SBI बैंक खाता ऑनलाइन कैसे खोलें | योनो डिजिटल बैंक से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अकाउंट घर बैठे खोलें, SBI Bank Account Open Online (Updated 2021, In Hindi)
इंटरनेट के दौर में आज सब कुछ इतना आसान हो गया है कि कोई भी व्यक्ति घर बैठे ही अपने बैंक से जुड़े सारे काम निपटा लेता है। ऐसे में चाहे आपको अपनी एफडी करानी हो, इंश्योरेंस कराना हो, या फिर चेकबुक या डेबिट और क्रेडिट कार्ड मंगवाना चाहते हों। लेकिन इन सभी कामों के लिए आपका बैंक खाता होना जरूरी है, अब अगर आपने इसलिए खाता नहीं खुलवाया क्योंकि इसके लिए आपको बैंक के चक्कर लगाने पड़ते तो घबराइए मत। अब देश के सबसे भरोसेमंद बैंक SBI में खाता खुलवाना भी चुटकी बजाने जितना आसान होगा। जी हाँ अब घर बैठे ही, यानी ऑनलाइन ही, आप एसबीआई खाता खोल सकते हैं|
एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें | Open SBI Yono Digital Account Online
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया अब DIGITAL BANK ACCOUNT (डिजिटल खाता) खोलने का विक्लप दे रहा है। यानी आप घर बैठे ही बैंक अकाउंट खुलवा पाएंगे। आज हमारे इस लेख में हम आपको SBI द्वारा DIGITAL ACCOUNT कैसे खुलवा सकते हैं उसकी पूर प्रक्रिया बताएंगे। तो चलिए खुलवाते हैं आपका डिजिटल अकाउंट
क्या होता है डिजीटल अकाउंट | What is Digital Bank Account (in Hindi)
यह अकाउंट कुछ सीमित सुविधाओं के साथ होता है। SBI कई तरह के सेविंग अकाउंट्स की सुविधा मुहैया कराती है, उन्ही में से एक है एसबीआई डीजिटल अकाउंट। इस अकाउंट में आप अपने पैसे को ट्रांसफर करवा सकते है, इस पर बाकि सेविंग बैंक अकाउंट की तरह मिनिमम बैलेंस रखने की छूट होती है, जो की अब शून्य कर दी गई है। रही बात इसकी चेक बुक और डेबिट कार्ड की तो आप अकाउंट के साथ दोनो के लिए आवेदन कर सकते हैं। डिजिटल अकाउंट पर आपको डिजिटल ही डेबिट कार्ड दिया जाता है इसका इस्तेमाल आप ऑनलाइन पेमेंट के लिए कर सकते हैं।
डिजिटल अकाउंट के लिए पात्रता और जरुरी दस्तावेज
अगर आप डिजिटल अकाउंट खुलवाने का मन बना चुके हैं तो इसके लिए आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी। जिसमें सबसे पहले आवेदक के पास उसका आधार कार्ड, वोटरआईडी कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो भी होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक को एक बह बैंक जाकर केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। साथ ही अगर आप अपने खाते के जरिए चेक बुक चाहते हैं तो आपको इसके लिए अलग से आवेदन भी करना होगा। चेक बुक कुछ मिनिमम चार्ज पर ही दी जाएगी। आवेदक का नॉमिनी बताना अनिवार्य होगा।
प्रूफ ऑफ़ आइडेंटिटी/एड्रेस डाक्यूमेंट्स

SBI अकाउंट ऑनलाइन कैसे खोलें | स्टेट बैंक में डिजिटल अकाउंट खोलने की प्रक्रिया
अगर आप भी SBI में अपना डिजिटल अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आप नीचे दी हुई प्रक्रिया को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको आधिकारिक पेज पर पहुंचना होगा |

- इसके बाद आपको OPEN DGITAL ACCOUNT पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आपके सामने नया अकाउंट खोलने का विक्लप दिखाई देगा, आपको उस पर क्लिक करना होगा।

- क्लिक करने के बाद आपको नया पेज दिखाई देगा जिस पर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी का विक्लप होगा। आप इस पर केवल मोबाइल नंबर डाल कर भी सब्मिट कर सकते हैं।

- सब्मिट करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपा आएगा
- ओटीपी डालकर सब्मिट करना होगा,

- सब्मिट होने के बाद आपको दो अन्य विक्लप दिखाई देगा, जिसमे आपसे आपके 18 साल के होने और पैन कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद आपको सब्मिट करना होगा

- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको एक फॉर्म दिखाई देगा। इसमें आपको ऊपर की तरफ ही दो कोलम दिखाई देंगे जिसमें से एक पर कंरट एड्रेस प्रूफ और दूसरे में आईडी प्रूफ पूछा गया होगा, आप इसे सेम भी रख सकते हैं। पूछी गई जानकारी भरने के बाद नेक्सट के बटन पर क्लिक करें

- इसके बाद आपको अन्य कुछ स्टेप्स फॉलों करने होंगे, और आपका अकाउंट खुल जाएगा। बस फॉर्म में सभी जानकारी ठीक प्रकार से भरी गई हों।
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
क्या डिजिटल अकाउंट खोलने से डेबिट कार्ड मिलेगा?
जी हाँ, डिजिटल सेविंग्स अकाउंट के उपभोक्ता डेबिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं
एसबीआई डिजिटल सेविंग्स अकाउंट और रेगुलर सेविंग्स अकाउंट में क्या अंतर है?
रेगुलर सेविंग्स अकाउंट वो सेविंग्स अकाउंट होता जो बैंक ब्रांच में जाकर खोला जाता है जबकि डिजिटल सेविंग्स अकाउंट ऑनलाइन योनो ऐप के माध्यम से खोला जा सकता है | ध्यान रहे डिजिटल सेविंग्स अकाउंट में पेपर पासबुक नहीं मिलती |
क्या एनआरआई यानी विदेश में रह रहे भारतीय भी डिजिटल सेविंग्स खाता ऑनलाइन ही खोल सकते हैं?
ध्यान रहे, योनो डिजिटल बैंक खाते की सुविधा केवल भारत में रह रहे लोगों के लिए ही है | एनआरआई लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध नहीं है
क्या नार्मल सेविंग्स खाते की तरह एसबीआई डिजिटल खाते के साथ मुफ्त में चेक बुक भी दी जायेगी?
जी नहीं, डिजिटल अकाउंट के साथ मुफ्त में यह सुविधा उपलब्ध नहीं है, अगर आपको चेक बुक चाहिए तो इसके लिए आपको सर्विस चार्ज देना होगा |
जरुरी :