Skip to content

पासपोर्ट कैसे बनवाएं |ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म|How to Apply for Passport in Hindi

पासपोर्ट कैसे बनाये|पासपोर्ट के लिए दस्तावेज की आवश्यकता|पासपोर्ट के नवीकरण की प्रक्रिया|पासपोर्ट बनवाने के लिए क्या चाहिए|online passport application form download|passport application documents required|

प्यारे दोस्तों आज हम अपने आर्टिकल में बात करेंगे कि आप किस प्रकार से घर बैठे ऑनलाइन पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं सभी जानते हैं आजकल के समय में कितना है जरूरी है पासपोर्ट !!!!!!!! या तो हम यह बोल सकते हैं कि बिना पासपोर्ट के यदि किसी अन्य देश में आना जाना चाहते हैं जहां पर पासपोर्ट जरूरी है |अब हम बिना पासपोर्ट के नहीं कर सकते हैं|

दोस्तों कई बार ऐसा होता है कि हमें किसी अन्य देश में कुछ जरूरी काम आ जाता है यह हम घूमना चाहते हैं तो हमें पासपोर्ट की आवश्यकता पड़ती है और कब हम जल्दबाजी में एजेंटों के चक्कर काटते हैं | और वह हमारे से मुंह मांगी कीमत वसूल करते हैं |दोस्तों एजेंटों से सावधान !!!!! हम आपको अपनी इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप घर बैठे किस प्रकार आसानी से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं!!!!!!!! जिसके लिए आपको किसी एजेंटों  को पैसे देने कोई भी जरूरत नहीं है|

पासपोर्ट क्या है

दोस्तों हम आपको यहां पर बताना चाहते हैं बहुत से ऐसे देश हैं जहां पर आप बिना पासपोर्ट के आ जा नहीं  सकते हैं |बिना पासपोर्ट के किसी अन्य देश में आना जाना  संभव नहीं है इसके लिए आपके पास बहुत पासपोर्ट जरूरी है|

पासपोर्ट बनवाने के दो  तरीके होते है ऑनलाइन व् ऑफलाइन। 

हम आपको बता दें सबसे आसान तरीका पासपोर्ट बनवाने का ऑनलाइन होता है परंतु हम आपको अपने इस आर्टिकल ऑनलाइन ऑफलाइन दोनो तरीकों को बताएंगे जिससे आप आसानी पूर्वक अपना पासपोर्ट बनवा सके परंतु ऑनलाइन आवेदन करने से पहले हम आपको बताना चाहेंगे इसके लिए क्या-क्या जरूरी कागजात की जरूरत होती है | आप आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं|

पासपोर्ट के लिए दस्तावेज़

अब हम आपको यहां पर बताएंगे पासपोर्ट बनाने के लिए आपको कौन-कौन से जरूरी कागजात चाहिए होते हैं दोस्तों हम आपको यहां पर बता देंगे कि आपके पास कागजात होंगे तभी आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकोगे|

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड शामिल
  • जन्म प्रमाण पत्र /दसवीं का सर्टिफिकेट

पासपोर्ट के  ऑनलाइन आवेदन लाभ

  • आवेदक क्षेत्रीय पोसपोर्ट कार्यालय में संबंधित अधिकारी के पास आवश्यक दस्तावेज़ और शुल्क जमा करने के लिए निश्चित तारीख और समय प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी|
  • पासपोर्ट आवेदन जमा करने के लिए लंबी पंक्ति में खड़े रहने की जरूरत नहीं होगी।

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • पासपोर्ट के लिए यदि आप आवेदन करना चाहते हैं आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा|
  • अब आपको रजिस्टर करना होगा  register now बटन पर क्लिक कीजिये।
  • इस पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जायेगा आपका नजदीकी पासपोर्ट केंद्र ऑफिस चुनिए।
  • इसमें दिए गए कॉलम को भरिये , date of birth , login id, passwordआदि भरिये submit कीजिये। 
  • आप जैसे ही submit  करेंगे तो आपके ईमेल पर एक conformation Email आ जायेगा।
  • इस Email mein लिंक को क्लिक करने पर ये activate हो जायेगा।
  • इसमें आपसे ईमेल आईडी पूछेगा और एक और सन्देश दोबारा आएगा की क्या आपका activation सफल हो गया है|
  • पोसपोर्ट कार्यालय में निर्धारित तारीख और समय पर जाएँ। आपको क्षेत्रीय पोसपोर्ट कार्यालय (आरपीओ) नियत समय से 15 मिनट पहले पहुँच जाना चाहिये और निर्धारित काउंटर पर शुल्क आदि जमा करनी चाहिये|

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑफलाइन आवेदन

दोस्तों यदि पासपोर्ट ऑफलाइन बनवाना चाहते हैं |तो आपको नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय में जाना होगा और वहां पर जाकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा|

पासपोर्ट के लिए फीस

दोस्तों अब हम आपको बताने जा रहे हैं आपको पासपोर्ट बनाने के लिए क्या फीस लगेगी|

क्रम संख्या

विवरण

शुल्क

1.10 वर्ष की वैधता वाली नयी पासपोर्ट (36 पृष्ठों वाली) (15 से 18 वर्ष के नाबालिगों सहित जो 10 वर्ष की पूर्ण वैधता वाली पासपोर्ट लेना चाहते हों)1500 रुपये
2.10 वर्ष की वैधता वाली पासपोर्ट (60 पृष्ठों वाली)2000 रुपये
3.नाबालिग (18 वर्ष से कम) के लिये 5 वर्ष की वैधता या नाबालिग के 18 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, के लिए नया पासपोर्ट1000 रुपये
4.पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पृष्ठ) जारी कराने हेतु3000 रुपये
5.पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (60 पृष्ठ) जारी कराने हेतु3500 रुपये
6.पुलिस का मंजूरी प्रमाणपत्र/ ईसीएनआर/ अतिरिक्ति अनुमोदन500 रुपये
7.नाम, पता, जन्मतिथि, जन्म स्थान, चेहरे, पति या पत्नी के नाम, माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्थिति में1500 रुपये [नई पासपोर्ट पुस्तिका जारी की जाएगा |

दोस्तों यदि आप पासपोर्ट से संबंधित कोई अन्य जानकारी जानना चाहते हैं या पूछना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले|

Last Updated on October 15, 2021 by Hindi Yojana Team

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments are closed.

endarchives