Skip to content

कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना ?|How to Learn English in Hindi

सीखें  अंग्रेजी  बोलना|Learn English in Hindi|How to Speak English|कैसे सीखे इंग्लिश बोलना

दोस्तों हम सब जानते हैं आजकल के समय में हर जगह इंग्लिश बोलना बहुत काम आती है और हम भारतीयों में सबसे ज्यादा कमी यही है कि हम इंग्लिश ढंग से नहीं बोल पाते हैं इंग्लिश अगर आती भी है तो वह भी हमें ढंग से नहीं आती जिसकी वजह से हमें हर क्षेत्र में बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ता है ज्यादातर स्कूल कॉलेज ऑफिस यदि आजकल के समय में किसी की इंग्लिश सही नहीं है तो वह एक अच्छी जॉब भी नहीं ले पाता है इसीलिए सब चाहते हैं कि हम इंग्लिश सीखें दोस्तों हम इस आर्टिकल में हम चाहेंगे कि आपको बताएं कि हम आसानी पूर्वक इंग्लिश किस प्रकार सीख सकते हैं?

How to  Speak English in Hindi|इगलिश बोलना सीखना है

प्यारे दोस्तों यदि आप सोचोगे की एकदम से आपको इंग्लिश आ जाएगी तो ऐसा नहीं होता है इंग्लिश सीखनी है तो वह धीरे-धीरे ही आएगी परंतु इसके लिए सीखने वाला इंग्लिश सीखने के लिए इच्छुक होना चाहिए हम आपको इस आर्टिकल में इंग्लिश सीखने के कुछ टिप्स देंगे जिससे आप जल्दी से इंग्लिश सीख पाएंगे और अपनी कैरियर में आगे बढ़ पाएंगे कृपया इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

गलत धारणाएं इंग्लिश सीखने के लिए

इंग्लिश ग्रामर आना चाहिए- बहुत से लोग बोलते हैं कि इंग्लिश सीखने के लिए सबसे पहले इंग्लिश ग्रामर का आना बहुत ही जरुरी है परंतु यह बहुत ही बड़ी गलत बात है क्या जब हम हिंदी बोलना सीखते हैं तो क्या आप को संज्ञा सर्वनाम आदि के बारे में पता होता है नहीं ना तो उसी प्रकार इंग्लिश सीखने के लिए भी ग्रामर की नॉलेज जरूरी नहीं होती है आप ग्रामर के बिना भी अच्छी इंग्लिश बोल सकते हैं|

इंग्लिश मीडियम स्कूल वाले ही इंग्लिश बोल सकते हैं- दोस्तों ऐसा कुछ नहीं है कि जो इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ते हैं केवल वही इंग्लिश नहीं बोल सकते हैं इंग्लिश मीडियम स्कूल में नहीं पढ़े हैं वह भी इंग्लिश सीख सकते हैं|

चार पांच दिनों में इंग्लिश बोलना सीखना –प्यारे दोस्तों जो लोग ऐसा बोलते हैं कि हम दो-तीन दिन में इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं ऐसा भी बहुत ही गलत है इतनी जल्दी इंग्लिश नहीं आती है इसके लिए पेशंट रखना पड़ेगा और धीरे-धीरे हर स्टेप को पार करना पड़ेगा इंग्लिश सीखना बोलने के लिए व्यक्ति में खुद की उत्सुकता होनी चाहिए तब वह आसानी से इंग्लिश सीख सकता है|

English spoke in hindi|कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना 

दोस्तों अब मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगी कि आप किस प्रकार आसानी से इंग्लिश सीख सकते हैं कृपया इन स्टेप्स को आप फॉलो करें और सीखें फटाफट इंग्लिश बोलना |

इंग्लिश किताबों की रीडिंग –जो भी इंग्लिश सीखना चाहते हैं ज्यादा से ज्यादा इंग्लिश किताबें पढ़ना शुरू करें और हिंदी की किताबों को छोड़ दें कुछ समय तक हो सकता है आप गलत पढ़ेंगे तब तो धीरे-धीरे आपको सही से पढ़ना आ जाएगा और आपका इंग्लिश पर पकड़ बनेगा क्योंकि इंग्लिश पढ़ने के साथ-साथ बोलना भी आना चाहिए और रीड करना भी आना चाहिए यदि आप इस को  रीड भी गलत करते हैं तब भी आपकी इंग्लिश गलत मानी जाएगी इसलिए आपको रीडिंग भी अच्छे से आनी चाहिए|

शीशे के सामने खड़े होकर इंग्लिश बोलना-दोस्तों आप लोगों ने सुना होगा शीशे के सामने बोलने से इंग्लिश बोलना आसान हो जाती है दोस्तों ऐसे ही होता है क्योंकि हम अपनी ही बोली गई इंग्लिश खुद सुनते हैं हो सकता है आप एक बार इंग्लिश बोलेंगे यह तो गलत बोलेंगे या दो बार इंग्लिश बोलेंगे तब गलत बोलेंगे फिर तो धीरे-धीरे ऐसा बोलकर आपकी इंग्लिश बहुत ही ज़्यादा इंप्रूव हो जाएगी और आप आसानी से इंग्लिश बोल पाएंगे यदि आप इंग्लिश गलत भी बोलते हैं तब भी आप  ऐसा नहीं सोचोगे कि हम गलत इंग्लिश बोल रहे हैं सेल्फ कॉन्फिडेंस कम हो जाता है आपको अपना सेल्फ कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए धीरे-धीरे अपनी इंग्लिश को इंप्रूव करना होगा तभी आप बाहर सोसाइटी में जा कर इंग्लिश में बात कर सकेंगे|

ग्रुप डिस्कशन- दोस्तों ग्रुप डिस्कशन एक बहुत ही अच्छा माध्यम है इंग्लिश सीखने का इसके द्वारा हम दो-चार अपने दोस्तों को इकट्ठा करके किसी भी एक प्रॉपर को पकड़कर उस पर ग्रुप डिस्कशन कर सकते हैं मतलब कि आप इस टॉपिक के ऊपर अपना इंग्लिश में विचार-विमर्श कर सकते हैं विचार-विमर्श ध्यान रहे केवल इंग्लिश में ही करना है हो सकता है और थोड़ी इंग्लिश गलत बोला परंतु धीरे धीरे आपको इंग्लिश सही से बोलना बच जाएंगे ऐसा नहीं है कि आप वह सिर्फ 1 दिन ही करें आपने यह तब तक करते रहना है जब तक आपकी इंग्लिश बिल्कुल इंप्रूव ना हो जाए|

इंटरनेट Google का यूज –आजकल के जमाने में बूढ़े बच्चे बड़े सब इंटरनेट का यूज़ करते हैं परंतु यदि आप इस इंटरनेट का यूज़ सही दिशा में करें तो आप एक अच्छी इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं आजकल इंटरनेट में Google पर आप सारी इंग्लिश की जानकारी आराम से पा सकते हैं आप Google पर सर्च कर सकते हो कि इंग्लिश किस प्रकार हम सीख सकते हैं और आप इससे बहुत ही आसानी से इंग्लिश बोलना सीख सकते हैं बस इसके लिए आपको अलर्ट रहना होगा कि आप रोजाना अपनी जिंदगी में इंग्लिश बोलना शुरू करें और ध्यान रहे कि हिंदी नहीं बोलेंगे और आपस में भी अपने परिवार वालों से इंग्लिश में बात करेंगे ऐसा करने से आपकी इंग्लिश बहुत ही इंप्रूव हो जाएगी |और आप देखेंगे आप बहुत ही जल्दी इंग्लिश बोलने लगे हैं|

इंग्लिश न्यूज़ पेपर –इंग्लिश न्यूज़ पेपर एक बहुत ही अच्छा मीडियम है अपनी इंग्लिश को इंप्रूव करने का आप अभी से फ्रेंड कर लीजिए कि आपने हिंदी न्यूज़ पेपर नहीं पढ़ना है और इंग्लिश न्यूज़ पेपर को ही पढ़ना है जिससे आप बहुत ही जल्दी इंग्लिश बोलना सीख पाएंगे आपने रोज इंग्लिश न्यूज़पेपर को डिलीट करके जोर-जोर से बोलकर इंग्लिश पढ़ना शुरू करना है ताकि आप आसानी से इंग्लिश को रेट कर सके और उसको पढ़ सकें|

परिवार और दोस्तों के बीच में इंग्लिश बोलना- दोस्तों यदि आप एक अच्छी इंग्लिश बोलना चाहते हैं तो आपको ही है अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करना होगा जहां आप थोड़ी गलत ही इंग्लिश बोलना परंतु बोलनी इंग्लिश ही है |उसे अपने परिवार और दोस्तों के बीच में इस्तेमाल करें हो सकता है आप एक दिन गलत बोले , दो दिन गलत बोले ,परंतु धीरे-धीरे आप  इंग्लिश को इंप्रूव कर पाएंगे और आपकी इंग्लिश बहुत ही अच्छी हो जाएगी जिससे आप देखेंगे कि आप अपने कॉलेज आप अपने स्कूल और तथा अपने ऑफिस हर जगह एक कॉन्फिडेंस पाएंगे|

टेलीविजन –आजकल हर कोई देखता है और जो एक बहुत ही अच्छा साधन है इंग्लिश सीखने का बस आपको ध्यान रखना है इसके लिए आपको इंग्लिश न्यूज़  सीरियल ,इंग्लिश मूवी देखनी है ताकि आपको समझ में आए कि इंग्लिश को किस प्रकार बोल रहे हैं  ताकि आपको भी इंग्लिश बोलने में आसानी हो तथा समझने में आसानी हो यदि आप ऐसा रोज करेंगे तो आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आप भी बहुत ही अच्छे से इंग्लिश बोलना शुरु कर देंगे |और जो आपकी जिंदगी में एक नया मोड़ लेकर आएगा तो देर किस बात की है जल्दी करिए और अपनी जिंदगी में टेलीविजन को शामिल कीजिए|

इंग्लिश स्टोरी बुक्स- इंग्लिश सीखना चाहते हो तो आपको अपनी रोजमर्रा जिंदगी में इंग्लिश स्टोरी बुक्स को शामिल करना होगा यह बुक्स आसानी से मार्केट में मिल जाती हैं आपको इन स्टोरी बुक्स को रीड करके इंग्लिश को सीखना है इससे आपकी रीडिंग प्लस स्पीकिंग बहुत ही अच्छी हो जाएगी आप देखोगे रोज यदि आप सॉरी बुक्स इंग्लिश में ऐड करोगे तो आपको इंग्लिश की बहुत ही समझ आएगी और आप एक अच्छे से इंग्लिश बोलने वाले बन जाएंगे|

दोस्तों आपको हमारा इंग्लिश सीखना किस प्रकार का आर्टिकल लगा यदि आपको याद टिकल अच्छा लगा तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं या इससे संबंधित कुछ पूछना चाहते हैं तो कृपया कमेंट करें हम आपके प्रश्नों का जरूर जवाब देंगे दोस्तों में आपके कमेंट का इंतजार रहेगा

Last Updated on October 15, 2021 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments are closed.

endarchives