Skip to content

CSC VLE कैसे बनें ! कैसे खोलें CSC सेंटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021

कॉमन सर्विस सेंटर कैसे खोलें  | CSC VLE कैसे बनें, ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन

दोस्तों आप सभी ने कभी ना पेन कार्ड, आधार कार्ड या फिर आयुष्मान भारत योजना के लिए अप्लाई करने के लिए CSC तो विजिट किया ही होगा| क्या आप जानते हैं कि ये CSC क्या होता है? इनकी कमाई किस तरह से होती है और कितने रुपये कमाते हैं? और सबसे महत्वपूर्ण CSC कैसे खोला जा सकता है? अगर आप इन सभी सवालों का जवाब जानना चाहते हैं तो आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें

CSC VLE कैसे बनें | CSC सेंटर कैसे खोलें ऑनलाइन आवेदन रजिस्ट्रेशन 

CSC क्या है? 

CSC का मतलब है दोस्तों, कॉमन सर्विस सेंटर (Common Service Centre) यानी कि सामान्य सेवा केंद्र| सीएससी को सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त होती है और यहां पर आधार कार्ड, पेन कार्ड और भी कई तरह के डॉक्युमेंट बनाए जाते हैं और साथ ही साथ अन्य कई तरह से सरकारी काम किये जाते हैं |

CSC VLE का क्या मतलब है 

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें की कॉमन सर्विस सेंटर किसी भी रजिस्टर्ड vle (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) द्वारा चलाया जाता है | अगर आपकी csc एप्लीकेशन स्वीकार ली जाती है तो आपको एक vle माना जायेगा  |अपना कॉमन सर्विस सेंटर चला कर vle अच्छी कमाई कर सकता है |

इससे पहले की आप कॉमन सर्विस सेंटर खोल पाएं कुछ ऐसी शर्तें है जो पूरी होनी चाहियें | सबसे पहले आपको बताते हैं क्या क्या डिजिटल सामान (गैजेट) होगा आवश्यक है :

CSC बनने के लिए अनिवार्य गैजेट (डिजिटल सामान )

CSC खोलने के लिए आपके पास कुछ Gadget हैं जो अनिवार्य रूप से होने चाहिए, वे हैं :-

  • 2 या 2 से अधिक कंप्यूटर| उनकी हार्ड डिस्क 500 जीबी या उससे ज्यादा हो और उनकी रैम 1 जीबी या उससे ज्यादा हो|
  • लाइसेंस युक्त ऑपरेटिंग सिस्टम होना जरूरी है|
  • बैट्री बैक अप 4 घंटे या उससे अधिक का होना चाहिए|
  • एक प्रिंटर होना अनिवार्य है|
  • एक स्कैनर होना अनिवार्य है|
  • वेब कैमरा और डिजिटल कैमरा भी अनिवार्य है|
  • अच्छी इंटरनेट स्पीड भी होनी चाहिए और अंततः डाटा स्टोर करने के लिए एक या एक से अधिक पेनड्राइव भी होने चाहिए|

कौन कर सकता है CSC के लिए अप्लाई? | CSC Eligibility Criteria

वे सभी जो निम्न मानकों में खरे उतरते हैं :-

  • 18 या उससे अधिक उम्र|
  • मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 या उससे अधिक कक्षा तक पढ़ाई|
  • CSC सेंटर खोलने के लिए पर्याप्त जगह होनी चाहिए|
  • आधार कार्ड और पेन कार्ड होना चाहिए|
  • बैंक में अकाउंट अनिवार्य है| बैंक पासबुक और बैंक चेक बुक की आवश्यकता रहेगी

CSC के लिए कैसे अप्लाई करें |  कॉमन सर्विस सेंटर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म | रजिस्ट्रेशन 

अब हम जानेंगे के कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की एप्लीकेशन ऑनलाइन कैसे जमा करें या पंजीकरण कैसे करें

CSC के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें|

  • सबसे पहले CSC की वेबसाइट Register.csc.gov.in पर जाएं| ये CSC की ऑफिशियल वेबसाइट है| 
  • उसके बाद वहां पर होम पेज पर नजर आ रहे “अप्लाई” पर क्लिक कर दें| 
  • अप्लाई पर क्लिक करने के बाद जो बार आएगा, उसमें से न्यू रजिस्ट्रेशन चुनें|
CSC VLE कैसे बनें ! कैसे खोलें CSC सेंटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021
  • अगले पेज पर अपना फोन नंबर और कैपचा भर दें| 
CSC VLE कैसे बनें ! कैसे खोलें CSC सेंटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021
  • फोन नंबर डालने के बाद, ओटिपी रिसीव होगा, जिसे ओटिपी वाले सेक्शन में भर दें और वहीं पर ईमेल आईडी भी भर दें| 
  • ईमेल आईडी डालने के बाद ईमेल आईडी पर आए ओटिपी को फ़िल करें| 
CSC VLE कैसे बनें ! कैसे खोलें CSC सेंटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021
  • ओटिपी डालने के बाद जो पेज खुलेगा उस पर रजिस्ट्रेशन की सारी जानकारी भर दें| 
  • इस फ़ॉर्म में आपसे VID नंबर मांगा जाएगा जो कि आपको Email ID पर मिल जाएगा|
  • ये सारी जानकारी भरने के बाद जो अगला पेज खुलेगा उसमें आपको अपने सेंटर की जानकारी भरनी होगी और यह बताना और दिखाना होगा कि आप कहां अपने सेंटर को खोल रहे हैं और तस्वीरों के माध्यम से सुनिश्चित करना होगा| 
CSC VLE कैसे बनें ! कैसे खोलें CSC सेंटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021
  • ये सब सबमिट करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा जिसे आप संभाल कर रखें, उसी से स्टेटस देखा जा सकता है|
  • सारी डिटेल्स अप्रूव होने के बाद आपको ईमेल पर आपकी आईडी, पासवर्ड और डीगी लॉकर की जानकारी दे दी जाएगी| 
CSC VLE कैसे बनें ! कैसे खोलें CSC सेंटर, ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021

कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

CSC क्या होता है ?

कॉमन सर्विस सेण्टर को CSC कहा जाता है | ये किसी पात्र व्यक्ति, जिसे विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर (VLE) कहा जाता है उसके द्वारा चलाया जाता है |

कॉमन सर्विस सेण्टर में क्या क्या सुविधाएं दी जाती हैं?

बीमा सेवाएं,पासपोर्ट,एलआईसी, एसबीआई, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एवीवीए डीएचएफएल और अन्य बीमा कंपनियों की प्रीमियम संग्रह सेवाएं,ई-नागरीक और ई-जिला सेवाएं {जन्म / मृत्यु प्रमाण पत्र आदि,पेंशन सेवाएं,एनआईओएस, बैंकिंग, बीमा और पेंशन जैसी वित्तीय सेवाएं इत्यादि दी जाती हैं |

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए आवेदन कैसे करें?

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलने के लिए प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गई है | जिस भी पात्र और इच्छुक व्यक्ति के पास जरुरी डिजिटल उत्पाद उपलब्ध हूँ और वो पात्रता की सारी शर्तें पूरी करता हो, वो इसे खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकता है |

कॉमन सर्विस सेण्टर खोलकर कितनी कमाई की जा सकती है ?

कॉमन सर्विस सेण्टर से होने वाली कमाई का सटीक अनुमान लगाना मुश्किल है | ये काफी पहलुओं पर निर्भर करती है | फिर भी अगर एक अनुमान लगाएं तो आप आसानी सी केवल कुछ समय देकर पंद्रह से बीस हजार रूपया कमा सकते है | इससे कहीं ज्यादा आमदनी भी अधिक समय और रिसोर्स लगा कर की जा सकती है

कॉमन सर्विस सेण्टर ऑनलाइन आवेदन से सम्बंधित किसी भी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें

Last Updated on May 6, 2021 by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments are closed.

endarchives