उत्तर प्रदेश गोपालक योजना|आवेदन| Uttar Pradesh Gopalak Yojana in Hindi|गोपालक योजना|गोपालक योजना उप|गोपालक योजना ऑनलाइन फॉर्म|गोपालक डेयरी स्कीम
दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ही प्रसन्नता होगी |उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के बेरोजगारों के लिए गोपालक योजना शुरू की है | इस योजना में डेयरी फार्म के द्वारा बेरोजगार रोजगार शुरू कर सकते हैं |आजकल बहुत से पढ़े लिखे नौजवान बिना रोजगार के परेशान हो रहे हैं| योगी ने बेरोजगारों को नया रोजगार प्रदान करने के लिए यह गोपालक योजना शुरू की है |ताकि नौजवान को नया रोजगार शुरू करने में मदद मिल सके|
दोस्तों अब आप सभी सोच रहे होंगे उत्तर प्रदेश गोपालक योजना क्या है ? आइए हम इसके बारे में विस्तार से आप को जानकारी दें|
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना
उत्तर प्रदेश सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए गोपालक योजना को लागू किया है| इस योजना में डेयरी फार्म के द्वारा अपना रोजगार शुरू कर सकते हैं |योजना के तहत रोजगार शुरू करने के लिए बैंक ऋण प्रदान करेगा| दोस्तों हम आपको बता दें बैंक दो किश्तों में ऋण प्रदान करेगा |
Read here: कैसे सीखें अंग्रेजी बोलना
इस योजना के तहत बैंक द्वारा 40 हजार प्रतिवर्ष 5 वर्षों तक प्रदान किए जाएंगे |इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा युवा ले सकते हैं |ताकि उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी कम हो तथा सबको रोजगार मिले| सरकार का मानना है यदि सबके पास रोजगार होगा तो देश तरक्की करेगा और यह सही है ,देश में तरक्की तभी होगी ,जब हमारे देश की बेरोजगारी हटेगी |
Gopalak Yojana in Hindi
आजकल के महंगाई के समय में सबको पैसों की जरूरत होती है |और यह पैसों की जरूरत तभी पूरी होगी यदि हमारे पास रोजगार होगा |उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत सभी रोजगार प्राप्त करेंगे ,और बेरोजगारी को दूर करेंगे |यह एक मुख्यमंत्री योगी जी द्वारा चलाई गई बहुत ही अच्छी बात है| दोस्तों हम आपको उत्तरप्रदेश गोपालक योजना की और भी बहुत सारी जानकारी देंगे आप ध्यान से पढ़ते रहें|
प्यारे दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे गोपालक योजना का पता तो चल गया परंतु उत्तर प्रदेश गोपालक योजना क़र्ज़ किस तरह मिलेगा ?तथा हम गोपालक योजना में आवेदन किस तरह करेंगे ?
Read here: मुफ्त बिजली कनेक्शन उत्तर प्रदेश अप्लाई करने के लिए क्लिक करें
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना बैंक लोन
प्यारे दोस्तों हम आपको बता दें |उत्तर प्रदेश गोपालक योजना में 10 -20 गाय रखने वाले पशुपालकों को ही लाभ दिया जाएगा |योजना में सभी पशुपालकों को लाभ दिया जाएगा चाहे वह गाय रखें या भैंस |हम आपको बता दें इसमें ऐसा कोई भी नियम नहीं है कि सिर्फ गाय ही रखनी है या सिर्फ भैंस ही रखनी है| इसके तहत पशुपालन कुछ भी रख सकते हैं परंतु गोपालक योजना के तहत पशु दूध देने वाला होना चाहिए | इसके लिए बैंक बहुत ही आसानी से लोन दे रहा है|
- गोपालक योजना में पशुपालक को 10 पशुओं के हिसाब से डेढ़ लाख की लागत से पशुशाला खुद बनानी होगी|
- गोपालक योजना में बैंक लोन तभी देगा यदि आप कम से कम 5 पशु रखेंगे,इससे कम पशु होने पर बैंक ऋण नहीं देगा|
