राजस्थान छात्रगृह किराया योजना|राजस्थान छात्रगृह किराया योजना – डाउनलोड आवेदन-पत्र, पात्रता, दस्तावेज़|Rajasthan chatrgrah kiraya yojana
राजस्थान के प्यारे विद्यार्थी आप सभी के लिए खुशखबरी का मौका है|जिन छात्र-छात्राओं को छात्रावास में स्थानाभाव के कारण आवासीय सुविधा नहीं मिल पाती है| और वह किराये के मकान में रहकर नियमित अध्ययन करते हैं| उनको इस योजनान्तर्गत आवासीय सुविधा उपलब्ध करार्इ जाती है।
राजस्थान छात्रगृह किराया स्कीम
इसमें एक छात्र या दो छात्रों के एक ग्रुप को भी यह सुविधा दी जाती है। मकान किराये का पुनर्भरण परियोजना अधिकारी, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा मकान मालिक को त्रैमासिक रूप से किया जाता है।
पुनर्भरण किराये की रसीद जिस पर शैक्षणिक संस्था का प्रधान यह प्रमाणित करता है कि उक्त छात्र-छात्रा मेरे राजकीय संस्थान में नियमित रूप से अध्ययन कर रहे हैं |और ये उक्त मकान में किराये पर रहते है। इसके बाद ही उनके मकान मालिक को किराये का भुगतान किया जाता है। जिन छात्र-छात्राओं के माता-पिता आयकरदाता है, उन्हें यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी। छात्र- छात्राएं अनुसूचित क्षेत्र की मूल निवासी होने तथा राज्य में ही अध्ययनरत रहने पर ही योजना का लाभ देय होगा।
पैटर्न अनुसार मकान किराया की राशि निम्नानुसार पुनर्भरण की जाती है :-
राजस्थान छात्रगृह किराया पात्रता
- आवेदक को राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए।
- राजकीय महाविद्यालय, विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं व छात्रावासों में स्थानाभाव के कारण किराये के मकान में रहकर नियमित अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों को सुविधा देय है।
- जिन विद्यार्थियों के माता-पिता/ अभिभावक आयकरदाता है, उन्हें सुविधा उपलब्ध नहीं की जाएगी।
राजस्थान छात्रगृह किराया दस्तावेज़
- 10वीं व 12वीं की मार्कशीट
- आय प्रमाण-पत्र
- मूल निवास प्रमाण-पत्र
- नियमित अध्ययन प्रमाण-पत्र
- बैंक खाता प्रतिकॉपी आदि।
राशि वितरण प्रक्रिया – आवेदक विद्यार्थी को राशि बैंक खाता में जमा कर दी जाएगी।
राजस्थान छात्रगृह किराया ऑनलाइन आवेदन
- दोस्तों आपको आवेदन करने के लिए यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा |
- वेबसाइट पर जाने के बाद राजस्थान छात्रवृत्ति एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करना होगा|
- एप्लीकेशन फॉर्म में सारी जानकारी भरे|
- [pdf-embedder url=”http://hindi.pradhanmantriyojana.in/wp-content/uploads/2017/10/TribalStudentRoomRentForm.pdf”]
- सबमिट बटन पर क्लिक करें|
- आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हो|
Download छात्रगृह किराया योजना Application Form – CLICK HERE
दोस्तों यदि आप राजस्थान छात्र गृह योजना से संबंधित प्रश्न खोजना चाहते हैं पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगी कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करें|
Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari
Comments are closed.