Skip to content

यूपी MSME लोन मेला: रोजगार संगम लोन मेला, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म

कोरोना काल में भारत की अर्थव्यवस्था की खराब हालत और जनता की अन्य देशों पर निर्भरता को सही दिशा देने के लिए केंद्र सरकार नेआत्मनिर्भर भारत की शुरूआत की थी। अब इस दिशा में सबसे पहले कदम उत्तर प्रदेश ने उठाया है। प्रदेश सरकार ने आत्मनिर्भर भारत के तहत दिए जाने वाले लोन पर काम करना भी शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने रोजगार संगम मेला योजना का आयोजन कर अब तक 2000 करोड़ रूपए से ज्यादा के लोन की रकम लाभार्थियों के खातें में ट्रांसफर कर दी है। आपको बता दें आत्मनिर्भर भारत में एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए आसान शर्तों पर लोन मुहैया कराने का काम किया जाना था, इसी के अंतर्गत यूपी सरकार ने UP MSME Rojgar Sangam Loan Mela आयोजित किया था। इसका लाभ अब तक 56 हजार से अधिक लोगों को मिल चुका है।

अगर आप भी अपना कारोबार लगाना चाहते हैं तो आप भी इस एसएसई लोन मेला के जरिए अपने कारोबार के लिए आर्थिक सहायता हासिल कर सकते हैं। इसके लिए प्रदेश सरकार ने एक वेब पोर्टल और मोबाइल एप लॉन्च की है। जिसके जरिए आप आसानी से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। अब अगर आप रोजगार संगम मेला में आवेदन करना चाहेत हैं या इससे जुड़ा किसी तरह की कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें।

क्या है MSME रोजगार संगम लोन मेंला

आपको बाते दें कि रोजगार संगम लोन मेला एक ऑनलाइन प्रक्रिया है, इसमें कई योजनाओ के माध्यम से लोन लिया जा सकता है अगर आप लोन लेना का तरीका खोज रहे हैं तो आप स्टार्टअप योजना , मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के जरिए भी लोन ले सकते हैं।

एमएसएमई एक ऐसा सेक्टर है जिसमें सूक्ष्म उद्योग, मध्यम उद्योग, लघु उद्योग करने वाले उद्दमी आते हैं।एमएसएमई लोन योजना के जरिए इन उद्दमियों को ज्यादा से ज्यादा फायदा पंहुचाया जाए ताकि भारत में मैन्यूफेक्चरिंग को बढ़ावा दिया जा सके और जनता दूसरे देशों पर निर्भर ना रहे।  आपको बता दे अब तक यूपी सरकार ने एमएसएमई सेक्टर के 54 हजार 754 उद्दमियों को 2002 करोड़ रूपए तक का लोन दिया है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर के सभी उद्दमियों को इस मिशना का हिस्सा बनाया जा सके इसके लिए  MSME SATHI APP भी लॉन्च की गई है।

MSME Rojgar Mela : UP Rojgar Sangam Mela के उद्देश्य

देश में कोरोना की वजह से बेहद खराब स्थ्ति उत्पन्न हो गई है। इसके चलते अब तक करोड़ो लोग बेरोजगार हो गए हैं, वंही ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके दो वक्त की रोटी का भी जरिया नहीं बचा है। कोरोना की वजह से बहुत से लोग अपने अपने राज्यों में वापिस लौट आए हैं। अब सरकार इन मजदूरो को यंही काम दिलाने का इंतजाम करना चाहती है। साथ ही राज्य में अधिक से अधिक रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए ही यूपी में एमएसएमई लोन योजना को शुरू किया गया है।

  • प्रवासी मजदूरों को अब राज्य में ही काम मिल सके और उन्हे अब पलायन ना करना पड़े
  • एमएसएमई सेक्टर के लोगों को लोन मुहैया कराया जाना ताकि वह अपने कारोबार की क्षमता को बढ़ा सकें और नए लोग अपना धंधा जमा सकें।
  • कोरोना में लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान की भरपआई जल्द से जल्द हो सके।
  • भारत को आत्मनिर्भर बनाने का
  • लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने का
  • अन्य देशो पर सेवाओ या प्रोडक्टस पर निर्भरता को खत्म करना।

रोजगार संगम लोन मेला मुख्य बातें

  • एमएसएमई साथी एप लॉन्च की गई है
  • 56 हजार 754 लोगों को अब तक 2002 करोड़ रूपए तक के लोन दिए जाएगे।
  • एमएसई सेक्टर से जुड़े व्यापारियों को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन लोन दिया जाएगा।

यूपी एमएसएमई लोन मेला योजना के पात्रता

  • एक स्थापित व्यवसाय जो लंब अवधि से चालू होना पाया जाए
  • कारोबार लंबी अवधि से चालू होना चाहिए
  • कारोबार ब्लैक लिस्टेड कंपनियों की सूची में नहीं आना चाहिए
  • इस लोन योजना का लाभ गैर सरकारी संगठन, ट्रस्ट और धर्मार्थ संस्थान को नहीं होगा।

लोन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है
  • पैन कार्ड
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी

UP MSME Rojgar Sangam Mela |  Apply, Online Registration आवेदन फॉर्म

  1. अब जो भी कारोबार के लिए लोन लेना चाहते हैं, उन्हे सबसे पहले इससे जुड़ी आधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक यह है
  2. लिंक पर क्लिक करन के बाद आपके सामने साइट का होम पेज खुल जाएगा। यंहा आपको लॉग इन के विक्लप पर जाना होगा और आवेदक लॉगिन पर क्लिक करें। यूपी MSME लोन मेला: रोजगार संगम लोन मेला
  3. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा यंहा आपको नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण के विक्लप पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपके सामने एक छोटा सा फॉर्म आएगा इस फॉर्म को भर कर सब्मिट कर दें।यूपी MSME लोन मेला: रोजगार संगम लोन मेला
  5. इस तरह आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और आपके फोन और ईमेल आईडी पर इसका अपडेट आ जाएगा।

MSME SATHI APP पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • अगर आप इसकी मोबाइल एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना चाहते हैं वह भी कर सकते हैं।
  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपने एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर पर जाना होगा।
  • यंहा आपको सर्च करना होगा MSME SATHI यूपी MSME लोन मेला: रोजगार संगम लोन मेला, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म
  • इसके बाद आपके सामने एप आ जाएगी इसे डाउनलोड करें और अपना रजिस्ट्रेशन कर लें।

Sambandhit Prshnotr

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h5″ question-0=”MSME सेक्टर क्या होता है ?” answer-0=”MSME एक ऐसा सेक्टर है जिसमें सूक्ष्म उद्योग, मध्यम उद्योग, लघु उद्योग आते हैं” image-0=”” headline-1=”h5″ question-1=”रोजगार संगम लोन से अब तक कितने लोगों को फायदा हुआ है ?” answer-1=”रोजगार संगम लोन के जरिए अब तक 54 हजार 754 उद्यमियों को 2000 करोड़ रूपए का लोन दिया जा चुका है” image-1=”” headline-2=”h5″ question-2=”उत्तर प्रदेश सरकार ने क्या MSME लोन के लिए एप भी लॉन्च की है ?” answer-2=”हां सरकार ने एक एप लॉन्च की है, जिसका नाम MSME SATHI है।” image-2=”” count=”3″ html=”true” css_class=””]

यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश राज्य की सभी योजनाएं

Last Updated on June 8, 2021 by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives