Skip to content

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

Book Indane Gas Online (Explained in Hindi) | इंडेन गैस बुकिंग ऑनलाइन कैसे करते हैं (ऑनलाइन तरीका और बिना इंटरनेट से, दोनों तरीके)

गैस सिलेंडर बुकिंग के डिजिटल होने से अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग की सुविधा उपलब्ध हैं। यह सेवा SMS, IVRS, Online या फिर मोबाइल एप द्वारा ली जा सकती है । इंटरनेट की सुविधा नहीं होने एक नंबर डायल करके भी इंडेन गैस कंपनी का सिलिंडर बुक किया जा सकता है |इस लेख में हम उन सभी तरीकों की बात करेंगे जिसके माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग (Indane Gas Booking) करवाई जा सकती है |

पहले आपको गैस सिलेंडर के लिए गैस एजेंसी जाकर घंटो लंबी – लंबी लाइनों में लग कर गैस बुक करवाने का इंतज़ार करना पड़ता था पर अब यह काम डिजिटल तरीके से होने से ग्राहक को बहुत हद तक सरकार ने राहत प्रदान की है।

इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें | Online Indane Gas Booking

इंडेन की आधिकारिक वेबसाइट से गैस बुक करें :

दोस्तों इंडेन कंपनी का सिलिंडर ऑनलाइन बुक करने के लिए आपका आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण करना आवश्यक है | इसके लिए आपका कंस्यूमर नंबर व् अन्य जानकारी चाहिए होगी | ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने से पहले अपनी पास बुक साथ रखें

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • मांगी गई सारी जानकारी सही से भर के रजिस्टर कर लीजिये
  • आपके ईमेल पर आपको यूजरनाम और पासवर्ड की जानकारी मिलेगी | इस जानकारी के माध्यम से आप लॉगिन कर पाएंगे

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

रजिस्ट्रेशन पूरी होने पर यूजरनाम और पासवर्ड संभाल कर रखें

लॉगिन

  • अब आपको लॉगिन करना होगा, लॉगिन करने के लिए इस पेज पर जाएँ
  • और यूजरनाम पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लीजिये
  • लॉगिन कर लेने के बाद “डैशबोर्ड” खुलेगा

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • आपको “LPG” लिंक पर क्लिक करना है
  • नया पेज खुलने पर “Book Your Cylinder” पर क्लिक करें

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

अब अगले पेज पर “Online” ऑप्शन पर क्लिक करें

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • अब अगले पेज पर बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा
  • सारी जानकारी सही से भर के, “Book Now” पर क्लिक करें

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • बुकिंग होने पर बुकिंग नंबर नोट कर लें | आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS के माध्यम से भी आपको जानकारी मिल जायेगी|
  • SMS में ऑनलाइन पेमेंट का लिंक भी होगा जिसके माध्यम से आप पैसे ऑनलाइन भर सकते हैं

मोबाइल एप से इंडेन सिलिंडर कैसे बुक करें | Book Indane Gas Online On Mobile using App

आप अपने स्मार्टफोन पर एप डाउनलोड कर के कुछ ही मिनटों में सिलिंडर बुक कर सकते हैं | नीचे दी गई जानकारी ध्यान से पढ़िए :

गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “indane ” लिखें

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • पहले लिंक पर क्लिक करके एप डाउनलोड और इनस्टॉल कर लें
  • अब एप खोलें और अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर लें
  • आर्डर सिलिंडर लिंक पर क्लिक कर के सिलिंडर बुक कर लें

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

IVRS के माध्यम से इंडेन गैस बुकिंग | बिना इंटरनेट के इंडेन सिलिंडर करवाएं बुक 

बिना इंटरनेट की मदद से अगर आप इंडेन सिलिंडर बुक करना चाहते हैं तो IVRS सबसे अच्छा विकल्प है | इस प्रक्रिया में आपको कंपनी द्वारा बताया गया नंबर डायल करना होता है फिर आटोमेटिक अथवा कंप्यूटराइज्ड सिस्टम द्वारा बताये गए दिशा निर्देशों का पालन करके सिलिन्डर भरा जा सकता है  |

अभी बुकिंग के लिए नीचे दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें

  • रजिस्टर्ड मोबाइल से बुकिंग करने के लिए आपको IVRS (इंटरैक्टिव वॉइस रेपोंसे सिस्टम ) का नंबर डायल करना होगा जो की कंप्यूटेर द्वारा लिया जायेगा। जिसकी मदद से आप वहाँ के सिलेंडर विभाग से संपर्क कर पाएंगे। यह नंबर आपको गैस की कंपनी के द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा ताकि जब भी आप गैस की बुकिंग करना चाहेंगे आपको यह नंबर ज्ञात रहे। यदि आप इंडेन गैस कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर IVRS नंबर प्राप्त करना चाहते है तो कुछ बाते आपको ध्यान देने की ज़रुरत है जैसे –
  • नंबर जानने के लिए इस पेज पर जाएँ  

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • सबसे पहले अपने राज्य का चुनाव करें , फिर डिस्ट्रिक्ट और अंत में सूची में से अपने डिस्ट्रीब्यूटर के नाम पर क्लिक करें. इसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा  |

Note :अगर डिस्ट्रीब्यूटर का नाम पता नहीं है तो अपनी पासबुक चेक करें |

इंडेन गैस बुकिंग | इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking Explained in Hindi

  • अब स्क्रीन पर आपको IVRS नंबर दिखेगा इस नंबर को प्राप्त करने के बाद आप इसे अपने मोबाइल में संचित करके रख ले ताकि जब भी गैस बुकिंग करवानी हो आप इस नंबर को इस्तेमाल करके आप अपनी गैस की बुकिंग को आसानी से बुक करवा सके।
  • नंबर डायल होने के बाद आपको दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुनना होगा और अपनी भाषा को कहे मुताबिक सही सही प्रकिया अपनाते हुए चयन करना होगा।
  • निर्देशों द्वारा आपको गैस सिलेंडर के वितरक का एसटीडी कोड लगा कर लैंड लाइन नंबर अंकित करना होगा।
  • आपके पास मौजूद सिलेंडर के कागजात के ऊपर दी गयी ग्राहक संख्या को निर्देशपुर्वक सुनकर अंकित करें।
  • अंकित करने के बाद आपको तीन विकल्प दिए जाएंगे शिकायत करने का, गैस रिफिल करने का और आखिरी में सिलेंडर बूल करने का जिसमे से आपको सिलेंडर बुकिंग के विकल्प को चुनना होगा।
  • बुकिंग का विकल्प चुनने के बाद आपको कंप्यूटर फिर से आपके नंबर दोहराकर आपको चेक करने के लिए कहेगा फिर आपके पास बुकिंग का रिफरेन्स कोड आपके मोबाइल पर सूचित कर दिया जायेगा। यह सेवा आपको एसएमएस के ज़रिये प्राप्त होगी।
  • गैस बुक कराने के कुछ दिनों में गैस आपके घर पर पहुँच जायेगी और निर्धारित शुल्क देकर आप अपने गैस सिलेंडर को गैस वितरक से प्राप्त कर सकते है।

आशा है इस लेख के माध्यम से इंडेन कंपनी के उपभोक्ता सिलिंडर बुकिंग के विभिन्न तरीके जान पाए होंगे | किसी भी सुझाव या प्रश्न के लिए हमें नीचे लिखें|

यह भी पढ़ें

Last Updated on February 15, 2021 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives