यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना 2021। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

हम सभी जानते हैं कि शिक्षा भविष्य की नीव है। इसी को ध्यान में रखते हुए सरकारे अक्सर कई तरह की योजनाएं चलाती रहती हैं। ऐसी ही एक योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार ने की है। इस योजना का नाम है बाल श्रमिक विद्या योजना। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के उन बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान कराई जाएगी, जो बहुत ही कम उम्र में काम करने के लिए मजबूर हो जाते हैं। उत्तर प्रदेश में ऐसे ना जाने कितने ही बच्चे हैं जो अपने परिवार की खराब स्थिति के कारण मेहनत मजदूरी करने को बाध्य हो जाते हैं।

ऐसे ही बच्चों को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए सरकार हर माह 1200 रूपए की मदद मुहैया कराएगी। वंही 8वी,9वी और 10वी कक्षा पास करने वालों बच्चों को 6000-6000 रूपए अलग से दिए जाएंगे। अगर आप या आपके पास कुछ ऐसे लोग हैं जो इस UP Bal Shramik Vidya Yojana का लाभ उठा सकते हैं, तो इस योजना के बारे में उन्हे जरूर बताएं।  वंही अगर आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, या इस योजना से जुड़ी किसी तरह की कोई जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो हमारे इस लेख पर अंत तक बने रहें।

उत्तर प्रदेश बाल श्रमिक विद्या योजना 2021

कहते हैं कि किसी व्यक्ति द्वारा लिया गया ज्ञान कभी बेकार नहीं जाता। यही कारण है कि एक आम व्यक्ति अक्सर अपनी कमाई का ज्यादातर हिस्सा शिक्षा पर खर्च करना पसंद करता है। लेकिन एक ऐसा वर्ग जो दो वक्त की रोटी के लिए भी मजबूर है उसके लिए शिक्षा पर पैसा खर्च कर पाना बेहद मुश्किल है। ऐसे में परिजन भी अक्सर बच्चों को शिक्षा की जगह काम पर भेजने के लिए मजबूर हो जाते हैं, ताकि वह अपना पेट खुद पाल सकें, वंही कुछ ऐसे भी हैं जिनके सिर से किसी का साया उठ गया और वह परिवार को पालने के लिए काम कर रहा है। इस तरह के मामलों में यूपी सरकार द्वारा शुरू की गई बाल श्रमिक विद्या योजना किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं होगी। योजना के माध्यम से ना केवल वह शिक्षा हासिल कर पाएंगे बल्कि आर्थिक सहायता के जरिए अपने भरण पोषण का भी इंतजाम कर पाएंगे।

बाल श्रमिक विद्या योजना का उद्देश्य

उत्तर प्रदेश राज्य में ऐसे बहुत से बाल मजदूर हैं, जो खराब परिस्थितियों के कारण काम करने के लिए मजबूर हैं, ऐसे बच्चों की मजदूरी छुड़वा कर उन्हे शिक्षित किया जा सके यह इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। योजना के जरिए इन बाल श्रमिकों को खाना और शिक्षा दोनो मिल जाए ताकि यह अपना भविष्य सुधार सकें इसके लिए ही बाल श्रमिक विद्या योजना की शुरुआत की है।

Bal Shramik Vidya Yojana से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें

  • योजना के पहले चरण में 2000 बाल श्रमिकों को इस योजना का लाभ प्राप्त होगा।
  • योजना में 1000 रूपए लड़को को और 1200 रूपए लड़कियों को प्रतिमाह दिए जाएंगे।
  • कक्षा 8वी,9वी, और 10वी पास करने वाले छात्रो को 6000-6000 रूपए की अतिरिक्त मदद दी जाएगी। 
  • साल 2011 जनगणना के आंकड़ो के अनुसार 57 जिलों में से इन लाभार्थियों को सहायता दी जाएगी।
  • इससे पहले श्रम विभाग द्वारा लाभार्थियों को 8000 रूपए प्रति साल उनके खातों में ट्रांसफर किए जाते थे।  साथ ही इसमें 100 रूपए हर महीने छात्र वृति के रूप में दी जाती थी। इसी को बदल कर अब Bal Shramik Vidya Yojana का नाम दिया गया है। 
  • उत्तर प्रदेश सरकार के मुताबिक लाभार्थियों का चयन श्रम विभाग की ओर से किया जाएगा।
  • योजना का लाभ उन बच्चों को भी दिया जाएगा, जिनके माता पिता किसी भयंकर बीमारी से पीड़ित हैं।
  • भूमिहीन परिवारों व महिला प्रमुख परिवारों के चयन के लिए साल 2011 में जनगणना के आकंड़ो का इस्तेमाल किया जाएगा।
  • लाभार्थी के चयन के बाद उसकी सारी जानकारी ई-ट्रेकिंग सिस्टम पर अपलोड की जाएगी।
  • योजना का लाभ 8 साल से 18 की उम्र के बच्चों को प्राप्त होगा।

बाल श्रमिक विद्या योजना के लाभ

  • इस योजना के माध्यम से गरीब एंव आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को शिक्षा हासिल करने का मौका मिलेगा।
  • प्रदेश में पढ़े लिखें लोगों की संख्यां में इजाफा होगा।
  • पढ़ाई करने और भरण पोषण के लिए धन राशि दी जाएगी।

Bal Shramik Vidya Yojana आवेदन हेतु दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाते की संपूर्ण जानकारी।

UP Bal Shramik Vidya Yojana, Registration Form

आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए थोड़ा सा इंतजार और करना होगा। जल्द ही सरकार की तरफ से योजना में आवेदन की प्रक्रिया और अन्य जरूरी जानकारी जारी कर दी जाएगी।

अगर इस योजना से जुड़ी भविष्य में किसी भी तरह की जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप HindiYojana की वेबसाइट पर आ सकते हैं।

यूपी बाल श्रमिक विद्या योजना से संबंधित प्रशनोत्तर

बाल श्रमिक विद्या योजना किस राज्य की योजना है?

यह योजना उत्तर प्रदेश की है और योगी सरकार द्वारा लागू की गई है।

बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ किसे होगा?

इस योजना का लाभ राज्य के उन गरीब बच्चों को होगा जो बाल मजदूरी करने को मजबूर हैं।

बाल श्रमिक विद्या योजना में आवेदकों को कितनी धन राशि दी जाएगी?

इस योजना में बाल मजदूरों को हर माह 1000 से 1200 रूपए की मदद दी जाएगी। वंही कक्षा 8वी 9वी और 10वी पास करने वाले छात्रो को अतिरिक्त 6000-6000 रूपए दिए जाएंगे।

बाल श्रमिक विद्या योजना का लाभ कितने लोगों तक पंहुचेगा?

योजना के पहले चरण में इसका लाभ 2000 बाल श्रमिकों तक पंहुचाया जाएगा।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश की यह योजना खास आपके लिए है

Last Updated on June 21, 2021 by