Skip to content

ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)

आधूनिकता के इस दौर में आपको किसी भी चीज के लिए कंही जा कर लंबी लाइनें लगाने की जररूत नहीं है। किसी भी काम को करने के लिए आप अपने फोन, या कंप्यूटर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अब ऐसे में गैस सिलेंडर को ही ले लिजिए जिसे बुक कराने के लिए पहले लंबी लंबी लाइनो में लगना पड़ता था लेकिन अब नहीं, आज आप अपने फोन से, इंटरनेट से, आईवीआर से, या फिर ऐप से आसानी से कुछ ही सैकेंड में गैस सिलैंडर बुक कर सकते हैं।

अगर आपको गैस सिलैंडर बुक करना एक सिर दर्द जैसा दिखता है तो आप हमारे इस लेख के जरिए सीखें कि गैस सिलेंडर बुक किस किस तरह किया जाता है। आइए जानते हैं बुक/या रिफिल रिक्वेस्ट करने के तरीके।

Table of Contents

गैस सिलिंडर बुकिंग | Indane,HP,Bharat Gas रिफिल बुक कैसे करें सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके (2021)

आज के समय में गैस सिलेंडर हर घर की जरूरत है, ऐसे में यह जानना बहुत जरूरी है कि इन्हे बुक करने के कौन कौन से तरीके हैं। इसके अलावा आपको पता ही होगा कि देश में एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराने वाली केवल 3 ही कंपनियां मौजूद हैं, HP,INDANE GAS और BHARAT GAS,हम आपको इन तीनों कंपनियों द्वारा गैस सिलेंडर बुक करने के सारे तरीके बताएंगे, चाहे आप कॉल करके बुक करना चाहें, या ऑनलाइन, या मैसेज कै माध्यम से या फिर ऐप और आईवीआर के जरिए। बस बुकिंग करने की प्रक्रिया को जानने के लिए आपको हमारे इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा।

इंडेन गैस सिलेंडर कैसे बुक करें | Indane Gas Cylinder Booking

इंडेन गैस सिलेंडर बुक करने के निम्नलिखित तरीके हैं, हर तरीके से गैस बुक करने की पूरी प्रक्रिया को समझने के लिए नीचे लिेखे स्टेप्स को फॉलों करें।

  • गैस एजेंसी जा कर सिलेंडर बुक कराना
  • फोन करके बुक करना
  • वेब साइट के जरिए बुक करना
  • ऐप से गैस सिलेंडर बुक करना

आईवीआर पर कॉल करके बुक करें इंडेन गैस सिलिंडर

  • अगर आप इंडेन गैस कस्टमर हैं और आप कॉल के जरिए गैस बुक करना चाहते हैं तो सबसे पहले अपनी गैस कुपन बुक लेनी होगी
  • इसके बाद आपको उसमें आपके एरिए के Interactive voice response system(IVR) नंबर निकाल कर डायल करना होगा। नोट: यह नंबर आपके कुपन बुक के पहले पेज पर ही लिखा होगा।
  • अब आपका कॉल लगने पर आपको गैस बुकिंग से संबंधित नंबर चुनने के को कहा जाएगा। अब आपसे अपका कंज्यूमर नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा। नोट: आपकाकंज्यूमर नंबर आपकी गैस कुपन बुक या पुरानी किसी पर्ची पर भी मिल जाएगा।
  • नंबर दर्ज करने के बाद आपसे बुकिंग के लिए इनपूट मांगा जाएगा। बताए गए विक्लपों को ठिक प्रकार सुन कर सही विक्लप चुनना बेहद जरूरी है। आप कहे अनुसार विक्लपो को सही तरह चुनते हैं, तो बुकिंग स्वीकार होने के 24 घंटे के बाद आपके नंबर पर मैसेज आ जाएगा
  • इंडेन क्सटमर जो अपने राज्य तथा स्थान का आईवीआर नंबर जानना चाहते हैं इस लिंक पर क्लिक करें https://indane.co.in/book_cylinder_ivrs.php

SMS के माध्यम से करें Indane Gas Booking

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स में जा कर नया मैसेज भजने के विक्लप पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में यानी जंहा पर मैसेज टाइप करते हैं, वंहा आपको अपना डिस्ट्रीब्यूशन टेलीफोन नंबर डालना होगा, इसके बाद आपको अपना कंज्यूमर नंबर डालना होगा। ध्यान रहे इनके बीच स्पेस जरूर दें। अब यह मैसेज आपको अपनी गैस एजेंसी के आईवीआर नंबर फर भेजना होगा। (INDANE< STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number >)
  • मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर इंडेन की तरफ से बुकिंग नंबर के साथ मैसेज आ जाएगा।

इंडेन गैस सिलिंडर ऑनलाइन बुकिंग | Book Indane Gas From Official Site (indane.co.in)

  • सबसे पहले आपको इसकी आधिकारिक साइट पर  जाना होगा जिसका लिंक यह है https://indane.co.in/
  • साइटके होम पेज पर ही आपको बहुत से विक्लप दिखेंगे, अगर आपने इस साइट पर अपना अकाउंट नहीं बनाया है तो आपको वह बनाना होगा, उसके लिए आपको रजिस्टर पर क्लिक करना होगा
  • क्ल्कि करने के तुरंत बाद ही आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और उस पर एक फॉर्म होगा, जैसे की आपको नीचे दिया गया है। फॉर्म को भरने के बाद खुद को रजिस्टर करें, रजिस्टर्ड होने के बाद आपको अपनी एलपीजी आईडी डालनी होगी। इसके बाद आप बुकिंग के लिए तैयार हैंऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • नोट बिना रिजस्टर्ड किए गैस सिलेंडर बुक नहीं किया जा सकता है।
  • अब आपके सामने LPG सिलेंडरका एक छोटा सा चित्र दिखेगा आपको इस पर क्लिक करना है।ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • क्लिक करते ही आपके सामने ऑनलाइन बुकिंग के विक्लप दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक करन होगा
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा।इस पर आपके सामने फॉर्म खुलेगा इस फॉर्म को भर कर सब्मिट करना होगा और आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • बुक हुए सिलेंडर की जानकारी आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज के जरिए पंहुच जाएगा।

मोबाइल एप से इंडेन कंपनी का गैस सिलिंडर रिफिल बुक करें

  • आप एपके जरिए भी अपना गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने फोन में ऐप डाउनलोड करनी होगी। ऐप एंड्रायड एंव आईफोन दोनो पर मौजूद है
  • गुगल प्ले स्टोर एंड्रायड यूजर DOWNLOAD HERE
  • एप्पलयूजर इस लिंक के जरिेए डाउनलोड करें DOWNLOAD HERE
  • ऐप डाउनलोड करके आपको इस पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • रिजस्ट्रेशन कराने के बाद आपको रिफिल सिलेंडर के लिंक पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपने कन्जयूमर नंबर एंव जानकारी दर्ज कर दे, इस तरह आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा।

HP गैस सिलेंडर कैसे बुक करें | HP Gas Cylinder Refill Booking

एचपी गैस सिलेंडर बुक करने के निम्न तरीके नीचे दिए गए हैं, बुकिंग की प्रक्रिया को समझने के लिए पढ़ें।

  • एजेंसी जा कर बुक करना
  • कॉल के जरिए बुक करना
  • मैसेज के जरिए बुक करना
  • ऑनलाइन साइट पर जा कर बुक करना
  • ऐप की मदद से बुक करना

आईवीआर पर कॉल करके करें HP सिलिंडर Refill Order

  • कॉल के जरिए अगर आप सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको अपनी गैस कुपन बुक से IVRनंबर निकाल कर, अपने रजिस्टर्ड नंबर से उस आईवीआर नंबर पर कॉल  करना होगा।
  • कॉल लगते ही ऑटो रिस्पोंडर के जरिए आपको भाषा का चुनाव करना होगा।
  • इसके बाद आपको कॉल करके आपको अपना कंज्यूमर नंबर दर्ज करना होगा
  • अब आपको अन्य विक्लप दिए जाएंगें जिसमें से आपको रिफील के विक्लप का चुनाव करना है
  • विक्लप चुनते ही आपको आपका बुकिंग नंबर बता दिया जाएगा और यही बुकिंग नंबर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आ जाएगा।
  • अगर रजिस्टर्ड नंबर से कॉल नहीं किया गया है तो, आपको आईवीआर नंबर पर कॉल कर के भाषा का चुनाव करना होगा
  • फिर अपनी गैस एजेंसी का टेलीफोन नंबर बिना एसटीडी कोड के डालना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना कंज्यूमर नंबर देना होगा फिर आपको बुकिंग का विक्लप मिल जाएगा।

HP IVR NUMBER LISTऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)

SMS के माध्यम से आसानी से करा सकते हैं HP Cylinder Booking

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में मैसेज बॉक्स में जा कर नया मैसेज भजने के विक्लप पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में यानी,जंहा पर मैसेज टाइप करते हैं, वंहा आपको अपना डिस्ट्रीब्यूशन टेलीफोन नंबर डालना होगा। इन सभी के बीच स्पेस जरूर दे। इसके बाद आपको अपना कंज्यूमर नंबर डालना होगा, अब यह मैसेज आपको अपनी गैस एजेंसी के आईवीआर नंबर फर भेजना होगा। (HP < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number >IVR NUMBER)
  • मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ही आपके रजिस्टर्ड नंबर पर इंडेन की तरफ से बुकिंग नंबर के साथ मैसेज आ जाएगा।

आधिकारिक साइट पर करें HP गैस सिलिंडर ऑनलाइन बुक | HP Gas Booking from Official site myhpgas.in

  • सबसे पहले आपको HP कीआधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक यह है https://myhpgas.in/myHPGas/Index.aspx
  • होम पेज पर जाते ही आपको गैस सिलेंडर बुक करने का विक्लप मिल जाएगा। सहायता के लिए नीचे चित्र में भी देख सकते हैं।ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, इस पर आपको बुकिंग के अन्य विक्लप भई दिखाई देंगे। अब आपको उस विक्लप पर क्लिक करना है जिसके जरिए आप बिना लॉग इन करे भी सिलेंडर बुक कर पाए। सहायता के लिए नची चित्र को देखें।ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जंहा आपसे आपके डिस्ट्रीब्यूटर का नाम और अपना कंज्यूमर नंबर भरने को कहा जाएगा।ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • इस जानकारी के बाद आपको कैपचा दर्ज करना होगा और आगे बढ़ना होगा।
  • इसके बाद आपके सामने गैस बुक करने का विक्लप मिल जाएगा जिसे आप चुनकर सिलेंडर बुक कर सकते हैं।
  • सिलेंडर बुक होने पर आपके पास आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

ऐप के जरिए भी आप एचपी सिलेंडर बुक कर सकते हैं

  • अगर आप अपने स्मार्ट फोन से ऐप की मदद से सिलेंडर बुक करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए प्ले-स्टोर या ऐप स्टोर से इसकी ऐप को डाउनलोड करना होगा।
  • एंड्रायड यूजर इस लिंक का इस्तेमाल करें DOWNLOAD HERE
  • एप्पल यूजर इस लिंक से ऐप डाउनलोड करें DOWNLOAD HERE
  • ऐपडाउनलोड करने के बाद आपको इसमें अपने डिस्ट्रीब्यूटर, कंज्यूमर नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा इससे आपका रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  • रिजस्ट्रेश के बाद आप गैस सिलेंडर बुकिंग के विक्लप के जरिए सिलेंडर बुक कर पाएंगे।
  • बुक होने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज आ जाएगा।

Bharatgas सिलेंडर बुकिंग | Book (Refill) Bharat Gas Cylinder

भारत गैस सिलेंडर के जरिए सिलेंडर बुक करने के सभी तरीके नीचे बताए गए हैं जिन्हे फॉलो करके आप सिलेंड बुक कर सकते हैं।

  • एजेंसी जा कर बुक करना
  • कॉल के जरिए बुक करना
  • मैसेज के जरिए बुक करना
  • ऑनलाइन साइट पर जा कर बुक करना
  • ऐप की मदद से बुक करना

BHARAT GAS सिलेंडर कॉल करके (IVR से) करें बुक

  • सबसे पहले आपको आपकी गैस कुपन बुक में से IVRनंबर निकाल कर उस पर कॉल करना होगा।
  • इसके बाद आपको कॉल पर अपनी भाषा का चुनाव करना होगा, इसके बाद आपको अपने कंज्यूमर नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा।
  • कंज्यूमर नंबर दर्ज करने के बाद आपको सिलेंडर संबंधित कई विक्लप बताए जाएंगे। आपको इसमें रिफील सिलेंडर कराने का विक्लप चुनना होगा।
  • चुनने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज के जरिए आपको सूचित कर दिया जाएगा कि आपका सिलेंडर बुक हो गया है।
  • भारत गैस सिलेंडर बुक करने के दो ही आईवीआर नंबर पूरे देश में चलते हैं। 7715012345 or 7718012345

