प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना | प्रधान मंत्री मानधन मोदी मानधन योजना | Shram Yogi Pension Scheme in Hindi, Online Form, Registration
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
अपडेट : प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के अंतर्गत अब आप घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे | हाल ही में ऑनलाइन पंजीकरण के लिए एक वेबसाइट की शुरुआत की गई है | संपूर्ण जानकारी के लिए लेख पूरा पढ़ें
असंगठित क्षेत्र से जुड़े कामगार जैसे के घरों में काम कर रहे नौकर , ड्राइवर , रिक्शा चालक, कूड़ा बीनने वाले , बीड़ी बनाने वाले इत्यादि आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं | ये कामगर लोग इतना पैसे नहीं बचा पाते की किसी पेंशन स्कीम या अन्य स्कीम में पैसा लगा कर अपना भविष्य सुदृढ़ कर सकें | इनके उत्थान के लिए शुरू से ही सरकार द्वारा किसी योजना की दरकार थी | प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना (Shram Yogi Pension Scheme) के आ जाने से ये सपना पूरा हुआ |
इस योजना के तहत बहुत कम पैसे देकर असंगठित क्षेत्र के कामगर एक बढ़िया पेंशन स्कीम का हिस्सा बन सकते हैं |इस लेख में हम आपको प्रधान मंत्री मोदी जी द्वारा चलाई गई श्रम योगी मानधन स्कीम की सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं | इस आर्टिकल के अंत तक आप समझ जाएंगे के श्रम योगी पेंशन योजना (Shram Yogi Pension Scheme) में भाग लेने के लिए क्या क्या शर्तें हैं, किस किस को लाभ मिलेगा, कितना लाभ मिलेगा और ऑनलाइन आवेदन (Online Registration) कैसे होगा |
Pradhan Mantri Shram Yogi Mandhan (Pension) Yojana| PMSYM in Hindi
कौन होंगे योजना के लाभार्थी:
योजना में आवेदन करने से पहले ध्यान देने योग्य बातें:
- आवेदक का सेविंग्स अकाउंट होना अनिवार्य है
- आवेदक का आधार नंबर बना हो
प्रधान मंत्री मोदी श्रम योगी मानधन पेंशन स्कीम के लाभ
- जितना पैसे लाभार्थी हर महीने इस योजना के अंतर्गत देगा उतना ही पैसा सरकार अपनी तरफ से देगी
- योजना में भाग ले रहा व्यक्ति जैसे की साठ वर्ष का होगा उसे हर माह ३ हजार रुपये की पेंशन मिलेगी
- ये योजना असंगठित क्षेत्र के कामगरों के लिए बुढ़ापे में वरदान सिद्ध होगी
हर माह कितने पैसे जमा करने होंगे:
आपकी जानकारी के लिए बता दें की योजना में दी जाने वाली प्रतिमाह राशि (प्रीमियम) व्यक्ति की उम्र पर निर्भर करता है| इसको विस्तार से समझने के लिए नीचे दिया गया चार्ट समझें :
Modi Shram Yogi Pension Yojana Premium Calculator
प्रवेश आयु (वर्ष में) अधिवर्षिता आयु (मैचयूरिटी आयु) सदस्यों का मासिक अंशदान (प्रीमियम) केंद्र सरकार का मासिक अंशदान कुल मासिक अंशदान (1) (2) (3) (4) (5)=(3) + (4) 18 60 55 55 110 19 60 58 58 116 20 60 61 61 122 21 60 64 64 128 22 60 68 68 136 23 60 72 72 144 24 60 76 76 152 25 60 80 80 160 26 60 85 85 170 27 60 90 90 180 28 60 95 95 190 29 60 100 100 200 30 60 105 105 210 31 60 110 110 220 32 60 120 120 240 33 60 130 130 260 34 60 140 140 280 35 60 150 150 300 36 60 160 160 320 37 60 170 170 340 38 60 180 180 360 39 60 190 190 380 40 60 200 200 400
ये चार्ट देखकर आप समझ सकते हैं की कितनी उम्र में कितने पैसे आपको देने होंगे |
प्रधान मंत्री श्रम योगी मानधन योजना ऑनलाइन आवेदन | फॉर्म रजिस्ट्रेशन – PMSYM Apply Online
आईये अब जानते हैं के योजना के लिए आवेदन कैसे किया जाएगा | ऑनलाइन पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है:
कॉमन सर्विस सेण्टर जाकर आवेदन करने का तरीका (Apply Online through CSC)
- सबसे पहले आपको नजदीकी csc सेण्टर को खोजना होगा , अभी देखने के लिए यहाँ क्लिक करें
- सेण्टर का एड्रेस पता चल जाने के बाद सेण्टर में जाएँ
- अपने साथ जरुरी दस्तावेज जैसे के आधार कार्ड, बैंक अकाउंट की जानकारी आदि ले जाना न भूलें
- अधिकृत अधिकारी अब कुछ फीस लेकर आपके लिए आवेदन कर देगा | आवेदन नंबर लेना ना भूलें
खुद ऐसे करें आवेदन (Apply Online for PMSYM yourself)








जैसा कि आपने देखा श्रम योगी मानधन योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया बहुत ही सरल है आवेदन करने से पहले आवश्यक है कि आप आवेदन की प्रक्रिया समझे आशा है इस लेख के माध्यम से आपको सारी जानकारी मिल गई होगी इंतजार किस बात का, आवेदन कर दें |
सम्बंधित प्रश्नोत्तर
श्रम योगी मानधन योजना क्या है?
असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों के लिए सरकार एक लाभकारी पेंशन स्कीम लेकर आई है जिसका नाम प्रधानमंत्री मानधन पेंशन योजना है |
असंगठित क्षेत्र में कौन-कौन से श्रमिक आते हैं
छोटे और सीमांत किसान, भूमिहीन खेतिहर मजदूर, हिस्सा साझा करने वाले, मछुआरे, पशुपालक, बीड़ी रोलिंग करनेवाले, ईंट भट्टों और पत्थर खदानों में लेबलिंग और पैकिंग करनेवाले, निर्माण और आधारभूत संरचनाओं में कार्यरत श्रमिक, चमड़े के कारीगर, बुनकर, कारीगर, नमक मजदूर, तेल मिलों आदि में कार्यरत,संलग्न खेतिहर मजदूर, बंधुआ मजदूर, प्रवासी मजदूर, अनुबंधी और दैनिक मजदूर,ताड़ी बनाने वाले, सफाईकर्मी, सिर पर भार ढ़ोने वाले, पशु चालित वाहन वाले श्रमिक,घरेलू कामगार, मछुआरे और महिलाएं, नाई, सब्जी और फल विक्रेता, न्यूज पेपर विक्रेता आदि इस श्रेणी के अंतर्गत आते हैं।
आवेदन के लिए कौन से ऑफिस जाना होगा?
जानकारी के लिए बता दें श्रम योगी मानधन पेंशन योजना के आवेदन की प्रक्रिया अब ऑनलाइन कर दी गई है | आप ऑनलाइन ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं |
मैं खुद आवेदन नहीं कर सकता हूं मेरे पास और क्या विकल्प है?
अगर ऐसी स्थिति है तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी ऑनलाइन आवेदन या रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया सकते हैं |
Comments are closed.