Skip to content

इंद्रधनुष योजना

मिशन इंद्रधनुष |टीकाकरण|mission indradhanush in Hindi

मिशन इंद्रधनुष|मिशन इंद्रधनुष क्या है|मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण|इन्द्रधनुष योजना|इंद्रधनुष कार्यक्रम|mission indradhanush in hindi

दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट पर मिशन इंद्रधनुष की जानकारी देंगे जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा चलाई जा रही एक टीकाकरण स्कीम है|

हरेक बच्चे को, बचपन में होने वाली ऐसी सभी बीमारियों से बचे रहने के लिए सम्पूर्ण टीकाकरण करवाने का हक है, जिनसे बचाव मुमकिन है। हरेक बच्चे को यह हक देने के लिए भारत सरकार ने 1985 में सम्पूर्ण टीकाकरण कार्यक्रम (UIP) की शुरूआत की थी, जो दुनिया भर में अपनी तरह के सबसे बड़े स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है।

यूआईपी(UIP) पिछले 30 साल से चलाया जा रहा है। इसके बावजूद अब तक सिर्फ 65 प्रतिशत बच्चों का ही उनके जीवन के पहले साल में सम्पूर्ण टीकाकरण किया जा सका है। पिछले 5 साल में इस कार्यक्रम के तहत कवरेज में बढ़ोत्‍तरी हर साल औसतन 1 प्रतिशत पर स्थिर रही है।इस कार्यक्रम को मजबूती देने और सभी बच्चों का जल्‍द से जल्‍द सम्पूर्ण टीकाकरण करने के लिए भारत सरकार ने दिसम्बर 2014 में मिशन इंद्रधनुष लांच किया।मिशन इंद्रधनुष में इस बात का ध्‍यान रखा जाएगा कि दो साल तक के सभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं का सम्‍पूर्ण टीकाकरण किया जाए।

Read More »मिशन इंद्रधनुष |टीकाकरण|mission indradhanush in Hindi