हरियाणा पावर टैरिफ सब्सिडी योजना| पावर टैरिफ सब्सिडी योजना हरियाणा|Haryana Power Tariff Subsidy Scheme|Haryana Power Tariff Subsidy yojana in Hindi
प्यारे दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं 😀 हम आपको अपनी वेबसाइट पर सरकारी योजनाओं की जानकारी देते रहते हैं आज हम आपके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से चल रही पावर टैरिफ सब्सिडी योजना के बारे में बताने जा रहे हैं|
हरियाणा सरकार ने राज्य में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को सस्ती बिजली आपूर्ति प्रदान करने के लिए ‘पावर टैरिफ सबसिडी योजना’ अधिसूचित की है। इस योजना के तहत, ‘सी’ और ‘डी’ श्रेणी खंडों में सूक्ष्म और लघु उद्यमों को बिजली कनैक्शन जारी करने की तिथि से 3 वर्ष के लिए 2 रुपए प्रति यूनिट की पावर टैरिफ सबसिडी प्रदान की जाएगी। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया पावर टैरिफ सबसिडी प्रदान करने की यह योजना 15 अगस्त, 2015 से प्रभावी होगी तथा 5 वर्ष तक की अवधि के लिए जारी रहेगी।