Skip to content

Baal Aadhaar Card | बाल आधार कार्ड ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म 2021, बच्चे का नीला आधार कार्ड बनाएं

दस्तावेजो को लेकर आज पूरा प्रशासन बहुत ही सख्त हो गया है, ऐसे में भारत में रहने वाले हर व्यक्ति के पास उसका पहचान पत्र, आधार कार्ड होना जरूरी है, इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता की आपकी उम्र क्या है। अगर आपके परिवार में किसी बच्चे की उम्र 5 साल से कम है तो भी आप उसका आधार कार्ड बनवा सकते हैं। छोट बच्चों के आधार कार्ड को Baal Aadhaar कहते हैं। इसे नीला आधार कार्ड (Blue Aadhaar Card) भी कहा जाता है |

Baal Aadhaar बनवाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होता है। आज हम आपको अपने इस लेख में यह बताने वाले हैं कि कैसे आप Baal Aadhaar, New Born Baby Aadhaar Card के लिए आवेदन कर सकते हैं और आपको इसके लिए किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

Baal Aadhaar Card -Apply | बाल आधार कार्ड आवेदन

Baal Aadhaar बनवाने के लिए दस्तावेज

अगर आपके घऱ में कोई छोटा बच्चा है, या कोई नन्हा मेंहमान आने वाला है तो आप उसका आधार बनवा सकते हैं। Baal Aadhaar बनवाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, इसके अलावा अस्पताल की डिस्चार्ज स्लिप का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ध्यान रहे अगर आप बच्चों के आधार बनवाना चाहते है तो साथ में माता या पिता का आधार और जरूरी दस्तावेज रख लें जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड आदि

Baal Aadhaar से जुड़ी कुछ अहम बातें

  • बाल आधार बाकी आधार से थोड़ा अलग होता है। 5 साल से कम उम्र के बच्चों का आधार नीले रंग का होता है।
  • एक बार बाल आधार बन जाने के बाद उसे दो बार अपडेट कराना अनिवार्य़ होता है। यह अपडेट 5 साल और 15 साल की उम्र के बाद कराया जाता है।
  • Baal Aadhaar में माता पिता के दस्तावेज इसलिए लगाए जाते हैं क्योंकि छोटे शिशुओं का बायोमेट्रिक विकसित नहीं हो पाते हैं। इसलिए बच्चों के बायोमेट्रिक और आइरिस स्कैन इसमें शामिल नहीं किया जाता। लिहाजा बाल आधार बनाने कि लिए माता या पिता के दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है।
  • स्कूल में दाखिले के लिए बाल आधार का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • अगर आपको Baal Aadhaar से जुड़ी कोई भी जानकारी चाहिए हो तो आप  हेल्पलाइन नंबर 1947 पर भी कॉल कर सकते है

पहले ले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट | Baal Aadhaar Card Online Appointment

  • कतार में खड़े होने से बचने के लिए आप पहले आधार कार्ड की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना न भूले सबसे पहले आप Unique Identification Authority of India की ऑफिसियल साइट पर जाएं>>> https://www.uidai.gov.in/
  • साइट पर जाने के बाद होम पेज खुल जाएगा इसके बाद आप गैट आधार के विकल्प को चुने।
  • इसके बाद नए पेज पर आपको बुक अपॉइंटमेंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा। फिर कुछ जरूरी जानकारी भर कर जैसे, आपका शहर, पिनकोड डाल कर अपना आधार सेंटर चुन करा तारीख तय करनी होगी।
  • अपॉइंटमेंट बुक हो जाने के पर तया हुई तारीख पर आप आधार सेंटर बच्चे के साथ जाएं।

बाल आधार कार्ड के लिएआवेदन कैसे करें | Baal Aadhaar Card Form PDF

  • Baal Aadhaar बनवाने के लिए आपको आ्धार सेवा केंद्र जाकर वंहा आधार कार्ड एनरोलमेंट फॉर्म भरना होगा। ध्यान रहे बाल आधार 5 साल से कम उ्म्र के बच्चों का ही बनाया जाता है।
  • फॉर्म के साथ माता या पिता का जन्म प्रमाण पत्र या फिर आधार कार्ड और बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट की कॉपी और बच्चे की पासपोर्ट साइज फोटो लगानी होगी।
  • बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट न होने पर अस्तपाल की डिस्चार्ज स्लिप का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • फॉर्म को जमा करने के बाद आधार केंद्र अपने पास फॉर्म की जांच करेगा, सब कुछ पूरा होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मेस्ज आ जाएगा।
  • प्रक्रिया पूरी होने पर आपको एक एनरोलमेंट स्लिप दी जाएगी, इस पर तारीख और एनरोलमेंट नंबर मौजूद होगा।
  • एनरोलमेंट स्लिप मिलने के बाद 90 दिन के भीतर आधार आपके पोस्टल एड्रेस पर पहुचं जाएगा
  • अगर किसी वजह से आप तक आधार कार्ड नहीं आता तो आप एनरोलमेंट स्लिप पर दिए गए नंबर से ऑनलाइन स्टेट्स चेक कर सकते हैं।

सम्बंधित प्रश्न और उत्तर :

क्या पांच साल से कम उम्र के बच्चे का आधार कार्ड बन सकता है?

हां | ऐसे आधार कार्ड को बाल आधार कार्ड कहते हैं

क्या नए नवजात शिशुओं का बायोमेट्रिक लेना संभव है?

हालाँकि ये संभव है लेकिन सुरक्षा कारणों से पांच साल से पहले के बच्चों के बायोमेट्रिक नहीं लिए जाते|

बाल आधार कार्ड किस रंग का होता है?

नीले रंग का होने के कारण बाल आधार कार्ड को नीला आधार कार्ड भी कहा जाता है|

Last Updated on May 8, 2021 by

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
endarchives