राजस्थान ई-सखी योजना|ई-सखी मोबाइल एप|Rajasthan E-Sakhi Yojana in Hindi|ई-सखी योजना राजस्थान|ई सखी एप|ई सखी |e sakhi yojana rajasthan in hindi
दोस्तों हम आपको अपनी वेबसाइट पर हर सरकारी योजना की जानकारी देने की पूरी कोशिश करते हैं आज हम आपको राजस्थान सरकार की तरफ से चल रही ई सखी योजना के बारे में बताएंगे!!!!!!
आप भी बन सकती हैं राजस्थान की ‘ई-सखी’ राजस्थान/ई सखी का वेतन सरकार के डिजिटल अभियान में ई-सखी बनें। सरकार के साथ मिलकर अपने गांव व आस-पास सरकार की डिजिटल सेवाओं के बारे में आमजन को जागरूक करें।
इस योजना के माध्यम से, महिलाओं को ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सेवा का लाभ उठाने के लिए मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाएगा।राजस्थान में जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए परिवार की महिला को मुखिया बनाया गया है।
हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें हम आपको इतने बताएंगे कि आप ई सखी योजना का लाभ किस प्रकार से ले सकते हैं तथा इसके लिए पात्रता क्या होगी तथा आप इसमें आवेदन किस प्रकार से कर सकेंगे!!!!!!!!!!!!
राजस्थान ई-सखी योजना क्या है?
ई-सखी योजना राज्य की महिलाओं को डिजिटली रूप से साक्षर बनाने की एक उत्तम पहल है। इस योजना के अंतर्गत 1.5 लाख महिलाओं को नि:शुल्क डिजिटल प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जिससे ‘डिजिटल राजस्थान’ का सपना साकार होगा|
राजस्थानी ई सखी योजना के अंतर्गत महिलाओं को चुना जाएगा इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक गांव में 5 तथा शहरी में 10 ई सखी का चयन कर उन्हें विभाग द्वारा दिया जाएगा|इसके बाद यह सखी अन्य 2 लोगों को प्रशिक्षित कर इस योजना का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्रामीण परिवार से कम से कम एक व्यक्ति डिजिटल साक्षर हो|
ई-सखी बनने की इच्छुक महिलाएं गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध ई-सखी मोबाइल एप के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकती है। पंजीयन करवाने से पहले ई-सखी के पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए।
राजस्थान ई-सखी योजना के लाभ
- योजना में प्रदेश में करीब डेढ़ लाख महिलाओं का चयन कर ई-सखियों के रूप में किया जाएगा।
- ई-सखी योजना के लिए प्रत्येक गांव से चार से पांच तथा शहरी-उपनगरीय क्षेत्र के हर वार्ड से 10 ई-सखियों का चयन किया जाएगा।
- अब हर घर जा सकेगा की डिजिटल सेवा क्या होती है
- आईटी ज्ञान केन्द्र पर प्रशिक्षण के बाद ई-सखी अपने गांव या शहर में कम से कम 100 लोगों को विभिन्न प्रकार की सेवाओं को डिजिटल प्रक्रिया से लेने के लिए प्रशिक्षित करेगी।
राजस्थान ई-सखी योजना पात्रता
- ई-सखी योजना के लिए केवल उन्हीं महिलाओं को पात्र माना जाएगा जिनकी डिजिटल कार्यक्रम में रुचि हो|
- जिन महिलाओं की आयु सीमा 18 से 35 वर्ष होगी पात्र होगी|
- इस योजना में भाग लेने के लिए महिला का 12वीं पास होना आवश्यक है|
- इसके लिए, विभाग की ओर से ई-सखी योजना के माध्यम से, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए उपलब्ध कल्याणकारी योजनाएं ऑनलाइन उपलब्ध हैं। इसे मोबाइल और कंप्यूटर की जानकारी भी आवश्यक है।
राजस्थान ई-सखी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन
- ई-सखी मोबाइल एप के माध्यम से अपना ऑनलाइन पंजीयन करवा सकती है।
- ई-सखी योजना में पंजीकरण करने के लिए ई-सखी के पास एसएसओ आईडी होनी चाहिए।
- यदि ई-सखी के पास एसएसओ आईडी नहीं है तो वह राजस्थान सरकार के http://sso.rajasthan.gov.in/register वेब पोर्टल पर जाकर एसएसओ आईडी बना सकती है।तथा इसके लिए आवेदन कर सकती हैं|
official website: http://esakhi.rajasthan.gov.in/
राजस्थान एसएसओ आईडी ऑनलाइन पंजीकरण – अभी पंजीकरण करें
दोस्तों यदि आप इस ई-सखी योजना से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो जल्दी से हमें कमेंट बॉक्स में लिखें हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें!!!!!!!!