उत्तर प्रदेश में उपद्रवियों से लेकर बाहुबलियों तक को नाको तले चने चबाने पर मजबूर करने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश भर में कितने पसंद किए जाते हैं यह तो हम सभी जानते हैं। अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर मुख्यमंत्री जी ने यूपी में शिक्षा स्तर, से लेकर विकास के सभी जरूरी काम किए हैं। लेकिन फिर भी ऐसे बहुत से मुद्दे है जो उन तक पहुंचने तो चाहिए लेकिन पहुंचते नहीं है। इसलिए अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से सीधे संपर्क करने का रास्ता खुल गया है।
अब अगर किसी आम जन के पास कोई शिकायत या कोई सुझाव है तो वह मुख्यमंत्री जी तक पहुंचा सकता है। अगर आप भी योगी जी से संपर्क करना चाहते हैं तो हम आपको उनसे संपर्क करने के सारे तरीके बताएंगे, इसमे व्हाट्सएप्प से लेकर घऱ के पते तक की सभी जानकारियां होंगी। तो चलिए जानते हैं किन मुददो के लिए कैसे करे योगी जी से संपर्क
यह भी पढ़ें : कोरोना आपदा के दौरान योगी सरकार देगी दिहाड़ी मजदूरों को एक एक हजार रुपये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से संपर्क कैसे करें |How to Contact UP CM Yogi Adityanath
अगर आप प्रदेश निवासी हैं और किसी सरकारी महकमें या किसी ऐसी परेशानी से जूझ रहे हैं जिसमें आपकी बात नहीं सूनी जा रही तो आप उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री से सीधा बात कर सकते हैं और अपनी शिकायत उन तक पहुंचा सकते हैं। वंही अगर आप उन्हे बधाई देना चाहते हैं या फिर कोई सूझाव देना चाहते हैं तो भी आप आसानी से उन तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं। चलिए जानते हैं किन किन तरीकों से कर सकते है संपर्क
सोशल मीडिया के जरिये योगी जी तक पहुंचाएं शिकायत या सुझाव | UP CM Yogi on Social Media
योगी आदित्यनाथ जी से आप सोशल मीडिया के जरिए भी आसानी से संपर्क कर सकते हो। फेसबुक, ट्विटर, और इंस्टाग्राम सहित ऐसे कई सोशल मडिया चैनल हैं जिन पर योगी जी मौजूद हैं।
- TWITTER ID- twitter.com/yogi-adityanath
- INSTAGRAM ID- www.instagram.com/yogi-adityanath
ईमेल के जरिये पहुंचाएं अपनी बात | Email ID of UP Chief Minister Yogi Adityanath
आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से ईमेल के जरिए भी अपनी बात पहुंचा सकते हैं। आप अपनी शिकायत या सुझाव मेल कर सकते हैं।
योगी जी ईमेल आईडी हैं :
- yogiadityanath72@gmail.com
- contact@yogiAdityanath.in
मुख्यमंत्री योगी जी का पता और ऑफिस कांटेक्ट नंबर | CM Yogi Address & Helpline
अगर आप मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चिट्ठी के जरिए अपनी बात या सुझाव पहुंचाना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए पते पर आप अपनी चिट्ठी भेज सकते हैं। आपको बता दें उनके केवल एक ही पता नहीं है तो आप अपने अनुसार पता चुन सकते हैं। साथ ही नीचे पते के साथ ही आपको नंबर भी दिए गए हैं।
- गोरखपुर – योगी आदित्यनाथ का स्थाई निवासी( Gorakhpur)361, ओल्ड गोरखपुर, श्री गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर. 273001
उत्तर प्रदेश फोन नंबर- (0551) 2255453, 22555454
- दिल्ली पता– श्री योगी आदित्यनाथ का स्थाई निवास (दिल्ली) 19 गुरुद्वारा रकाबगंज न्यू दिल्ली110001
फोन नंबर-(011)23092633,09450966551
इसके अलावा भी कई अन्य नंबर मौजूद हैं जिनके जरिए आप योगी जी तक अपनी बात पहुंचा सकते हैं।
- मुख्यमंत्री आवास- 0522- 2236838, 2235599,2236985
- शास्त्री भवन- 2236167, 2236119, 2239296
- विधान भवन- 2628759, 2616800,221307
- लोक भवन- 2236181,2236841,2236842,2236843
क्या है योगी आदित्यनाथ जी के व्हाट्सएप्प नंबर की सच्चाई | Truth Behind CM Yogi’s Whatsapp Mobile Number
अब मुख्यमंत्री जी द्वारा कोई व्हाट्सएप्प नंबर मौजूद नहीं है। हालांकि पहले इसे शुरू किया गया था, ताकि उत्तर प्रदेश में परिक्षाओं में नकल को रोका जा सके, क्योंकि अब परिक्षाएं खत्म हो गई हैं तो अब नंबर मौजूद नहीं है। यूपी सरकार द्वारा चलाया गया व्हाट्सएप्प का नंबर-09454404444 यह था।
फैक्स नंबर
इस सब के अलावा आप फैक्स के जरिए भी संपर्क कर सकते हैं। योगी जी के ऑफिस का फैक्स नंबर यह है [0551]2255455
आपकी जानकारी के लिए बता दें की अगर आपको अपने क्षेत्र से सम्बंधित कोई शिकायत करनी है तो आप उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल का इस्तेमाल कर के ऑनलाइन ही शिकायत दर्ज करा सकते हैं । जरुरत पड़ने पर ऐसी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचे जाएगी और एक्शन लिया जायेगा
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
क्या योगी आदित्यनाथ तक अपनी शिकायत सीधी पहुंचाई जा सकती है?
जी हाँ |इसके लिए आप सोशल मीडिया के जरिये संपर्क कर सकते हैं, CMO ऑफिस फ़ोन लगा सकते हैं, ईमेल लिख सकते हैं, या फिर जनसुनवाई सुविधा के माध्यम से ऑनलाइन भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं|
क्या उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से संपर्क करने के लिए व्हॉट्सएप्प नंबर मौजूद है?
कुछ समय पहले योगी जी ने परीक्षाओं में चल रही नक़ल को रोकने के लिए एक व्हाट्सप्प नंबर जारी किया था । अब ये सुविधा उपलब्ध नहीं है|
किसी शिकायत को मुख्यमंत्री योगी जी तक पहुँचाने का सबसे बढ़िया क्या तरीका है?
जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करना सबसे बेहतर विकल्प है । अगर समस्या गंभीर हुई तो मुख्यमंत्री तक शिकायत पहुँच जाएगी और निवारण के लिए जरुरी कदम उठाये जायेंगे |
Don’t Miss: