Skip to content

विधवा पेंशन योजना हरियाणा

विधवा पेंशन योजना हरियाणा| एप्लीकेशन फॉर्म|Widow Pension yojana Haryana in Hindi

हरियाणा विधवा पेंशन योजना |विधवा पेंशन योजना हरियाणा ऑनलाइन आवेदन|Apply widow pension haryana|Application form widow pension haryana 2021|widow pension scheme haryana

थारी पेंशन, थारे पास

प्यारे हरियाणा वासियों आप सभी को यह जानकर प्रसन्नता होगी |कि हरियाणा सरकार ने फैसला किया है |कि विधवाओं को पेंशन दी जाएगी विधवा पेंशन योजना हरियाणा का मुख्य उद्देश्य यह है| कि जब किसी के पति की मृत्यु हो जाती है| और उसके पास कोई भी सहारा नहीं रहता है तब उसका जीना इस दुनिया में मुश्किल हो जाता है |उसको किसी भी प्रकार की मुश्किल का सामना ना करना पड़े |इसीलिए सरकार उनको विधवा पेंशन मुहैया करवाएगी ताकि वह देगी ताकि वह अपना गुजारा आसानी पूर्वक कर सकें |और उनको किसी भी मुश्किल का सामना ना करना पड़े |इस योजना में सरकार विधवाओं को प्रतिमाह 16 सौ रुपए देगी|

विधवा महिलाएं जो किसी भी सरकारी और निजी क्षेत्र में काम कर रही हैं वे इस योजना के लिए पात्र नहीं हैं और जो भी राज्य या केंद्र सरकार की किसी भी अन्य योजना का लाभ ले रहे हैं वे इस योजना का लाभ लेने के योग्य नहीं होंगे। 

Read More »विधवा पेंशन योजना हरियाणा| एप्लीकेशन फॉर्म|Widow Pension yojana Haryana in Hindi