Skip to content

ग्रुप डी अप्लाई ऑनलाइन

रेलवे भर्ती 2021|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म

  • railway bharti|रेलवे भर्ती| रेलवे भर्ती|railway vacancy in hindi|आरआरबी सहायक स्टेशन मास्टर परीक्षा सेंटर के नाम

प्यारे दोस्तों आज हम आपको रेलवे भर्ती के बारे में जानकारी देंगे ताकि आप आसानी पूर्वक आवेदन कर सकें और आपको किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े यूपी रेलवे भर्ती जल्दी ही करने जा रहा है|

26502 रेलवे लोको पायलट और technician को देश भर के रेलवे zone में नियुक्त किया जाएगा। अगर आपकी भी रेलवे में काम करने की  इक्षा है तो आप के लिये अच्छी खबर है। ऑनलाइन आवेदन से भरा जायेगा। सभी RRB की अधिकारिक वेबसाइट पर इसकी सुचना है, और आवेदन के लिए लिंक भी उपलब्ध है, आरआरबी की सुचना जारी होने के बाद उम्मीदवार आवेदन भरना शुरू कर दिया है। 

अब हर नौकरी के लिए रेलवे ऑनलाइन आवेदन ही आमंत्रित करेगा और यह उम्मीद है कि परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। मैं आपको इस लेख के माध्यम से निचले स्तर पर होने वाली भर्ती में ग्रुप सी के लेवल 2 में फिटर, क्रेन ड्राइवर, लुहार, बढ़ई व इसी ग्रुप के लेवल 1 के लिए मेंटेनर, प्वाइंट मैन, हेल्पर, गैटमैन जैसे पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। ग्रुप सी के लेवल 2 के पदों के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल की है, जबकि ग्रुप सी के लेवल 1 में यह 18 से 31 साल रहेगी।

कृप्या ध्यानपूर्वक पढ़ें और अधिसूचना जारी होने के पश्चात् आवेदन करना न भूलें।उम्मीदवार जो इस परीक्षा में उपस्थित होने में रुचि रखते हैं, उन्हें पाठ्यक्रम तैयार करना चाहिए, क्योंकि यह एक प्रतियोगी परीक्षा होगी।

Read More »रेलवे भर्ती 2021|ऑनलाइन आवेदन |एप्लीकेशन फॉर्म