उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव 2021 से सम्बंधित ऑनलाइन सुविधाएं : वोटर लिस्ट में नाम कैसे जोड़ें, वोटर लिस्ट कैसे देखें, मतदाता पर्ची डाउनलोड, मोबाइल नंबर रजिस्टर करें, एप्लीकेशन स्टेटस
दोस्तों जैसे आप सबको ज्ञात है उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत चुनाव बहुत जल्द आरम्भ होने वाले हैं। हालांकि आरक्षण सूची के विवाद के बाद कुछ दिन आगे पीछे हो सकते हैं। इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी | जिन जिन सुविधाओं की हम बात करेंगे वो हैं :
- वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना
- ऑनलाइन आवेदन की स्तिथि देखना
- पंचायत वोटर सूची में नाम देखना या इलेक्टोरल रोल (वोटर नामावली) डाउनलोड करना
- मतदाता पर्ची डाउनलोड करना
- अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना
- फॉर्म डाउनलोड करना
आईये क्रमवार प्रक्रिया समझें :
अगर आपका नाम पंचायत मतदाता सूची में नहीं है तो आप नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
- सबसे पहले ऑनलाइन मतदाता आवेदन फॉर्म पेज पर जाएँ

- आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें के आपका नाम कहीं पहले से ही सूची में तो नहीं है। अगर नहीं, तो फॉर्म भरें |
- आपको निवास स्थान का विवरण, व्यक्तिगत विवरण, सत्यापनकर्ता का विवरण, सम्बंधित दस्तावेजों की जानकारी इत्यादि सही से भरनी होगी
- आवेदन सम्पन्न होने के उपरांत, आपको एक एप्लीकेशन नंबर (रसीद संख्या) दिखेगी जिसे आपको नोट करके रखना चाहिए
किये गए आवेदन की स्तिथि देखें | Check Application Status
अगर आपने सूची में नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर दिया है और जानना चाहते हैं के आवेदन की क्या स्तिथि है, तो यह प्रक्रिया अपनाएं :
- सबसे पहले आवेदन स्तिथि चेक करने वाले पेज पर पहुंचें

- अब दिय गए स्थान में आवेदन संख्या भर दें
- इसके बाद स्क्रीन में दिख रहा कॅप्टचा कोड भर दें और स्टेटस की जानकारी पा लें
- सबसे पहले वोटर सर्च पेज पर पहुंचें
- आपको मांगी गई जानकारी जैसे नाम, मकान संख्या इत्यादि जानकारी सही से देनी होगी

- इसके बाद सर्च बटन पर क्लिक करें
- अगर आपका नाम सूची में होगा तो विवरण दिख जायेगा
अगर आप अपनी पंचायत की मतदाता सूची डाउनलोड करना चाह रहे हैं तो यह करें :
- सबसे पहले निर्वाचक नामावली डाउनलोड पेज पर पहुंचें

- मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें
- अब आप अपने क्षेत्र की वोटर लिस्ट पीडीऍफ़ फाइल के रूप में डाउनलोड कर पाएंगे। इसे किसी पीडीऍफ़ व्यूअर सॉफ्टवेयर से खोलें और जानकारी ले लें
मतदाता पर्ची कैसे डाउनलोड करें
- सबसे पहले सम्बंधित पेज पर पहुंचें

- अपना स्थानीय और व्यक्तिगत विवरण देने के बाद “सर्च” बटन पर क्लिक करें
- इसके बाद आप मतदाता पर्ची (Voter Slip) डाउनलोड कर पाएंगे
Panchayat Election UP 2021 : अपनी वोटर आईडी के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें : जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
- सम्बंधित पेज पर पहुँच कर मांगी गई सारी जानकारी सही से भरें

- आपकी जानकारी स्क्रीन पर दिखेगी, फिर रजिस्टर मोबाइल नंबर ऑप्शन का इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर पंजीकृत कर लें
ऑफलाइन वोटर फॉर्म कैसे डाउनलोड करें
मतदाता सूची से सम्बंधित काम कैसे नाम जोड़ना, बदलाब, डिलीट करने इत्यादि हेतु आप फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बंधित ऑफिस में जमा कर सकते हैं :
- मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु फॉर्म-Form No. 2
- मतदाता सूची में जुड़े हुए नाम में बदलाब हेतु फॉर्म – Form No. 3
- मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए फॉर्म – Form No. 4
आशा है आपको इस लेख में दी गई जानकारी पसंद आई होगी |
सम्बंधित प्रश्नोत्तर
जी हाँ। इन सभी कामों के लिए चुनाव आयोग द्वारा ऑनलाइन सुविधा शुरू की जा चुकी है |
अगर कोई ये काम ऑफलाइन यानि दफ्तर जाके करना चाहे तो?
ऐसी स्तिथि में ऑफलाइन फॉर्म डाउनलोड करके और सही से भर के सम्बंधित दफ्तर में जमा किया जा सकता है |
मैं अपने क्षेत्र की सम्पूर्ण निर्वाचक नामावली डाउनलोड करना चाहता/चाहती हूँ, क्या ये संभव है?
जी हाँ ! इसके लिए आपको “Electoral Roll Download” सेक्शन में जाना होगा