यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in Apply Online

Step by Step Guide to Apply for Abhyudaya Yojana UP,मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना,

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वंचित समुदायों के छात्रों के लिए अध्ययन के लिए एक नई योजना का नाम “मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना ” रखा गया है। प्रस्ताव को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जारी किया है। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी की अगुआई में को इस योजना का शुभारम्भ कर दिया गया है। यह कार्यक्रम राज्य के गरीब हिस्सों में छात्रों को मुफ्त कोचिंग देकर आत्मनिर्भर बनाना चाहता है। आज की पोस्ट में, हम आपको इस लेख के माध्यम से योजना के लाभ,योग्यता और रजिस्ट्रेशन की जानकारी प्रदान करेंगे |

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना

किसी भी राज्य का भविष्य उस राज्य के युवा विद्यार्थियों पर निर्भर करता है। शिक्षित और समर्थ विद्यार्थी ही भविष्य में अपने गांव, शहर, राज्य और देश का विकास सुनियोजित करते है और उसे बेहतर बनाते है। इस विचार को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस वर्ष मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना 2022 का शुभारंभ किया है जिसके माध्यम से सरकार राज्य के गरीब और निम्न आय वर्ग के छात्र छात्राओं को मुफ्त कोचिंग उपलब्ध करवा रही है। योजना का शुभारंभ 16 फरवरी 2021 को वसंत पंचमी के शुभ अवसर के दिन किया गया। योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार विधार्थियों को एक ई लर्निंग प्लेटफार्म उपलब्ध करवा रही है जिसके माध्यम से विधार्थी आनलाइन शिक्षा सत्र में शामिल हो सकेंगे।

ई लर्निंग प्लेटफार्म पर अधिकतर प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु ई कंटेंट उपलब्ध रहेगा और विभिन्न विभागीय अधिकारियों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रदान किया जाएगा। ई लर्निंग पोर्टल पर तैयारियों से संबंधित सभी सामग्रियों अर्थात स्टडी मैटेरियल की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी/उपाम को सौंपी है ओपन सभी ई-कंटेंट स्टडी मैटेरियल को तैयार कर उन्हें पोर्टल पर उपलब्ध करवाएगा। पोर्टल पर आईएएस/IAS, आईपीएस/IPS, आईएफएस/IFS, और आदि वर्ग के अधिकारी विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा की तैयारियों के लिए ऑनलाइन शिक्षा सत्र प्रदान कर रहे है। इसके अलावा विभिन्न जिला स्तरों पर कोचिंग सेंटर की स्थापना के माध्यम से ऑफलाइन कोचिंग प्रदान करने की सुविधा भी सरकार विद्यार्थियों को दे रही है।

क्या है Abhyudaya Yojana उद्देश्य

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana का मुख्य उद्देश्य छात्रों को IAS, IPS, PCS, NDA, CDS, NEET जैसी प्रतियोगिताओं के लिए मुफ्त कोचिंग प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, उन सभी छात्रों को जो वित्तीय प्रतिबंधों के कारण कोचिंग प्राप्त करने में असमर्थ हैं, उन्हें मुफ्त कोचिंग मिलेगी। इस कार्यक्रम के तहत, छात्रों को अनुभव प्राप्त करने के लिए किसी अन्य राज्य में उड़ान भरने की आवश्यकता नहीं होगी। वह कोचिंग के लिए अपने राज्य और जिले में जाएगा। राज्य के विद्यार्थियों के पास अगले स्तर तक प्रगति करने की क्षमता होगी और एक निजी ट्यूटर से मार्गदर्शन लेकर परीक्षण पर बैठेंगे।

यह भी पढ़ें

UP New Sarkari Yojana

UP Ration Card List

UP Bhu Naksha

UP covid report check

The interested applicants can visit the official portal and apply for the Abhyudaya Yojana UP Free Coaching Scheme.

Abhyudaya Yojana UP | अभ्युदय योजना

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए यह पोर्टल एक बेहद ही अच्छा माध्यम है उन विद्यार्थियों के लिए जो सुविधाओं और साधनों के अभाव में इन परीक्षाओं की बेहतर तैयारियां नहीं कर पाते हैं तथा सामाज और देश सेवा का जज्बा होते हुए भी वे उचित पदों तक नहीं पहुंच पाते है। यह पोर्टल उन विद्यार्थियों के लिए एक अवसर है खुद को साबित करने के लि एवं राज्य के और देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए।

इनके अलावा छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाई में सहयोग मिल सके इस हेतु प्रदेश सरकार टेबलेट जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी वितरित कर रही है जिसके माध्यम से विद्यार्थी इस ई पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग कर सकें और सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली फ्री /मुफ्त कोचिंग का लाभ ले सके।

ज्ञात हो कि प्रदेश सरकार इस योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं ले रही है इसलिए आवेदन करते समय विद्यार्थी यह ध्यान रखें कि किसी प्रकार की धोखेबाजी का शिकार ना हो। यह योजना मुख्यत: गरीब और निम्न आय वाले परिवार के छात्र छात्राओं के लिए है जो कि पूरी तरह से निशुल्क है।

सरकार द्वारा 2022 की कक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पोर्टल पर 20 अक्टूबर 2021 से शुरू hui hai अतः इच्छुक विद्यार्थी शीघ्र ही अंतिम तिथि आने से पहले अपना पंजीयन करवा ले।

सरकार की यह योजना अभी ऑनलाइन माध्यम के अलावा ऑफलाइन माध्यम के द्वारा 18 जिला मुख्यालय पर कार्य कर रही हैं और इसे शीघ्र ही अधिक विस्तार देते हुए पंचायत/ ब्लॉक आदि अन्य स्तरों पर शुरू किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने IAS, IPS, PCS, NDS, CDS, NEET और JEE जैसी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करने के लिए स्थापना दिवस पर एक योजना शुरू की है। इस प्रस्ताव के अनुसार, उन सभी छात्रों को मुफ्त कोचिंग दी जाएगी जो अपनी वित्तीय परिस्थितियों के कारण परीक्षा में प्रशिक्षित नहीं हो पाए थे। इस योजना के अंतर्गत छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी प्रदान की जाएगी।

उत्तर प्रदेश के लगभग 40 से 50 लाख छात्र/छात्राएं विभिन्न राज्य परीक्षाओं जैसे यूपीएससी परीक्षा, जेईई, एनईईटी और इसके बाद में भाग लेते हैं। इनमें से कई बच्चे निचले सामाजिक समूहों से आते हैं। यह पैकेज सभी छोटे बच्चों के लिए एक बहुत बड़ा लाभ होगा। सीखने की सामग्री के लिए एक वेब-आधारित प्रशिक्षण ढांचा बनाया जाएगा। जिसमें शोध सामग्री विषय के पूरा होने की उम्मीद होगी। इस ई-लर्निंग वेबसाइट पर, अधिकारी परीक्षा प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को अध्ययन में सहायता के लिए वीडियो क्लिप प्रदान कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर इंटरएक्टिव ट्यूटोरियल भी रखे जाएंगे। छात्र इस वेबसाइट पर भी प्रश्न प्रस्तुत कर सकते हैं। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत, छात्र ऑनलाइन कोचिंग सुविधाओं का उपयोग करने के साथ-साथ कोचिंग सेंटर में व्यक्तिगत रूप से कोचिंग प्राप्त कर सकेंगे।

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Eligibility Criteria

Let us see the eligibility criteria that applicants should fulfill to get eligible for the Abhyudaya Yojana.

  • The applicant must be a permanent resident of Uttar Pradesh State.
  • The students should belong to the Below Poverty Line families.
  • The candidates should possess all the required documents for applying for the scheme.
  • The applicant candidate should be at least 21 years old to apply for the scheme.

आवेदन के लिए कौन-कौन पात्र होगा | Eligibility Criteria

  • आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए |
  • आवेदक के पास जरूरी प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड राशन कार्ड प्रमाण पत्र आदि की उपलब्धता होनी चाहिए
  • पंजीकरण के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी

Documents Required for UP Free Coaching Scheme

Let us see the list of documents that applicants should submit to apply for the free coaching scheme.

  • Passport-size photograph
  • Graduation certificate
  • Resident certificate
  • High school certificate
  • Income certificate
  • Caste certificate (If any)

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का फोटोग्राफ
  • स्नातक शिक्षा का सर्टिफिकेट
  • स्थाई आवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • हाई स्कूल सर्टिफिकेट

यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in

Let us see the online procedure to apply for the Uttar Pradesh Free Coaching launched by the Yogi Adithyanath’s Government.

  • Visit the Official Website of Abhyudaya Yojana
  • It takes the online user to the Home Page Below.
Abhyudaya Yojana UP
  • Click on the Register Button on the Home Page.
  • It then takes the candidate to the following page below.
यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in Apply Online
  • Click on the Any of the Exam to Register on the portal (UPSC/UPPSC Preliminary Examinations, CDS, UPSC/UPPSC Men’s, JEE, NEET, NDA, Others).
  • Here we have clicked Register link under the UPSC/UPPSC Preliminary Examination.
यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in Apply Online
  • Enter/Select the Name, Email, Phone Number, Board, Qualification, Roll Number, Address.
  • Submit the Application Form.
  • Keep the application number for future references.

Note : Please Select the course of your choice and follow the similar procedure to register for the other courses.

Please Visit Our Article : State of Unity (SOU) Online Ticket Booking

अभ्युदय योजना पंजीकरण कैसे करें

आइए अब जाने स्कीम में पंजीकरण की क्या प्रक्रिया है और आवेदन कैसे होगा ?

  • अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट (http://abhyuday.up.gov.in/) पर जाएं
यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in Apply Online
  • यह ऑनलाइन उपयोगकर्ता को होम पेज पर ले जाता है।
  • होम पेज पर रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in Apply Online
  • यह तब उम्मीदवार को नीचे दिए गए पृष्ठ पर ले जाता है।
  • पोर्टल पर पंजीकरण करने के लिए परीक्षा (यूपीएससी / यूपीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा, सीडीएस, यूपीएससी / यूपीपीएससी मेन, जेईई, एनईईटी, एनडीए, अन्य) में से किसी पर भी क्लिक करें।
  • यहां हमने UPSC / UPPSC प्रारंभिक परीक्षा के तहत रजिस्टर लिंक पर क्लिक किया है।
यूपी अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022, अप्लाई ऑनलाइन, पंजीकरण @abhyuday.up.gov.in Apply Online
  • नाम, ईमेल, फोन नंबर, बोर्ड, योग्यता, रोल नंबर, पता दर्ज करें / चुनें।
  • आवेदन पत्र जमा करें।
  • भविष्य के संदर्भों के लिए आवेदन संख्या रखें।

नोट: कृपया अपनी पसंद के पाठ्यक्रम का चयन करें और अन्य पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण करने के लिए इसी तरह की प्रक्रिया का पालन करें।

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Coaching List 

  • UP Public Service Commission (UPPSC)
  • Teacher Eligibility Test (TET)
  • Union Public Service Commission (UPSC)
  • Subordinate service selection commission (SSSC)
  • Examinations conducted by other recruitment board institutions
  • JEE
  • NEAT
  • NDA
  • CDS
  • Paramilitary
  • Central police force
  • Banking
  • Staff Selection Commission (SSC)
  • B.Ed.

UP Abhyudaya Free Coaching Scheme Selection Process

Let us see the selection process of the UP Abhyudhaya Free Coaching Scheme for the aspirants.

  • A total of 300 candidates will be selected at the Mandal level.
  •  Out of these 300 students, the board selects 100 students to coach IAS-PCS and 50 candidates for CDS, NDA, JEE, and NEET.
  • The aspirants should pass the tests related to aptitude and general knowledge every year. This test is conducted on the state level learning platform in August every year.
  •  Only the passed students will get admission into coaching. 
  • The students selected in the test will be provided with Rs 2000 per month for five months as a tablet, teaching material and stipend. 
  • The students selected in the pre-examination will be provided training along with the residential facility by the government.

Please Do Visit Our Article : MP E-Uparjan 2022

Abhyudaya Yojana Portal (अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट)

Abhyudaya Free Coaching Scheme 2022 FAQ’s

What is the tentative date of the start of online registrations of the Abhyudaya Yojana?

In this instance, there is no official news about the online application process of Abhuydaya Scheme. However, the online registration process started from Feb 2021

What is the main objective of the UP Free Coaching Scheme 2022?

The UP Free Coaching Scheme’s prime objective is to help the students prepare for the state’s competitive exams.

What are the different coaching’s we can expect under the Abhyudaya Yojana of UP State?

Abhyudaya Scheme provides the various courses like NEET, IIT JEE, NDA, CDS, UPSC or other Competitive Examinations.

Is there any selection process for the UP Free Coaching Scheme?

Yes, the students should undergo a selection process for getting eligible for the UP Free Coaching Scheme.

योजना को किन अन्य नामों से भी जाना जा रहा है?

इस योजना को मुफ्त कोचिंग स्कीम, मुफ्त प्रशिक्षण स्कीम इत्यादि नामों से भी जाना जा रहा है |

Last Updated on January 26, 2022 by Vaibhav Tiwari