MP Pension Portal, Samagra ID Login & Pension Status : मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश में पेंशन का लाभ देने के लिए MP Pension Portal का इस्तेमाल करती है | मध्य प्रदेश सरकार का सामाजिक सुरक्षा या समग्र पेंशन पोर्टल पेंशनर्स के लिए एक बहुत ही फायदेमंद वेबसाइट है | अगर आप किसी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं या फिर लाभ ले रहे हैं, दोनों ही स्तिथियों में Madhya Pradesh Pension Portal बहुत ही मददगार है |
इससे पहले के आपको और बताएं आईये समझते हैं इस पोर्टल पर आप क्या क्या कर सकते हो :
- पेंशनर की पासबुक देखें
- पेंशन बंद होने का कारण देखें
- पेंशन योजनाओं हेतु ऑनलाइन आवेदन
- योजनाओं हेतु पात्रता जानें
Pension MP : Samagra Social Security Portal
सरकार द्वारा चलाया जा रहा पेंशन पोर्टल केवल नागरिकों के लिए ही नहीं बल्कि सरकार के लिए भी बहुत फायदेमंद है, आईये जानते हैं इस पोर्टल के क्या क्या लाभ हैं :
सरकार को लाभ:
- पेंशन प्रणाली में बेहतर दक्षता और पारदर्शिता
- रिसाव और धोखाधड़ी में कमी
- पेंशन योजनाओं की बेहतर निगरानी और मूल्यांकन
- योजनाओं और आवेदन और लाभ वितरण प्रक्रियाओं का सरलीकरण
- विभिन्न योजनाओं के लिए लक्षित समूहों की पहचान और सत्यापन
- परेशानी मुक्त वितरण के लिए एक नोडल विभाग के तहत समान रूप से रखी गई योजनाओं के लिए योजनाओं का अभिसरण और एकल सेवा वितरण बिंदु
- एमआईएस त्वरित और सूचित निर्णय लेने और लाभों की स्वीकृति की सुविधा के लिए
- धोखाधड़ी और फर्जी लाभार्थियों का उन्मूलन
- संख्या आधारित निगरानी के स्थान पर व्यक्ति/विशिष्ट निगरानी
- लाभार्थियों की पारदर्शिता और डिजीटल जानकारी
- बेहतर निगरानी, नियंत्रण और कार्यान्वयन
नागरिकों को लाभ:
- पेंशन योजनाओं तक आसान पहुंच
- संभावित लाभार्थियों की सक्रिय पहचान
- लाभों की स्वचालित और नियम-आधारित स्वीकृति
- पेंशन राशि का इलेक्ट्रॉनिक भुगतान
- पात्र लाभार्थियों को शीघ्र और सक्रिय सेवाएं
- लाभार्थियों की पारदर्शिता और डिजीटल जानकारी
एमपी सामाजिक सुरक्षा पोर्टल पर हैं ये पेंशन योजनाएं
- मुख्यमंत्री अविवाहिता पेंशन योजना
- मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना
- वृद्धाश्रम में निवासरत अंत:वासियो को पेंशन
- वृद्धाश्रम में निवासरत अंत:वासियो को पेंशन
- दिव्यांग शिक्षा प्रोत्साहन सहायता राशि
- सामाजिक सुरक्षा नि:शक्त पेंशन योजना
- सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन योजना
- सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन योजना
- मंदबुद्धि/ बहुविकलांग को आर्थिक सहायता
- कन्या अभिभावक पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय नि:शक्त पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना
socialsecurity.mp.gov.in Portal Login
योजना के इच्छुक या फिर लाभार्थी पेंशन पोर्टल पर लॉगिन कर के पेंशन सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं | आईये समझते हैं लॉगिन प्रक्रिया :✅ सबसे पहले socialsecurity.mp.gov.in पर जाएँ
✅ अब अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालें
✅ इसके बाद वेबसाइट पर दाहिने तरफ दिए गए Login बटन पर क्लिक karein

ऐसे चेक करें MP Pension Portal Status

➡️ अब मांगे जाने पर समग्र आईडी डालें और “Show Details” पर क्लिक करें ➡️ अब आप पेंशन का स्टेटस देख पाएंगे
Last Updated on June 11, 2023 by Vaibhav Tiwari