उत्तर प्रदेश बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन|यूपी नया बिजली कनेक्शन पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन| Apply new light connection in up online| Uttar pradesh New electricity connection Online Application form|uppcl new connection
उत्तर प्रदेश के लोगों को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अब उत्तर प्रदेश सरकार ने नए बिजली कनेक्शन/Naya Bijli connection Kaise Laye commercial लेने के लिए ऑनलाइन सुविधा कर दी है| ऑनलाइन सुविधा का मुख्य उद्देश्य यही है कि बिजली कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े |और घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकें नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकें |
उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन
आप सोच रहे होंगे ,नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए क्या योग्यता होगी /उसके लिए क्या कागजात चाहिए ?तथा क्या ऑनलाइन प्रक्रिया से हम आसानी पूर्वक आवेदन कर सकेंगे ?दोस्तों घबराने की जरूरत नहीं है मैं आपको सारी जानकारी दूंगी |ताकि आप आसानी पूर्वक घर बैठे नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकें |
उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड नंबर
- फोटोयुक्त सरकारी पहचान पत्र
- राशन कार्ड की कॉपी
- सिग्नेचर
उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन लाभ
- घर बैठे ही ऑनलाइन बिजली के लिए अप्लाई कर सकेंगे |
- दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे|
- कालाबाजारी से कम होगी |
- समय की बचत होगी |
- सारा काम ऑनलाइन आसानी पूर्वक हो सकेगा|
- बिजलीबिल जमा होने के बाद कई बार उपभोक्ताओं का बिल सर्वर में नहीं चढ़ पाता है। कई बार गलत अकाउंट नंबर टाइप हो जाने के कारण एरियर दिखने लगता है। इससे उपभोक्ताओं को निजात मिलेगा।
- साथ ही बकाया रहने वाले 40 से 50 फीसदी बिजली बिल का भी कलेक्शन हो जाएगा।
- 1 अप्रैल से ऑनलाइन बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को ढाई प्रतिशत छूट मिलना शुरू हो गया है।
- जो लोग ऑनलाइन बिजली बिल जमा नहीं कर पाते हैं वैसे उपभोक्ता मीटर रीडर के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल जमा कर छूट का लाभ ले सकेंगे।
उत्तर प्रदेश नए बिजली कनेक्शन के लिए फीस क्या होगी?
प्रदेश में बिजली कनेक्शन महंगा हो गया है। अब कनेक्शन लेते समय उपभोक्ताओं को प्रोसेसिंग फीस, सिस्टम लोडिंग चार्ज व मीटर कास्ट समेत अन्य सेवाओं पर 18 फीसदी की दर से जीएसटी का भी देना पड़ेगा।
उत्तर प्रदेश नए बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन
- यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे |
- आपको एक ऑनलाइन न्यू कनेक्शन फॉर्म इलेक्ट्रिसिटी दिखाई देगा |
- इस फॉर्म पर क्लिक करिए|
- न्यू कनेक्शन फॉर्म पर जो भी डिटेल दी गई है |
- उसको ध्यान पूर्वक भरे|
- कोई भी जानकारी गलत नहीं होनी चाहिए |
- अन्यथा आपका फॉर्म गलत हो जाएगा|
- फॉर्म भरते समय कोड आएगा उस कोड को भरें |
- और सबमिट बटन पर क्लिक करें |
- आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास रख सकते हो|
इस प्रकार आपका नए कनेक्शन उत्तर प्रदेश बिजली का भरा हुआ माना जाएगा|
Read here : उत्तर प्रदेश मुफ्त बिजली कनेक्शन
Read here:उत्तर प्रदेश प्रकाश है तो विकास है योजना
cleck here :उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड|Uttar pradesh new electricity connection application form download
check here : उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन स्टेटस | uttar pradesh electricity new connection status
उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन हेल्पलाइन नंबर
1800-180-0440
1800-180-3002
1800-180-3023
1800-180-5025
दोस्तों आपको उत्तर प्रदेश नया बिजली कनेक्शन जानकारी किस प्रकार की लगी यदि आप इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर पूछा मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगा कृपया मेरे फेसबुक पेज और लाइक और शेयर करना ना भूले
Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari
Comments are closed.