यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2023-24 – शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन | upexciseelottery.gov.in

आईये जानें UP Excise lottery 2023-24 सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी | अगर आप भी उत्तर प्रदेश में शराब ठेके की आवंटन प्रक्रिया का हिस्सा बनना चाह रहे हैं तो आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा | UP Liquor Shop, Daru Theka लाटरी प्रक्रिया वर्ष 2023-24 के लिए आवेदन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है | बहुत ही जल्द आबकारी विभाग UP Excise lottery date घोषित करने वाला है | तारीख आते ही इच्छुक आवेदक ऑनलाइन फॉर्म जमा कर दें |

दोस्तों हम आपको आज बताएंगे उत्तर प्रदेश में शराब के ठेके खोलने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण (Renewal) बहुत जल्द होने वाली है | यदि आप भी शराब का ठेका खोलना चाहते हैं या फिर रिन्यू करना चाहते हैं तो आपको भी पंजीकरण करना होगा |

UP Excise Lottery 2023-24

प्रदेश में अब दारु ठेकों का आवंटन/नवीनीकरण ऑनलाइन लाटरी (UP Excise Lottery 2023) के माध्यम से होगा । ये लाटरी उत्तर प्रदेश का आबकारी विभाग यानि UP Excise Department करेगा | पिछले साल से ही शासन ने नई आबकारी नीति के तहत आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने के साथ ही हैसियत प्रमाण-पत्र की अनिवार्यता कर दी है। जिसके पास रजिस्टर्ड हैसियत प्रमाण-पत्र होगा, वही देशी, अंग्रे़जी, बीयर व मॉडल शॉप के लिए आवेदन कर सकेगा।

यूपी आबकारी विभाग लाटरी कैसे होगी

उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें दुकानें (UP Beer & Wine Shops) ई-लॉटरी से आवंटित होंगी। आधार और पैन नंबर भी अनिवार्य होगा। नई नीति से छोटे कारोबारी भी इस धंधे में अपने हाथ आजमा सकेंगे।

उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग की पुरानी विज्ञप्ति

[doc id=63478]

यूपी आबकारी विभाग दारु ठेका (Beer Wine Shop) के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु दस्तावेज

उत्तर प्रदेश में शराब ठेका/वाइन शॉप खोलने के लिए जरूरी कागजात | Documents Required to Apply for New Beer & Wine Shop or Renewal

  • हैसियत प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड (Pan Card)
  • आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

UP Abkari Vibhag Lottery 2023-24, Online Registration प्रक्रिया

अभी हम आपको अपने आर्टिकल में सब बताएंगे कि आप किस प्रकार से उत्तर प्रदेश शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन कब से शुरू हो रहे हैं और कब किसकी तारीख है सारा बताएंगे कृपया ध्यान से पढ़ें|

ई-लाटरी के सभी आवेदकों के लिये वर्ष 2023-24 हेतु देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर की फुटकर दुकानों तथा मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों की ई-लाटरी के प्रथम चरण हेतु पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने तथा प्रोसेसिंग फीस जमा करने की सुविधा दिनांक XX-02-2023 ( मध्यान्ह 12:00 बजे) से दिनांक XX-02-2023 ( सांय 05:00 बजे) तक उपलब्ध रहेगी।

आईये अब जानें ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया क्या है

  • वेबसाइट को ओपन करने के बाद आपके सामने इस तरह का page दिखाई देगा|
up abkari lottery 2023
  • इस पेज पर आप सबसे पहले applicant registration यानी कि पंजीकरण पर क्लिक करें|
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने पेज खुल जाएगा|
up daru theka application

  • वहां पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें |
  • और जो कैप्चा कोड दिखाई दे रहा है |
  • उसको डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • मोबाइल नंबर जो आप डालोगे उस के पास एक ओटीपी/otp आएगा|
  • ओटीपी को आप इस पेज पर डालें |
  • submit बटन पर क्लिक करें|
  • दोस्तों जब आपके मोबाइल की वेरिफिकेशन हो जाए उसके बाद आपके पास यूपी शराब ठेके ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा|
up excise lottery registration
  • इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक fill करें |
  • जो भी आपसे पूछा गया है और अपनी एक फोटो अपलोड कर दे |
  •  सबमिट बटन पर क्लिक करें|
  • एप्लीकेशन फॉर्म भर जाने के बाद आपके पास कन्फर्मेशन आ जाएगी
  • अब आपके पास एक रेफरेंस नंबर आ जाएगा|

