होगा और व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा है। इसका मकसद पर्यटकों में खरीददारी के प्रति रुचि जगाना भी एक लक्ष्य है। 

  क्या है, सरकार की इस योजना में  

 इस योजना मे प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को कूपन उपलब्ध करवाए जाएंगे। इन कूपनों से पर्यटकों को होटल , मॉल , रेस्टोरेंट में डिस्काउंट मिलेगा । दर्शनीय जगहों पर लगने वाले टिकट में भी विशेष छूट मिलेगी । जिससे आने वाले पर्यटकों की जेब पर दबाव नही पड़ेगा । इस योजना के तहत आने वाले पर्यटकों को एक निश्चित राशि का कूपन लेना होगा । इस कूपन की कीमत से अधिक की राशि की वस्तु या होटल की सुविधा उपहार स्वरूप दी जाएगी । इस कूपन में एक क्यूआर कोड बना होगा । क्यूआर कोड को स्कैन करके ही किसी मॉल अथवा दुकान से लिए गए समान की धनराशि अदा की जा सकेगी ।

Uttarakhand Tourism News Tourist Token Scheme to tourists in ...

इसके लिए पर्यटन विभाग एक प्रस्ताव तैयार कर रहा है। इसमें कुछ सीमाए तय कि जा रही है कि किस स्तर के पर्यटकों को यह कूपन आवंटित किए जाएंगे। इनकी न्यूनतम कीमत कितनी रखी जाएगी और इनमें पर्यटकों को प्रोत्साहन के लिए कितना पैसा दिया जाएगा।

 टूरिस्ट डिस्काउंट कूपन योजना उत्तराखंड कब से हो सकती है लागू 

 इस योजना को सरकार जल्द ही धरातल पर उतारने की तैयारी पूरी करने में लगी हुई है।  इस योजना से जुड़ी सभी प्रकार की प्रक्रियाओं को पूरा किया जा चुका है। पर्यटन विभाग इस योजना से जुड़े सभी पहलुओं का बारीकी से अध्ययन  कर रहा है ताकि इस योजना से ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को फायदा मिल सके। इस योजना को पहले बुधवार , 30 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में लाने की तैयारी थी। लेकिन पर्यटन विभाग द्वारा प्रस्ताव को अंतिम रूप न दिए जाने के कारण इसे कैबिनेट में नहीं लाया जा सका। माना जा रहा है कि आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को कैबिनेट के सम्मुख रखा जा सकता है।

उत्तराखंड Tourist डिस्काउंट कूपन स्कीम: Apply, Online Registration Form 2021

  • इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपको उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग की बेवसाइट पर रजिस्टर करना होगा। 
  •  जिससे आपको एक कूपन मिलेगा जिस पर एक क्यू आर कोड मिलेगा जिस पर सरकार से जुड़े माल , रेस्टोरेंट , होटलों में डिस्काउंट मिलेगा । 
  • इसके लिए सरकार द्वारा एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है कि कितने की छूट किस जगह पर , सामान पर मिल सकती है ।

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

उत्तराखंड पर्यटक कूपन योजना क्या है?

 इस योजना के तहत, सभी पर्यटकों को कूपन दिए जाते हैं, जिनकी मदद से उन्हें होटल के रेस्तरां और यातायात में शानदार छूट मिलेगी।

 इस कूपन की लागत कितनी होगी?

 सभी पर्यटकों को देखकर, इस कूपन की न्यूनतम कीमत रखी जाएगी।

इस कूपन का उपयोग कैसे करें?

सभी पर्यटक किसी भी दुकान पर सामान खरीदने के लिए इस कूपन का उपयोग कर सकते हैं।

 

Last Updated on February 21, 2024 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives