क्या है इस लेख में
hide
उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल ग्रामोदय रोज़गार| पंडित दीनदयाल ग्रामोदय रोज़गार योजना उत्तर प्रदेश|Uttar pradesh pandit deen dayal gyamodyog rozgar yojana Application form|Uttar pradesh pandit deen dayal gyamodyog rozgar yojana in Hindi
उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में रोज़गार प्रदान करने के लिए “पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना” शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को 25 लाख ऋण प्रदान करेगी| जिसमें रु0 2000/- प्रति प्रशिक्षणार्थी व्यय की प्रतिपूर्ति योजना में प्राप्त बजट से की जायेगी प्रशिक्षण उन्हीं लाभार्थियों को दिया जायेगा जिनका ऋण बैंक से स्वीकृत हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश पंडित दीनदयाल ग्रामोदय रोज़गार योजना
योग्य उम्मीदवारों की वेबसाइट www.upkvib.gov.in या upkhadi.data-center.co.in पर दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना आवेदन पत्र भर सकते हैं। उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार उन युवाओं को प्रशिक्षण भी प्रदान करेगी, जिन्हें इस योजना के तहत चुना जाएगा।
पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोज़गार योजना लाभ
- इस रोज़गार योजना के द्वारा राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में बेरोज़गारो को रोज़गार के लिए लोन उपलब्ध करेंगे।
- इस योजना में वित्त पोषण हेतु लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष तक होगी।
- योजना के द्वारा आवेदकों को बैंक की सहायता से 25.00 लाख तक का लोन प्रदान किया जाएगा।
- आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप पर, आधार कार्ड की प्रति, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र (जहॉं लागू हो), प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र (प्रशिक्षण प्राप्त लाभार्थियों के लिए), प्रस्तावित योजना की रूपरेखा, कार्य स्थल सम्बन्धी अभिलेख एवं फोटो आदि प्रदान करना होगा।
- भारतीय रिजर्व बैंक/भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशानुसार ऋणदाता बैंक द्वारा अभिलेख पूर्ण कराकर ऋण स्वीकृत एवं वितरित किया जाएगा।
- रोज़गार योजना के द्वारा ट्रेजरी से सीधे आर0टी0जी0एस0 के माध्यम से ऋणदाता बैंकों को भुगतान कर दिया जाएगा।
पंडित दीनदयाल ग्रामोदय रोज़गार योजना पात्रता
- इच्छुक उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी होना चाहिए।
- 15 लाख से ऊपर का लोन लेने के लिए युवा कम से कम 10 कक्षा पास होने चाहिए I
- लाभार्थियों की आयु 18 से 40 साल के बीच होना चाहिए।
- आधार कार्ड की प्रतिलिपि आवश्यक है I
- शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र
- प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र
- फोटो आदि।
ऋण राशि और पुनर्भुगतान / Loan Amount and Repayment
- यहां ऋण की राशि और ऋण की चुकौती का विवरण दिया गया है।
- दीनदयाल ग्रामोद्योग विद्यापि योजना के तहत, सभी योग्य उद्यमियों को बैंकों (निजी और सहकारी बैंकों को छोड़कर) से ऋण के जरिए 25 लाख रुपये का ऋण मिलेगा। परियोजना लागत का 5 प्रतिशत उद्यमियों द्वारा खुद ही वहन किया जाएगा
- भारतीय रिजर्व बैंक / भारत सरकार द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के मुताबिक, ऋण बैंक को मंजूरी दी जाएगी और वितरित किया जाएगा।
- बैंक द्वारा अनुमोदित ऋण की पहली किस्त (जो अनुदान राशि से कम नहीं है) की रिहाई के बाद, ऋणदाता निर्धारित प्रारूप पर जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को पूंजीगत सब्सिडी का दावा फॉर्म जारी करेगा।
पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोज़गार योजना ऑनलाइन आवेदन
- आवेदन डाउनलोड करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.upkvib.gov.in पर जाना होगा।
- अब आपको upkhadi.data-center.co.in पर निर्देशित किया जाएगा।
- दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के तहत वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए ऋण आवेदन फार्म (दीनदयाल ग्रामोयोगोग रोज़गार योजना आवेदक फॉर्म)क्लिक करें |
Download पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत वित्तीय सहायता प्राप्त करने हेतु ऋण आवेदन फार्म – CLICK HERE
Download पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत लाभार्थी के उद्यमिता प्रशिक्षण हेतु फार्म – CLICK HERE
Download पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत प्रदत्त पूंजीगत अनुदान का समायोजन – CLICK HERE
Download पं0दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत वित्तपोषित इकाईयों का भौतिक सत्यापन हेतु प्रारूप – CLICK HERE
Download पं0 दीनदयाल ग्रामोद्योग रोजगार योजना के अन्तर्गत पूॅूजीगत अनुदान हेतु दावा पत्रक – CLICK HERE
पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोज़गार योजना एप्लीकेशन फॉर्म :
- पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोज़गार योजना में एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए www.upkvib.gov.in पर जाएं।
[pdf-embedder url=”http://hindi.pradhanmantriyojana.in/wp-content/uploads/2017/09/ApplicationForm1.pdf”]
- पोर्टल पर “ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती बेरोजगारी एवं ग्रामीण शिक्षितों का शहरों की ओर पलायन को हतोत्साहित करने तथा अधिक से अधिक रोजगार का अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश में पं0दीनदयाल रोजगार योजना का शुभारम्भ” पर क्लिक करें।
- अब “पेज-3” पर दिए हुए एप्लीकेशन फॉर्म को आवश्यक अनुसार, भरें।
मेरे प्यारे दोस्तों पंडित दीनदयाल ग्रामोद्योग रोज़गार योजना से संबंधित यदि आपको कुछ पता नहीं चल रहा तो आप हमें कमेंट कर पूछ सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगी कृपया कमेंट कर पूछें|दोस्तों कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले आप लेटेस्ट आर्टिकल्स को पढ़ सकते हो