सोभाग्य योजना|प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना|प्रधानमंत्री मुफ्त बिजली कनेक्शन ऑनलाइन अप्लाई|Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana in Hindi|Pradhan Mantri Sahaj Bijli Har Ghar Yojana|Saubhagya yojana|Saubhagya yojana registration form|
प्यारे देशवासियों आप सभी को यह जानकर खुशी होगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अब सभी का हर घर बिजली/Saubhgya yogna list up का सपना साकार किया है क्योंकि बहुत से लोगों के पास अभी भी बिजली नहीं है | गरीबी के चलते बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते हैं| जिससे उनको दिक्कत का बहुत सामना करना पड़ता है| समस्या को दूर करने के लिए नरेंद्र मोदी जी लेकर आए हैं |प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना ,ताकि सभी गरीब परिवारों को भी बिजली मिल सके |और वह आराम पूर्वक अपना गुजर बसर कर सकें|
सौभाग्य योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे|प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया जिस पर 16,320 करोड़ रूपये की लागत आए|इस योजना के तहत हर घर को 5 एलईडी बल्ब, एक पंखा और एक बैटरी देने की योजना है। जिन इलाकों में बिजली नहीं पहुंची है| वहां के घरों को भी रौशन करने की है। इसके लिए इन इलाकों के घरों को केन्द्र सरकार की ओर से बैट्री समेत 200 से 300 WP का सोलर पावर पैक दिया जाएगा, जिसमें बैट्री, 5 एलईडी बल्ब, एक डीसी पंखा, एक डीसी पावर प्लग होगा। सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन के लिए 2011 की सामाजिक, आर्थिक और जातीय जनगणना को आधार माना जाएगा। जो लोग इस जनगणना में शामिल नहीं हैं, उन्हें 500 रुपये में कनेक्शन दिया जाएगा। 500 रुपये भी दस किश्तों में वसूला जाएगा। इस स्कीम का फायदा गांव के साथ साथ शहर के लोगों को भी मिलेगा।
सोभाग्य योजना/sobagya yojana form formet
जिले के भेलवाकुदा से सौभाग्य योजना शुरू:
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर (सौभाग्य) योजना/राजस्थान में सौभाग्य योजना कब तक पूरी होगी? का शुभारंभ गुरुवार को कुरुद ब्लॉक के ग्राम पंचायत गाड़ाडीह के आश्रित ग्राम भेलवाकुदा से किया गया।हितग्राही गोपालराम के नए घर का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत किया गया है। यहां सौभाग्य योजना के तहत आज विद्युत विभाग द्वारा तत्काल कनेक्शन देकर एलईडी लाइट लगाई गई।
मेरे प्यारे दोस्तों अब आप सभी सोच रहे होंगे सौभाग्य योजना किस प्रकार की योजना है |हम इसमें किस प्रकार आवेदन करेंगे? तथा इसमें हमें किस प्रकार लाभ मिलेगा ?तथा इसके लिए पात्रता क्या होगी ?तथा यह स्कीम क्या है दोस्तों हम आपको बता दें इस योजना के अंतर्गत ट्रांसफार्मर मीटर तारों तथा बिजली से संबंधित उपकरणों के लिए सब्सिडी दी जाएगी |इस योजना के अनुसार बिजली की पूर्ति को पूरा करने के लिए 2021 तक का लक्ष्य रखा गया है कि 2021 तक इस प्रोजेक्ट को पूरा कर दिया जाएगा |
सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य है की ग्रामीण परिवार और शहरी परिवारों को हर वक्त बिजली दी जाए ताकि वह अच्छे से रह सकें|सौभाग्य योजना के तहत हर गांव और शहर में हर घर को बिजली मुहैया कराना सरकार का लक्ष्य है|सौभाग्य योजना के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरे जाएंगे|
कैसे उठाएं योजना का लाभ
- सौभाग्य योजना में बिजली कनेक्शन के लिए योजना का फार्म भरकर संबंधित डिवीजन या सब डिवीजन में बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा।
- फार्म के साथ आधार कार्ड, फोटो, मकान के दस्तावेज, बीपीएल या फिर एपीएल कार्ड की छायाप्रति संलग्न करनी होगी।
- निगम की टीम सत्यापन कर इसके बाद आवेदक को बिजली कनेक्शन जारी करने पर मुहर लगाएगी।
सौभाग्य योजना का उद्देश्य
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का इस योजना को लाने का मुख्य उद्देश्य है ताकि हर घर में बिजली हो|
- सौभाग्य योजना का मुख्य उद्देश्य है की सो प्रतिशत घरों तक बिजली पहुंचाई जाए
- सरकार स्वच्छ बिजली के उत्पादन पर जोर देगी ताकि अच्छे थर्मल पावर प्लांट बनाए जाएं
- बिजली को संतुलित बनाया जाए
- इस योजना में 70 हजार करोड रुपए का खर्च होगा|
