उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन|ऑनलाइन आवेदन|रजिस्ट्रेशन

Huउत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन| कौशल विकास मिशन उत्तर प्रदेश|कौशल विकास मिशन|यूपी  कौशल विकास मिशन|upsdm gov login hindi|upsdm gov candidate registration|upsdm course list|upsdm training center list|प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना उत्तर प्रदेश|उत्तर प्रदेश के कौशल विकास मिशन uttar pradesh

प्यारे उत्तर प्रदेश के नौजवानों युवक युक्तियों हम आपको आज उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन/upsdm kya hai के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका मुख्य उद्देश्य है युवक-युवतियों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण प्रदान करना ताकि वह प्रशिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़े हो सके और वह किसी के ऊपर भी निर्भर ना रहे और उत्तर प्रदेश आगे बढ़ सके इसीलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने कौशल विकास मिशन का उद्घाटन किया है |

इस योजना के आरंभ से उत्तर प्रदेश का विकास दर ऊपर उठेगा तथा बेरोजगारी कम होगी |इसके तहत मोटर वाहन फैशन डिजाइनिंग आदि कार्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया जाएगा |जिससे युवक-युवतियां का स्तर ऊपर उठेगा हम अपने इस आर्टिकल में आपको इससे संबंधित पूरी जानकारी देंगे कि किस प्रकार आपको  कौशल विकास मिशन में ट्रेनिंग प्राप्त करके  रोजगार प्राप्त कर सकते हैं कृपया आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें|

कौशल विकास मिशन

दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन योजना/कौशल विकास योजना उत्तर प्रदेश 2018 क्या है तथा हम इसमें किस प्रकार पात्र होंगे तथा इसमें प्रशिक्षण लेने का प्रावधान क्या है हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं इसके लिए क्या पात्रता है क्या कागजात चाहिए जिससे आप आसानी पूर्वक प्रशिक्षण लेकर अपने पैरों पर खड़े हो सके कृपया नीचे दिए गए पॉइंट्स को ध्यान से पढ़ें और  प्रशिक्षण प्राप्त कर के रोजगार प्राप्त करें|

कौशल विकास मिशन कार्यक्रम की मुख्‍य विशेषताऍं

  1. 14-35 साल के युवक युवतियों के लिए नि:शुल्‍क पंजीकरण तथा प्रशिक्षण।
  2. अभ्‍यार्थियों के लिए अपनी इच्‍छा के पाठ्यक्रम चयन करने का मौका।
  3. 34 क्षेत्रों के कुल 283 पाठ्यक्रमों का समावेस जैसे- मोटर वाहन, फैशन डिजाइनिंग इत्‍यादि।
  4. सभी पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण की विशेषता मूल पाठ्यक्रम के साथ ही सभी अभ्‍यार्थियों अंगेेजी बोलने और कम्‍प्‍यूटर की सामान्‍य जानकारी।
  5. प्रशिक्षण कार्यक्रम उच्‍च स्‍तरीय निजी प्रशिक्षण संस्‍थाओं और सारकारी प्रशिक्षण संस्‍थानों द्वारा आयोजित किये जायेंगे।
  6. सभी प्रशिक्षणार्थियों का मूल्‍यांकन योग्‍य एसेसर एजेंसीज के द्वारा किये जाने की व्‍यवस्‍था।
  7. सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थानों (जैसे एन सी बी टी, एन एस डी सी) से सफल ला‍भार्थियों को प्रमाण पत्र।
  8. प्रशिक्षण उपरा‍न्त रोजगार से जुडने हेतु सहायता ।
  9. समस्‍त कार्यक्रम सरकार द्वारा वित्‍तपोषित ।

 

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन दस्‍तावेज

  1. पहचान पत्र।
  2. निवास प्रमाण पत्र।
  3. आयु प्रमाण पत्र।
  4. शैक्षिक प्रमाण पत्र। (निर्धारित किये गये दस्‍तावेजों में से कोई भी)
  5. वीपीएल कार्ड नम्‍बर/आय प्रमाण पत्र।
  6. निर्माण श्रमिक पंजीकरण संख्‍या।
  7. बेरोजगारी भत्‍ता प्रजीकरण संख्‍या।
  8. उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन
  9. बैंक खाता विवरण।

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन सेक्‍टरों की सूची

एग्रीकल्‍चर आटोमोटिव बैंकिंग एवं अकाउन्टिंग ब्‍यूटीकल्‍चर एवं हेयर ड्रेसिंग
बिजनेस एवं कॉमर्स कार्पेट कुरियर एवं लोजिस्टिक्‍स कंस्‍ट्रक्‍शन
इलेक्ट्रिकल इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स फैब्रीकेशन फैशन डिजाइनिंग
फूड प्रोसेसिंग एवं प्रिजर्वेशन गारमेन्‍ट मेकिंग हॉस्पिटैलिटी इन्‍फॉरमेशन एवं कम्‍युनिकेशन टेक्‍नोलॉजी
इन्‍श्‍योरेन्‍स लेदर एवं स्‍पोर्टस गुड्स मटीरियल मैनेजमेन्‍ट हेल्‍थकेयर
पेन्‍ट प्‍लास्टिक प्रोसेसिंग प्रिंटिंग प्रोसेस इंस्‍टूमेंटेशन

उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन ऑनलाइन पंजीकरण रजिस्ट्रेशन

  • उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन/upsdm gov candidate registration की वैबसाइट (www.upsdm.org) के माध्‍यम से आनलाइन पंजीकरण/किसी स्‍थानीय जन सेवा केन्‍द्र पर उपलब्‍ध।
  • जब आप इस वेबसाइट को खोलोगे |
  • तब आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का एक लिंक दिखाई देगा |
  • इस पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा |

  • इसमें अपनी पूरी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें|
  • अब आपसे बटन पर क्लिक करें |
  • आपका फॉर्म भर चुका है|

upsdm training partner/upsdm training partner

upsdm course list |उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन कोर्स लिस्ट

दोस्तों यदि आपको उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन/upsdm login id से संबंधित कोई जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें हम आपको इस महीने नहीं जानकारियां उपलब्ध करवाएंगे|

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Latest Updates

New Posts

दोस्तों Hindiyojana.in सरकारी योजना की सबसे पुरानी वेबसाइट है।  शुरू से ही हमारा मकसद सही जानकारी लोगों तक पहुँचाना रहा है।  आगे भी हम इसी तरह आपको सबसे सटीक और सबसे तेज़ नयी सरकारी योजनाओं की जानकारी और पुरानी स्कीम्स के नए अपडेट देते रहेंगे।  

हर आर्टिकल में हम आपको जानकारी के साथ साथ आधिकारिक वेबसाइट के लिंक्स भी देते हैं।  आपसे आग्रह है के उन लिंक्स का प्रयोग करके आपके आधिकारिक वेबसाइट पर भी जानकारी को डबल चेक कर लें।

 

Subscription Form (#3)

Share:

Facebook
Twitter
Telegram
WhatsApp
Subscription Form After Posts

Kindly Follow us on Social Media