Skip to content

जन्म प्रमाण पत्र प्रारूप उत्तर प्रदेश

Uttar Pradesh Birth Certificate Online Application

उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन| Uttar Pradesh Birth Certificate Online in Hindi

उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र|उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र ऑनलाइन|Uttar Pradesh Birth Certificate|

जन्‍म प्रमाणपत्र बहुत ही महत्‍वपूर्ण पहचान का दस्‍तावेज हैं |इससे किसी के लिए भी इसके होने से भारत सरकार द्वारा इसके नागरिकों को प्रदान की जाने वाली बहुत सारी सेवाओं का लाभ उठा सकता है। जन्‍म प्रमाणपत्र प्राप्‍त करना अनिवार्य हो जाता है |चूंकि यह सभी प्रयोजनों के लिए किसी के जन्‍म की तारीख और तथ्‍य को प्रमाणित करता है |

जैसे मत देने का अधिकार प्राप्‍त करना, स्‍कूलों और सरकारी सेवाओं में दाखिला, कानूनी रूप से अनुमत आयु के विवाह करने का दावा करना, वंशगत और सम्‍पत्ति के अधिकारों का निपटान, संबंधित राज्‍य/संघ राज्‍य क्षेत्र में जन्‍म प्रमाणपत्र प्राप्‍त करने के लिए ब्‍यौरेवार प्रक्रिया जानने हेतु मेनु से राज्‍य/ संघ राज्‍य क्षेत्र चुनें। और सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले पहचान के दस्‍तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट।

Read More »उत्तर प्रदेश जन्‍म प्रमाणपत्र ऑनलाइन आवेदन| Uttar Pradesh Birth Certificate Online in Hindi