- इस योजना के तहत गांवों और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले करीब 3 करोड़ गरीबों को फायदा होगा।
- सौभाग्य योजना को पूरा करने का लक्ष्य 31 मार्च 2021 रखा गया है। लेकिन इसे 31 दिसंबर 2018 तक ही पूरा कर लिया जाएगा।
- इस योजना के तहत सोलर पैनल के जरिए भी बिजली मुहैया कराई जाएगी।
- योजना के मुताबिक गांवों में लोड शेडिंग को कम करने के लिए तमाम कवायद किए जाएंगे।
- गरीबों के घर में 5 एलईडी बल्व, एक पंखा और एक बैट्री को चार्ज करने के लिए मुफ्त बिजली दी जाएगी।
- योजना के मुताबिक सुदूर और दुर्गम इलाकों में रहने वाले गरीबों को बैट्री बैंक दिया जाएगा।
- इसमें 200 से 300 डब्लूपी का सोलर पावर पैक है।
- बैट्री बैंक में पांच एलईडी लाईटें, एक डीसी पंखा और एक डीसी पावर प्लग का प्रावधान होगा।
- सरकार पांच साल तक बैट्री बैंक के मरम्मत का खर्च उठाएगी।
- इस योजना के तहत 2011 के सामाजिक, आर्थिक और जाति जनगणना में दर्ज गरीबों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा।
- जिसका नाम इस सूची में नहीं है वह 500 रुपए में अपना कनेक्शन लगवा पाएंगे।
- इस रकम को 10 किस्तों में बिजली बिल के रुप में लिया जाएगा।
- सौभाग्य के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और उत्तर-पूर्व के राज्यों को खास तवज्जो दिया जाएगा।
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के लाभ
- सौभाग्य योजना से हर गरीब के घर में भी अब बिजली आएगी
- वह इस योजना का मुफ्त में लाभ ले सकेंगे
- उनको कोई भी पैसा नहीं खर्च ना पड़ेगा
- इस योजना के तहत 3 करोड गरीब लोगों को फायदा पहुंचीने का लक्ष्य है।
- गरीबों से बिजली कनेक्शन के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. 16,000 करोड़ रुपये की लागत से गरीबों तक बिजली पहुंचाई जाएगी|
- जहां बिजली पहुंचाना संभव नहीं होगा, वहां सोलर पैक देंगे|
- पिछले तीन सालों में पहली बार इंस्टाल्ड पावर कैपिसिटी में 60 हज़ार मेगावाट की बढ़ोतरी हुई, जो कि लक्ष्य से 12 फ़ीसदी अधिक है|
- इस योजना पर केंद्र सरकार 16320 करोड़ की भारी-भरकम राशि खर्च करेगी
- इस पावनर पैक में पांच LED बल्ब और डीसी पंखे दिए जाएंगे|
- बिजली वाली पावर पैक दिया जाएगा|
- सुलभ, स्वच्छ, सुरक्षित बिजली देने पर सरकार का जोर है.
प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के लिए जरूरी कागजात
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- आधार कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- फोटो
सौभाग्य योजना के लिए पात्रता
- जो व्यक्ति गरीब होगा जिसके पास बिजली नहीं होगी ऐसी कोई स्कीम का लाभ दिया जाएगा|
- ये फ्री बिजली उन गरीबों को मिलेगी जिनका समाजिक-आर्थिक जनगणना में नाम दर्ज होगा|
- जिन गरीबों का नाम जनगणना में दर्ज नहीं होगा |
- उन्हें इसके लिए 500 रुपये देने होंगे जो वे 10 किस्तों में दे सकते हैं|
सौभाग्य योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- दोस्तों यदि आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं
- वेबसाइट पर क्लिक करें |
- उसके बाद आपको एक सौभाग्य योजना फॉर्म/रजिस्ट्रेशन फॉर्म दिखाई देगा|
- रजिस्ट्रेशन फ्रॉम में सारी जानकारी भरें|
- परंतु ध्यान रहे रजिस्ट्रेशन फ्रॉम बिल्कुल सही भरा होना चाहिए|
- इसके बाद अब साइन अप (sign up)पर क्लिक करें|
- दोस्तों यदि आपने सौभाग्य योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म पहले से साइन अप (gign up) किया हुआ है |तो आप ऑलरेडी रजिस्टर (already registered )पर क्लिक करेंगे| और आपके पास सारी इनफार्मेशन आ जाएगी|
निगम की डिवीजन व सब डिवीजन में बीपीएल और एपीएल कार्डधारक आवेदन कर योजना का लाभ पा सकते हैं। फिलहाल 108 कार्ड धारकों को योजना का लाभ दिया जा चुका है।
सौभाग्य योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड|Saubhagya Yojana registration form download
दोस्तों यदि सौभाग्य योजना /saubhagya yojana form pdf in hindi से संबंधित आप कुछ पूछना चाहते हैं तो कमेंट करते हो सकते हैं मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगी आप मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर कर सकते हो