उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट|Uttar Pradesh Excise Lottery result 2021|upexciseelottery.gov.in|उत्तर प्रदेश शराब ठेका लॉटरी लॉटरी रिजल्ट विजेता सूची|UP Liquor Shop Result in Hindi 2021|up excise lottery result
दोस्तों अपनी वेबसाइट पर हम आपको बताने जा रहे हैं उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट 2021!!!!!!!!!!! जी हां दोस्तों जिन लोगों ने यूपी आबकारी विभाग लॉटरी के लिए आवेदन कर रखा था |उन लोगों का रिजल्ट आ चुका है |और वह अपनी विजेता सूची लिस्ट चेक कर सकते हैं| यूपी शराब ठेका लॉटरी रिजल्ट चेक करने के लिए हम आपको कुछ , स्टेप बताएंगे |आप उनको फॉलो करते हुए यूपी आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट को देख सकते हैं|
उत्तर प्रदेश दारू ठेका दुकान के लिए लॉटरी रिजल्ट घोषित हो चुका है| जिन लोगों ने आवेदन किया था उन सभी के नाम नहीं आए हैं परंतु जिन लोगों का लॉटरी में रिजल्ट , यानी के नाम निकला है उनकी लिस्ट हम आपको नीचे बता रही हैं |
बधाई हो दोस्तों जिन लोगों का up आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट में नाम निकला है|
उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी परिणाम विजेता सूची 2021
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे आप किस प्रकार से यूपी दारू ठेका लॉटरी रिजल्ट विजेता लिस्ट चेक कर सक सकते हैं और देख सकते हैं आपका नाम उस लिस्ट में है या नहीं? हम आपको कुछ नीचे स्टेप्स बता रहे हैं उनको फॉलो करते हुए आप यूपी आबकारी विभाग लॉटरी परिणाम चेक कर सकते हैं|
संशोधित तिथि से बाद में अवगत कराया जायेगा| मदिरा की दुकानों के व्यवस्थापन से सम्बन्ध में प्रारम्भ होने वाला दित्तीय चरण की प्रक्रिया अपरिहार्य कारणों से अग्रिम आदेशों तक स्थागित की जाती है| संशोधित कार्येक्रम यथाशीघ्र प्रसारित किया जायेगा|
यूपी आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट/परिणाम 2021 ऑनलाइन देखें
- दोस्तों रिजल्ट चेक करने के लिए आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपको यहां पर एक यूपी आबकारी विभाग लॉटरी परिणाम का एक लिंक दिखाई देगा|(ऑनलाइन दुकान आवंटन(ई-लाटरी)
- यहां पर आप अपना नाम और पासवर्ड भरे ,तथा कैप्चा कोड भरे|
- अब लॉगइन बटन पर क्लिक करें|
- अब आपके पास यूपी आबकारी विभाग लॉटरी परिणाम की सारी सूची आ जाएगी |
- यह उन लोगों की सूची होगी जिनके नाम यूपी आबकारी विभाग लॉटरी परिणाम में विजेता घोषित हुए हैं|
बधाई हो दोस्तों जिनके भी नाम यूपी आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट में आए हैं|
उत्तर प्रदेश शराब ठेका लॉटरी रिजल्ट 2021 जिला बार देखें
उन्नाव इटावा एटा चित्रकूट जालौन चन्दौली अमरोहा औरैया कन्नौज कौशाम्बी आजमगढ़ इलाहाबाद महोबा महाराजगंज मिर्जापुर मुज़फ़्फ़र नगर मेरठ मुरादाबाद फैजाबाद बदायूँ | कानपुर नगर कानपुर देहात कासगंज गाजीपुर गाजियाबाद गोरखपुर गोंडा गौतम बुद्ध नगर नॉएडा झांसी जौनपुर देवरिया पीलीभीत प्रतापगढ़ फतेहपुर फ़र्रूख़ाबाद फिरोजाबाद अंबेडकर नगर {अकबरपुर} आगरा अलीगढ़ | बिजनौर बाराबंकी बांदा मैनपुरी हाथरस मऊ मथुरा लखीमपुर खीरी वाराणसी सुल्तानपुर शाहजहांपुर बस्ती सिद्धार्थ नगर संत कबीर नगर सीतापुर संत रविदास नगर सोनभद्र ललितपुर सहारनपुर | बागपत बुलन्दशहर बहराइच बलरामपुर बरेली बलिया बस्ती रामपुर रायबरेली हमीरपुर हरदोई अमेठी संभल कुशीनगर शामली हापुड़ लखनऊ
|
click here: दूसरे चरण के लिए यूपी आबकारी विभाग आवेदन
यूपी दारू ठेका/ दुकान हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों यदि आपको उत्तर प्रदेश शराब दुकान के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय कोई भी दिक्कत आ रही है| तो आप यहां पर दिए गए नंबरों पर पूछताछ कर सकते हैं|
प्रदेश में अवैध शराब बनाने एवं अवैध शराब के व्यापार की रोकथाम हेतु समय-समय पर प्रवर्तन अभियान चलाये जाते हैं, परन्तु अभियान की समाप्ति उपरान्त प्राय: उक्त कार्य पुन: प्रारम्भ हो जाता है | इससे एक तरफ जहां प्रदेश सरकार का राजस्व प्रभावित होता है, वहीं दूसरी ओर जनहानि की सम्भावनाएं भी बनी रहती है | अतः इसकी रोकथाम हेतु जन सामान्य से सहभागिता एवं सहयोग निवेदित है। इस क्रम में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यदि किसी को भी अवैध शराब बनाने एवं अवैध शराब के व्यापार की जानकारी है,अथवा मिलती है,तो वह मोबाइल नम्बर 9554482300 पर व्हाटस अप के माध्यम से अथवा ई-मेल upexcise17@gmail.com पर निःसंकोच भेज सकते हैं। आपका नाम व पता पूर्णतः गुप्त रखा जायेगा। सूचना भेजते समय कृपया निम्नवत् जानकारी अवश्य देंः-
* जनपद, तहसील, ग्राम एवं स्थान का नाम जहां अवैध निष्कर्षण / व्यापार हो रहा है |
* व्यक्ति/ व्यक्तियों के नाम जो अवैध कार्य में शामिल हैं |
* मकान/ वाहन संख्या आदि |
प्रदेश को आबकारी अपराधों से मुक्त करने के उद्देश्य एवं जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अनुरोध है की कृपया सही सूचनाएं देने का कष्ट करें | कृपया द्वेषवश झूठी सूचनाएं न भेजें |
UP Excise Department Help Email ID – upexcise100@gmail[@com
Mobile Helpline (Calling Number) : 9454466043
दोस्तों यदि आप उत्तर प्रदेश आबकारी विभाग लॉटरी रिजल्ट से संबंधित कोई भी जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं| हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें|
Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari
Comments are closed.