- गोपालक योजना में यदि पशुपालक केवल पांच पशु ही पालन चाहते हैं , तो उनको दूसरी किस्त नहीं मिलेगी, परंतु यदि वह और पशु पालना चाहते हैं तो 3.50 लाख रूपए की दूसरी किस्त उपलब्ध करवाई जाएगी|
- गोपालक योजना में कुल 9लाख रुपए दिए जाएंगे |
उत्तरप्रदेश गोपालक योजना के लाभ
प्यारे दोस्तों अब आप सभी के मन में सवाल आ रहा होगा उत्तर प्रदेश गोपालक योजना से हम सबको क्या लाभ होगा दोस्तों इस से बहुत ही ज्यादा लाभ होगा आइए हम आपको बताएं|
- गोपालक योजना के तहत सब को रोजगार मिलेगा |
- गोपालक योजना में सभी अपना डेरी फार्म खोल सकते हैं |
- गोपालक योजना में सभी को बैंक लोन आसानी से दिया जाएगा |
- गोपालक योजना में आप सभी रोजगार प्राप्त कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकते हैं |
- गोपालक योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि अब गरीबों को गरीबी में नहीं जीना होगा |
- गोपालक योजना के अंतर्गत बेरोजगारी हटेगी तथा देश की तरक्की होगी|
Click here :डेरी फार्म नाबार्ड सब्सिडी
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लिए पात्रता
दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे उत्तर प्रदेश को पालक योजना में कौन कौन आवेदन कर सकते हैं इसके लिए क्या पात्रता होगी दोस्तों आइए पढ़े गोपालक योजना के लिए क्या पात्रता है|
- उत्तर प्रदेश गोपालक की योजना में उत्तर प्रदेश का रहने वाला ही आवेदन कर सकता है|
- गोपालक योजना में आवेदन करने के लिए उसके पास बोनाफाइड का होना जरूरी है|
- उत्तर प्रदेश गोपालक योजना में आवेदन करने के लिए व्यक्ति बेरोजगार होना अनिवार्य है |
- गोपालक योजना में हिस्सा लेने के लिए सालाना व्यक्ति की आय एक लाख से ऊपर नहीं होनी चाहिए|
गोपालक योजना के लिए पशुओं का चयन
आइए दोस्तों अब हम आपको बताएं गोपालक योजना के तहत पशुओं का चयन किस प्रकार से होगा|
- गोपालक योजना के तहत पशु ,पशु मेले से खरीदे जाएंगे |
- गोपालक योजना के तहत जो भी पशु खरीदे जाएंगे ,वह दूध देने वाले होने चाहिए |
- उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के तहत पशु बिल्कुल स्वस्थ होने चाहिए उनको कोई भी बीमारी नहीं होनी चाहिए|
- गोपालक योजना के तहत पशुओं का बीमा करवाया जाएगा|
- गोपालक योजना में सिर्फ वही हिस्सा ले सकते हैं जिनको पशुपाल मैं रूचि हो |
उत्तर प्रदेश गोपालक योजना में आवेदन
गोपालक योजना में आवेदन करना बहुत ही आसान है आपको कुछ नीचे दी गई बातों का ध्यान रखना होगा आइए ध्यान से पढ़ें|
- गोपालक योजना में सिर्फ उन्हीं लोगों का चयन होगा और वही आवेदन करेंगे जिनको पशु पालने में रुचि हो|
- गोपालक योजना में भाग लेने के लिए व्यक्ति को अपने नजदीकी चिकित्सा अधिकारी के पास आवेदन करना होगा|
- गोपालक योजना के लिए चिकित्सा अधिकारी , रिपोर्ट पशु चिकित्सा अधिकारी को देंगे|
- इसकी सूची निदेशालय में जाएगी|
- चयन समिति में सीडीओ अध्यक्ष, सीवीओ सचिव व नोडल अधिकारी सदस्य नामित हैं|
- उत्तर प्रदेश गोपालक योजना के लिए आप जल्दी ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे जिसके फॉर्म आप डाउनलोड कर सकते हैं|
दोस्तों उत्तर प्रदेश गोपालक योजना आपको कैसी लगी यह कमेंट करके बताएं हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा