Skip to content

PM Vaya Vandana Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना |Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi

पीएम  वय वंदना योजना|PM Vaya Vandana Yojana in Hindi|PMVVY|प्रधानमंत्री वय वंदना योजना|pmvvy plan in hindi|प्रधानमंत्री वंदना योजना|प्रधानमंत्री वय वंदना योजना पीएमवीवीवाई

प्यारे देशवासियों आप सभी को यह जानकर यह जानकर खुशी होगी कि हमारे देश की सरकार ने देश के वरिष्ठ नागरिकों के लिए पेंशन योजना शुरू की है इस योजना की शुरुआत अरुण जेटली द्वारा की जाएगी इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए सभी इच्छुक आवेदन कर सकते हैं इस योजना में भाग लेने के लिए व्यक्ति की उम्र 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए तभी वह प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना का लाभ ले सकता है|

पेंशन की अधिकतम सीमा एक परिवार के लिए है, परिवार में पेंशनधारक, उसके पति /पत्नी और आश्रित शामिल होंगे। ब्याज की गारंटी के बीच अंतर और अर्जित वास्तविक ब्याज और प्रशासन से संबंधित खर्च के कारण होने वाली कमी के लिए वित्‍तीय सहायता भारत सरकार द्वारा की जाएगी और इसकी निगम को प्रतिपूर्ति की जाएगी।

Read More »प्रधानमंत्री वय वंदना योजना |Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana in Hindi