BHARAT GAS सिलेंडर बुकिंग करें मैसेज (SMS) से

  • इस सिलेंडर को बुक करने के लिए आपको अपने रिजस्टर्ड नंबर का इस्तेमाल करना होगा
  • इसके बाद आपको अपने फोन के मैसेज बॉक्स में यानी,जंहा पर मैसेज टाइप करते हैं, वंहा आपको अपना डिस्ट्रीब्यूशन टेलीफोन नंबर डालना होगा, इसके बाद आपको अपना कंज्यूमर नंबर डालना होगा, इन सभी के बीच स्पेस जरूर दें। अब यह मैसेज आपको अपनी गैस एजेंसी के आईवीआर नंबर फर भेजना होगा। (BHARAT < STD Code + Distributor’s Tel. Number > < Consumer Number >IVR NUMBER)
  • मैसेज करने के बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर बुकिंग मैसेज आ जाएगा।

ऑनलाइन आधिकारिक साइट से करें भारत गैस सिलिंडर बुकिंग | Book Bharat Gas Cylinder Online @ ebharatgas.com

  • सबसे पहले आपको BHARAT GASकीआधिकारिक साइट पर जाना होगा। जिसका लिंक है यह https://my.ebharatgas.com/bharatgas/Home/Index
  • साइट पर जा कर आपको गैस सिलेंडर बुक करने के विक्लप को चुनना होगा।ऑनलाइन गैस सिलिंडर बुक कैसे करें | Indane,HP,Bharat Online Gas Cylinder Refill Booking ( वेबसाइट, मोबाइल एप, SMS, IVR)
  • क्लिक के बाद आपके सामने एक नया पेज आएगा जिसमें आपको ऑनलाइन विक्लप को चुनना होगा।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपसे आपकी आईडी लॉगइन करने के लिए कहा जाएगा। अगर आपकी आईडी न हो तो आप अपना अकाउंट रजिस्टर्ड कर लें। जिसका विक्लप आपको साइट पर मिल जाएगा।
  • लॉग इन करने के बाद आपको गैस सिलेंडर बुक करने का विक्लप दिया होगा जिसमें आपको कंज्यूमर नंबर और डिसट्रीब्यूशन का नाम चुनना होगा।
  • यह करते ही आप सिलेंडर बुक कर पाएगे। बुकिंग नंबर आपके रजिस्टर्ड नंबर पर मैसेज के माध्यम से आ जाएगा।

Bharat Gas की मोबाइल एप्लीकेशन से करें सिलिंडर बुक

  • आप अपनी रसोई के लिए भारत कंपनी का गैस सिलेंडर बुक करने के लिए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐप एप्पल और एंड्रायड दोनो पर काम करती है।
  • एंड्रायड यूजर इस लिंक से करें ऐप डाउनलोड DOWNLOAD HERE 
  • एप्पल यूजर इस लिंक से करें डाउनलोड DOWNLOAD HERE
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आप खुद को बिना रजिस्टर्ड करे भी सिलेंडर बुक कर सकते हैं। बस आपको इसके लिए अपने डिस्ट्रीब्यूटर और कंज्यूमर नंबर की जरूरत होगी।
  • ऐप डाउनलोड करने के बाद आप रिफील सिलेंडर के विक्लप पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना कंज्यूमर नंबर और डीस्ट्री्ब्यूटर का नाम दर्ज करें
  • यह करते ही आपके पास सिलेंडर बुक करने का विक्लप आ जाएगा। उस पर क्लिक करें।
  • अब आपके रजिस्टर्ड नंबर पर बुकिंग नंबर का मैसेज आ जाएगा।

ऑनलाइन सिलिंडर रिफिल से सम्बंधित प्रश्नोत्तर

क्या गैस सिलिंडर की रिफिल रिक्वेस्ट ऑनलाइन कर सकते हैं ?

सिलिंडर बुकिंग आप घर बैठे ही कई तरीकों से कर सकते हैं, जैसे वेबसाइट से, एप से, एसएमएस द्वारा,आईवीआर के माध्यम से |

मेरे पास स्मार्टफोन नहीं है तो मैं घर बैठे गैस बुकिंग की request कैसे दूँ?

गैस बुकिंग के लिए स्मार्टफोन के आवश्यकता नहीं है, जैसे आपको बताया आप कॉल के माध्यम से और एसएमएस के माध्यम से भी बुकिंग कर सकते हैं |

आधिकारिक मोबाइल ऍप्लिकेशन्स के अलावा क्या किसी और मोबाइल एप के माध्यम से भी बुकिंग हो सकती है?

जी बिलकुल | Paytm, Mobikwik जैसे मोबाइल वॉलेट यह ऑनलाइन सुविधा दे रही हैं |

यह भी पढ़ें :

Last Updated on April 24, 2021 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives