Skip to content

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

राजस्थान भामाशाह कार्ड योजना|Bhamashah Yojana Rajasthan|bhamashah Card status देखें , Download

दोस्तों वसुंधरा राजे जी द्वारा चलाई गई भामाशाह योजना को प्रदेश में अपार सफलता मिली है | इस लेख में आपको Bhamashah Yojana की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं | योजना का सबसे महत्वपूर्ण अंग Bhamashah Card है | आपको बताएंगे की भामाशाह कार्ड ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें , सर्च कैसे करें , ऑनलाइन कैसे देखें | साथ ही साथ जिन्होंने आवेदन किया है उन्हें Bhamashah Card Status देखने की जानकारी इसी लेख में मिलेगी |

राजस्थान भामाशाह योजना के प्रत्येक पहलू की जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़िए |


भामाशाह योजना | Rajasthan Bhamashah Card Yojana

भामाशाह योजना का मुख्य मकसद लाभार्थियों को मिलने वाले लाभ में पारदर्शिता लाना है | भामाशाह कार्ड के माध्यम से पचास से भी ज्यादा सरकारी योजनाओं का लाभ सीधा लाभार्थी के खाते में पहुँच रहा है|इसी कार्ड के माध्यम से आप अब पैसे भी निकलवा सकते हैं |

bhamashah scheme rajasthan भामाशाह कार्ड योजना के प्रमुख बिंदु :

  • महिलाओं को परिवार का मुखिया बनाकर उनके बैंक खाते खोले गए और किसी भी योजना से मिलने वाले लाभ की सीधे खाते में भेजा जा रहा है 
  • योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को Rupay कार्ड दिए गए |इस कार्ड के माध्यम से नजदीकी भामाशाह सेण्टर से पैसे निकलवाने की सुविधा उपलब्ध है |
  • SMS के माध्यम से खाते में हुए किसी भी लेन-देन की जानकारी लाभार्थी को मिलती रहती है
  • इस योजना का सबसे बड़ा लाभ है कि सरकारी योजनाओं से भ्रष्टाचार खत्म होगा |

राजस्थान की भामाशाह योजना का उद्देश्य

  • महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना ।
  • राज्य में पूरी तरह से वित्तीय समावेशन करना ।
  • राज्य के सभी निवासियों के लिए नकद और गैर – नकद लाभ उपलब्ध कराना ।
  • राज्य में बहुउद्देश्यीय पहचान पत्र उपलब्ध कराना । 

पात्रता

  • राज्य के हर परिवार इस योजना के लिए पात्र है ।
  • परिवार में एक महिला का भामाशाह कार्ड के माध्यम से बैंक में खाता होना चाहिए ।
  • बैंक खाते में राशि का अधिकार केवल महिला के पास ही होगा । 

योजना के लाभ

  • महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया जाएगा ।
  • सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेशन ।
  • लाभार्थी के बैंक खाते में नकद का सीधा हस्तांतरण ।
  • घर के पास बैंकिंग सेवाएं ।
  • पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी देरी के घर पर नकद और गैर- नकद लाभ ।
  • परिवार के सदस्यों की सही पहचान की स्थापना ।
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृति योजना,  NREGA भुगतान के रूप में योजनाओं का लाभ ।

आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज (जानकारी )

  1. मतदाता पहचान पत्र
  2. आधार कार्ड
  3. राशन पत्रिका
  4. पैन कार्ड
  5. पानी के बिल, बिजली बिल, टेलीफोन बिल
  6. आवेदक का पासपोर्ट आकार का फोटो
  7. बैंक खाता विवरण
  8. चालू मोबाइल नंबर

भामाशाह कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें | Apply Online for Bhamashah Card

योजना में भाग लेने वाले प्रत्येक लाभार्थी को भामाशाह कार्ड दिया जाएगा , इस कार्ड के माध्यम से आप तरह तरह की योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे । आईये अब जानते हैं की भामाशाह कार्ड का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • अब प्रथम लिंक यानी “Citizen Registration” पर क्लिक करें
  • अब नए पेज में मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • सारी जानकारी सही से भरने के बाद “Submit” पर क्लिक करें
  • अब आपको एक रजिस्ट्रेशन संख्या आवंटित की जायेगी, इस रजिस्ट्रेशन संख्या की मदद से आप भामाशाह नामांकन कर पाएंगे |

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • रजिस्ट्रेशन संख्या के नीचे नामांकन करने का लिंक दिया होगा , आपको उस पर क्लिक करना है
  • नए पेज में रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित करें और खोजें पर क्लिक करें

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • अब नामांकन विवरण पेज खुलेगा जिसमे सबसे पहले परिवार के मुखिया को अपनी जानकारी देनी होगी और उसके बाद सदस्य जोड़ने होंगे

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • मुखिया और परिवार की सही जानकारी भर देने के बाद नामांकन दर्ज कर दें । अब आपको भामाशाह रसीद संख्या मिलेगी जो आपको संभाल के रखनी चाहिए
  • अब अगला काम है जरुरी दस्तावेज अपलोड करना । अपनी भामाशाह रसीद संख्या डालकर आप अपने एनरोलमेंट एप्लीकेशन में जरुरी दस्तावेज जोड़ पाएंगे |

भामाशाह कार्ड स्टेटस | Check Bhamashah Card Status Online

अब हम जानेंगे के भामाशाह कार्ड की स्तिथी (स्टेटस) ऑनलाइन कैसे देखते हैं | ध्यान रहे स्टेटस देखने के लिए भामाशाह रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या का पता होना आवश्यक है :

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • रसीद संख्या या परिवार पहचान संख्या दोनों में से एक चुनें और संख्या भरें
  • अब खोजें लिंक पर क्लिक करके आप Bhamashah Card Status देख सकते है

भामाशाह कार्ड खोजें | How to Search/Download E-Bhamashah Card

आपको बता दें के भामाशाह कार्ड डाउनलोड या प्रिंट निकालने के लिए भामाशाह स्लिप और परिवार के किसी भी रजिस्टर्ड सदस्य का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है :

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • लॉगिन कर लेने के बाद E-Mitra लिंक पर क्लिक करें | यह आपको KIOSK/POS Apps सेक्शन में मिलेगा

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • डैशबोर्ड खुलने के बाद “Utility” पर क्लिक करें

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • नया पेज खुलने के बाद एडवांस सर्च सेक्शन में जाकर नीचे दी गई फोटो के हिसाब से चुनाव करें

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • अब नया पेज खुलने पर “Enrollment” पर क्लिक करें

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • अब e bhamashah card लिंक पर क्लिक करें
  • कार्ड डाउनलोड करने के लिए आपको मांगी गई जानकारी देनी होगी

राजस्थान Bhamashah Yojana | भामाशाह कार्ड देखे, Download, Search (खोजे) | Check Status Online

  • भामाशाह कार्ड डाउनलोड करने से पहले आधार रजिस्टर्ड नंबर द्वारा OTP वेरिफिकेशन होगा ।
    इसके बाद आप इ भामाशाह कार्ड पीडीऍफ़ फॉर्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे

आशा है अब आप भामाशाह योजना संबंधित तमाम जानकारी जैसे भामाशाह कार्ड स्टेटस , भामाशाह कार्ड कैसे डाउनलोड या सर्च करें आदि जान पाए होंगे । किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें

राजस्थान सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए यहाँ जाएँ

Last Updated on May 6, 2021 by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments are closed.

endarchives