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर सकते हैं|

  • यदि आपने एक बार रजिस्टर्ड कर लिया है तो आपको login करना होगा|
यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2023-24 - शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन | upexciseelottery.gov.in
  •  दोस्तों हम आपको बता दें जो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर मिला होगा वह आपका user name होगा,और जो फोन नंबर था ,वह पासवर्ड होगा होगा|
  • जब आप पहली बार लॉगिन करोगे तो मैं आपसे पूछेगा क्या आप अपना पासवर्ड चेंज करना चाहते हो? चेंज करना चाहते हो तो आपके पास आपकी प्रोफाइल खुल जाएगी|
  • अपनी प्रोफाइल को अपडेट कर सकते हो सबसे पहले अपडेट प्रोफाइल पर क्लिक करें|
  • अपनी बैंक डिटेल डालें  aadhaar card, पैन कार्ड, हैसियत प्रमाण पत्र अपलोड करें|
  • अब ऑनलाइन एप्लीकेशन पर क्लिक करके ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म को भरें|

यूपी दारू ठेका/ दुकान रजिस्ट्रेशन हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों यदि आपको उत्तर प्रदेश शराब दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी दिक्कत आ रही है| तो आप यहां पर दिए गए नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं|

प्रदेश में अवैध शराब बनाने एवं अवैध शराब के व्यापार की रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रवर्तन अभियान चलाये जाते हैं, परन्तु अभियान की समाप्ति उपरान्त प्राय: उक्त कार्य पुन: प्रारम्भ हो जाता है | इससे एक तरफ जहां प्रदेश सरकार का राजस्व प्रभावित होता है, वहीं दूसरी ओर जनहानि की सम्भावनाएं भी बनी रहती है | अतः इसकी रोकथाम हेतु जन सामान्य से सहभागिता एवं सहयोग निवेदित है। इस क्रम में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी को भी अवैध शराब बनाने एवं अवैध शराब के व्यापार की जानकारी है,अथवा मिलती है,तो वह मोबाइल नम्बर 9554482300 पर व्हाटस अप के माध्यम से अथवा ई-मेल upexcise17@gmail.com पर निःसंकोच भेज सकते हैं। आपका नाम व पता पूर्णतः गुप्त रखा जायेगा। सूचना भेजते समय कृपया निम्नवत् जानकारी अवश्य देंः-

*   जनपद, तहसील, ग्राम एवं स्थान का नाम जहां अवैध निष्कर्षण / व्यापार हो रहा है | 
*  व्यक्ति/ व्यक्तियों के नाम जो अवैध कार्य में शामिल हैं |
*   मकान/ वाहन संख्या आदि |

प्रदेश को आबकारी अपराधों से मुक्त करने के उद्देश्य एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अनुरोध है की कृपया सही सूचनाएं देने का कष्ट करें | कृपया द्वेषवश झूठी सूचनाएं न भेजें |

UP Excise Department Help Email ID – upexcise100@gmail[@com

Mobile Helpline (Calling Number) : 9454466043

सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

क्या,उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग में दारू ठेका (Beer & Wine Shop) के लिए आवेदकों को नवीनीकरण हेतु रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है ?

जी हाँ ! नवीनीकरण और नए आवेदन दोनों परिस्तिथियों में पंजीकरण अनिवार्य है

क्या,आवेदक द्वारा भुगतान की गई धनराशि वापस (Refund) भी हो सकती है ?

जी नहीं ! भुगतान की गई राशि वापिस या रिफंड नहीं होगी

फीस या अन्य भुगतान कैसे किया जायेगा?

विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर यह सुविधा उपलब्ध रहेगी । आप इसी पोर्टल से ऑनलाइन फीस जमा कर पाएंगे

DO READ:

Sarkari Yojana 2023

Last Updated on May 22, 2023 by Vaibhav Tiwari

1 thought on “यूपी आबकारी विभाग लॉटरी 2023-24 – शराब ठेके के लिए ऑनलाइन आवेदन | upexciseelottery.gov.in”

Comments are closed.

endarchives