Skip to content

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन

राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | Rajasthan SSO ID Registration, Login, Apply @sso.rajasthan portal

एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन|sso rajsthan login – Step by Step Guide to Apply for SSO ID

दोस्तों राजस्थान में SSO ID अब बहुत महत्वपूर्ण हो चुकी है। अब सभी तरह की योजनाओं की एसएसओ आईडी से लिंक कर दिया गया है और प्रक्रिया पूर्णतयः ऑनलाइन कर दी गई है | SSO ID पंजीकरण होने के उपरांत लाभार्थी SSO Login करके योजना की सम्पूर्ण जानकारी अपने फ़ोन या कंप्यूटर पर पा सकते हैं |

हाल ही में लांच हुई मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना का लाभ लेने के लिए एसएसओ आईडी का होना अनिवार्य है। इसके बिना इस योजना में ऑनलाइन आवेदन नहीं हो पायेगा |

इस लेख में आपको विस्तार से समझायेंगे के कैसे आप Rajasthan SSO ID Apply कर सकते हैं और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया क्या है। लेकिन इससे पहले ये समझना अत्यंत आवश्यक है के आवेदन कौन कौन कर सकता है और आवेदन हेतु क्या क्या दस्तावेज चाहिए होंगे |

क्या है SSO ID

एसएसओ का पूरा मतलब  सिंगल साइन ऑन (Single Sign On) है। यानी एसएसओ आईडी का मतलब सिंगल साइन ऑन आईडी है। ये राजस्थान सरकार का सोचा समझा कदम है। प्रदेश सरकार ने प्रदेश के हर लाभार्थी तक सभी सरकारी सुविधाएँ आसानी से पहुँचाने के लिए एसएसओ आईडी बनाई है। हर व्यक्ति की हर अलग आईडी होगी जिससे योजनाओं का लाभ पहुँचाना बहुत आसान हो जायेगा। इस आईडी को आप अपनी आधार आईडी के सामान ही समझ सकते हैं जैसे हर व्यक्ति का आधार नंबर अलग होता है वैसे ही एसएसओ नंबर भी हर व्यक्ति का अलग होता है। दोनों में फर्क ये है के आधार पुरे देश में लागू है जबकि एसएसओ आईडी केवल राजस्थान में क्रियान्वन में है |

कौन कौन बना सकता है एसएसओ आईडी :

  1. राजस्थान के मूल निवासी (जन आधार, भामाशाह, फेसबुक या गूगल आईडी के माध्यम से )
  2. राजस्थान सरकार के कर्मचारी (SIPF डिटेल्स के माध्यम से लॉगिन कर पाएंगे)
  3. उद्योग (उद्योग आधार या BRN के माध्यम से)

SSO ID Apply Login Rajasthan

विस्तार से समझें कैसे बनाते हैं एसएसओ आईडी

प्यारे राजस्थान वासियों राजस्थान सरकार ने अब सारा काम ऑनलाइन कर दिया है चाहे वह किसी भी विषय का हो यदि आप ऑनलाइन कोई भी फॉर्म भरना चाहते हैं यह किसी चीज के लिए आवेदन करना चाहते हैं|

तो आपको उससे पहले SSO को ID/sso id kaise dekhe बनानी होगी यदि आप यहां ID नहीं बनाते हैं तो आप किसी भी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकते हैं |ऑनलाइन सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा |हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े |हम आपको एसएसओ आईडी कैसे बनाई जाती है? विषय में पूरी जानकारी देंगे |ताकि आप sso id एसएसओ आईडी बना सकें |और ऑनलाइन सेवाओं का लाभ उठा सके|

Read More »राजस्थान एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन | Rajasthan SSO ID Registration, Login, Apply @sso.rajasthan portal