रिलायंस बिग टीवी|रिलायंस बिग टीवी ऑनलाइन बुकिंग|रिलायंस मुफ्त डिजिटल टीवी बुकिंग||reliancedigitaltv.com|रिलायंस बिग टीवी सेट अप बॉक्स के लिए प्री-बुकिंग|रिलायंस बिग टीवी सेट अप बॉक्स बुकिंग|Reliance big tv booking online
दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं Reliance आपके लिए बहुत ही खुशखबरी लेकर आया है इस बार रिलायंस डिजिटल टीवी सेट टॉप बॉक्स को लॉन्च किया है |जो आपके लिए होगा बिल्कुल मुफ्त!!!!!!!!!!!!जी हां दोस्तों रिलायंस बिग टीवी के लिए ऑनलाइन फ्री बुकिंग शुरू हो चुकी है और आप इसके लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं हम आपको अपने इस आर्टिकल में पूरी जानकारी देंगे आप किस प्रकार से रिलायंस डिजिटल टीवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग करवाएंगे|
तो चलिए दोस्तों जल्दी से रिलायंस बिग टीवी के लिए ऑनलाइन बुकिंग घर बैठे कीजिए और सेट टॉप बॉक्स लगाइए|
रिलायंस बिग टीवी ऑफर 2018
दोस्तों अब हम जानते हैं आपके दिमाग में एक ही प्रश्न आ रहा होगा हम किस प्रकार से Reliance Big TV के लिए ऑनलाइन बुकिंग करेंगे? तथा यह किस प्रकार हमें मिलेगा ?इसकी हमें क्या-क्या फायदे होंगे तथा रिलायंस बिग टीवी के क्या-क्या ऑफर होंगे दोस्तों हम आपको इसकी पूरी जानकारी दे रही है कृपया ध्यान से पढ़ें|
प्री बुकिंग राशि 499
घर पर रिलायंस बिग टीवी इंस्टॉलेशन के समय की राशि 1500
इंस्टॉलेशन राशि 250
- डीटीएच ऑपरेटर ने, अपने नए प्लान के साथ, यह दावा किया है कि वह फ्री-टू-एयर चैनल्स (लगभग 500) को 5 साल तक और पे-चैनल्स (एचडी चैनल सहित) को एक साल तक फ्री में दिखाएगा।
- इसकी बुकिंग स्टॉक उपलब्धता के आधार पर स्वीकार की जाएगी।
- अपने नए एचडी एचईवीसी सेट-टॉप बॉक्स के साथ रिलायंस बिग टीवी शेड्यूल्ड रिकॉर्डिंग, यूएसबी पोर्ट, यूट्यूब और टीवी शो की रिकॉर्डिंग जैसे फीचर भी देगा।
- सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग कन्फर्म करने के लिए यूजर्स को 499 रुपए का भुगतान करना होगा।
- दोस्तों हम आपको बताना चाहते हैं जब रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स आपके घर पर लगाने के लिए आएंगे |तब आपको 1500 रुपए और 250 इंस्टॉलेशन के देने होंगे|
- एक साल बाद जब फ्री पे-चैनल्स की अवधि समाप्त हो जाएगी |
- तब ग्राहकों को दूसरे साल से प्रति माह 300 रुपए से सेट टॉप बॉक्स रिचार्ज कराना होगा।
- इसके बाद दो साल तक हर महीने 300 रुपए का रिचार्ज कराने के बाद ग्राहकों को 2000 रुपए का कैशबैक दिया जाएगा।
- इसका मतलब है कि ग्राहकों को सेट टॉप बॉक्स को खरीदने के तीन साल बाद कैशबैक मिलेगा।
- यह कैशबैक एकाउंट रिचार्ज वैल्यू के रूप में होगी न कि नकद में।
- रिलायंस बिग टीवी मुफ्त में एक एचडी एचईवीसी HD HEVC सेट टॉप बॉक्स से मनोरंजन में डिजिटल क्रांति लाने के लिए तैयार है|
रिलायंस डिजिटल टीवी ऑनलाइन बुकिंग|DTH pre Booking online
- दोस्तों यदि आप रिलायंस डिजिटल टीवी सेट टॉप बॉक्स की बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने रिलायंस डिजिटल टीवी बुकिंग का एक लिंक pre booking दिखाई देगा |
- इस लिंक पर क्लिक करें अब आपके सामने बुकिंग के लिए एक फॉर्म दिखाई देगा|
- इस फॉर्म में सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें |
- सारी जानकारी भरने के बाद आपका फॉर्म कंफर्म हो जाएगा |
- आपकी Reliance बिग टीवी के लिए बुकिंग हो जाएगी और जल्दी ही आपके घर पर रिलायंस डिजिटल टीवी सेट टॉप बॉक्स पहुंच जाएगा|
रिलायंस बिग टीवी के लिए टोल फ्री नंबर-18002009001
दोस्तों यदि आप रिलायंस बिग टीवी सेट टॉप बॉक्स से संबंधित कोई भी जानकारी पूछना चाहते हैं तो कमेंट कर सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें|