राजस्थान आबकारी विभाग (Raj Excise) शराब/दारू ठेका (देसी, अंग्रेजी) E Lottery ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021-22 | बियर वाइन शॉप इ नीलामी, नोटिफिकेशन PDF

दोस्तों आपको ये जानकार ख़ुशी होगी के कार्यालय आबकारी आयुक्त,राजस्थान (आबकारी विभाग) (उदयपुर) द्वारा देशी मदिरा,विदेशी मदिरा एवं बीयर की कम्पोजिट रिटेल ऑफ़ दुकानों के अनुज्ञापत्र हेतु ई-नीलामी आमंत्रण के लिए सूचना जारी कर दी गई है | ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है | इच्छुक आवेदन इ नीलामी के लिए ऑनलाइन पंजीकरण/रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस लेख में आपको आबकारी विभाग राजस्थान में दारू ठेका टेंडर के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी व् अन्य जानकारी विस्तार से दी जायेगी |

मदिरा विकय के लिये अनुज्ञापत्र हेतु वे ही व्यक्ति आवेदन कर सकेगें, जो राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950 एवं इसके अंतर्गत बनाये गये नियमों व भारतीय संविदा अधिनियम के तहत अनुबन्ध करने की योग्यता रखते हैं।

राजस्थान दारु ठेका लाटरी। आबकारी विभाग (Excise) देसी/अंग्रेजी बियर वाइन शॉप टेंडर ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन

निम्नलिखित व्यक्ति ई-नीलामी में भाग लेने के लिये अयोग्य होंगे :-

  • भारत का नागरिक नही है
  • अठारह वर्ष से कम आयु का व्यक्ति
  • व्यक्ति जो स्वयं, जामिन या अन्य किसी रूप में आबकारी विभाग का बाकीदार हो,
  • वर्ष 2020-21 के ऐसे अनुज्ञाधारी, जिनमें माह दिसम्बर, 2020 तक की एकाकी विशेषाधिकार राशि/लाईसेंस फीस या अन्य कोई राशि बकाया हो
  • कोई भी व्यक्ति जिसके विरूद्ध राजस्थान आबकारी अधिनियम, 1950 अथवा इसकी धारा 34 में उल्लेखित प्रावधानों अथवा नारकोटिक्स ड्रग्स एण्ड
    साईकोट्रोपिक सब्स्टेंसेज एक्ट, 1985 के अंतर्गत अपराध का कोई मामला दर्ज हो अथवा उसमें सजायाब हुआ हो ।
  • राजस्थान आबकारी नियम, 1956 के अन्तर्गत अनुज्ञापत्र धारण हेतु अयोग्य व्यक्ति |
Do Read  राजस्थान मुर्गी पालन लोन योजना |ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

बन्दोबस्त की प्रकिया

वर्ष 202-22 के लिये बन्दोवस्त भारत सरकार के उपकम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-नीलामी प्रक्रिया द्वारा किया जायेगा। नीलामी में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता को ऑनलाईन पंजीकरण,/आवेदन करना होगा। ऑनलाईन पंजीकरण,/ आवेदन के संबंध में विस्तृत जानकारी विभागीय वेबसाईट

आवेदन

आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 12.02.2024 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी तथा प्रत्येक चरण हेतु निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व को रात 11:59 पर बंद हो जाऐगी। आवेदन शुल्क एवं अमानत राशि एम.एस.टी.सी. लिमिटेड जयपुर के खाते में निर्धारित प्रकिया के तहत जमा करानी होगी। जिसके आधार पर वह ई-नीलामी में भाग ले सकेगा। आवेदन शुल्क एवं अमानत राशि नीलामी की तिथि से एक दिवस पहले (समय रात 11:59 . तक) तक एम.एस.टी.सी. लिमिटेड जयपुर के खाते में जमा हो जानी चाहिये तमी बोलीदाता नीलामी में भाग ले सकेगा।

वोलीदाता कम्प्यूटर /लैपटॉप को इन्टरनेट से जोड कर घर, कार्यालय, ई-मित्र सेन्टर तथा साइबर कैफे के माध्यम से ई-नीलामी में भाग ले सकता है।

भारत सरकार के उपक्रम एम.एस.टी.सी. लिमिटेड के माध्यम से ई-नीलामी (ई-बोली) प्रकिया से करने हेतु विभिन्‍न चरणों में निम्नानुसार ई-बोली आमंत्रित की जानी है :-

  • 23.02.2024 प्रातः: 44.00 बजे से साय 4.00 बजे तक ।
  • 24.02.2024 प्रात: 44.00 बजे से साय 400 बजे तक
  • 25.02.2024 प्रातः 4400 बजे से साय॑ 4.00 बजे तक
  • 26.02.2024 प्रातः 4.00 बजे से साय 4.00 बजे तक
  • 27.02.202 प्रात: 4400 बजे से साय 4.00 बजे तक ।

नीलामी एक कार्य दिवस में न्यूनतम पांच घण्टे की होगी एव उसके पश्चात्‌ जब तक बोली लगती रहे तब तक 40 मिनट के अन्नत विस्तार तक
जारी रहेगी। बोलीदाता को पिछली बोली राशि से कम से कम रू. 5000,/- बढाकर बोली लगानी होगी। एक बार में पिछली अधिकतम बोली की राशिसे 5 प्रतिशत से अधिक की बोली नही लगाई जा सकेगी।

Do Read  राजस्थान कामधेनु डेयरी योजना - (गौपालन) आवेदन | Kamdhenu Daily, Gopalan Scheme Rajasthan

पंजीकरण प्रक्रिया

बोलीदाता को एम.एस.टी.सी. लिमिटेड की वेबसाईट पर पंजीकरण के लिये पेनकार्ड या आधार कार्ड का नम्बर इन्द्राज करना होगा। बोलीदाता द्वारा इन दस्तावेज के नम्बर इन्द्राज करने पर लॉग इन आई.डी. व पासवार्ड जनरेट कर पंजीकरण प्रकिया पूर्ण कर सकेगा। पंजीकरण प्रकिया निःशुल्क होगी। साथ ही बोलीदाता को पहचान एवं पते के प्रमाण स्वरूप आधार कार्ड या निर्वाचन विभाग द्वारा जारी फोटो परिचय पत्र या ड्राईविंग लाईसेंस की स्व: प्रमाणित प्रति अपलोड करनी होगी।

आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 12.02.2024 को प्रातः 11:00 बजे से प्रारम्भ हो जाएगी तथा प्रत्येक चरण हेतु निर्धारित नीलामी की दिनांक से एक दिन पूर्व को रात पर बंद हो जाऐगी।

आबकारी विभाग राजस्थान इ लाटरी के लिए दुकानों की सूची (List) – जिलेवार

अगर आप जिलेवार इ नीलामी या इ लाटरी के लिए उपलब्ध दुकानों की सूची देखना चाहते हैं तो यह करें :

राजस्थान आबकारी विभाग (Raj Excise) शराब/दारू ठेका (देसी, अंग्रेजी) E Lottery ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021-22 | बियर वाइन शॉप इ नीलामी, नोटिफिकेशन PDF
  • अब आपको अपने जिले का चुनाव करना होगा उसके बाद पर क्लिक करें
  • इसके बाद आपको पूरी सूची ऑनलाइन ही दिखाई देगी
राजस्थान आबकारी विभाग (Raj Excise) शराब/दारू ठेका (देसी, अंग्रेजी) E Lottery ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021-22 | बियर वाइन शॉप इ नीलामी, नोटिफिकेशन PDF

Raj Excise लाटरी 2021-22 ये जिले में आयोजित होने जा रही है

उदयपुर, बीकानेर, दौसा, बूंदी, जयपुर, बाड़मेर, डूंगरपुर, जोधपुर, कोटा, जालोर, झालावाड़, झुंझुनूं, पाली, सवाई माधोपुर, सिरोही, बारां, हनुमानगढ़, करौली, सीकर, टोंक, धौलपुर, गंगानगर, जैसलमेर, नागौर, राजसमंद, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, अजमेर, अलवर, भरतपुर, चित्तौड़गढ़, चुरू |

आवेदन शुल्क

दुकानों की श्रेणीआवेदन शुल्कअमानत राशि
वर्ष 2021-22 के लिए 50 लाख रूपये तक न्यूनतम रिजर्व प्राईस वाली दुकानरु 40,000रु 50,000
वर्ष 2021-22 के लिए 50 लाख रूपये से अधिक एवं 02 करोड तक न्यूनतम रिजर्व
प्राईस वाली दुकान
रु 50,000रु 1,00,000
वर्ष 2021-22 के लिए लिए 02 करोड रूपये से अधिक न्यूनतम रिजर्व प्राईस वाली दुकानरु 60,000रु 2,00,000

राजस्थान शराब की दुकान {दारू ठेका} निविदा 2021–2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज़  

  • आवेदन प्रपत्र (Application Form)
  • डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) आबकारी विभाग के पक्ष में
  • आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
  • राशन पत्रिका (Ration Card)
  • हाल के पासपोर्ट आकार का फोटो (Passport Size Photo)
Do Read  राजस्थान आय प्रमाण पत्र|फॉर्म डाउनलोड|ऑनलाइन आवेदन

राजस्थान आबकारी विभाग लॉटरी/इ नीलामी ऑनलाइन एप्लीकेशन रजिस्ट्रेशन 2021

  • सबसे पहले आपको आधिकरिक वेबसाइट(https://rajexcise.gov.in/) पर जाना होगा
राजस्थान आबकारी विभाग (Raj Excise) शराब/दारू ठेका (देसी, अंग्रेजी) E Lottery ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021-22 | बियर वाइन शॉप इ नीलामी, नोटिफिकेशन PDF
  • आपको वेबसाइट पर पहुँचते ही इ नीलामी सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी दिख जायेगी
  • विस्तार में पंजीकरण प्रक्रिया समझने के लिए “इ नीलामी हेतु पंजीकरण प्रक्रिया” लिंक पर क्लिक करें
  • सारी जानकारी सही से समझ लेने के बाद आप पंजीकरण प्रक्रिया आरम्भ कर दें | इसके लिए “इ नीलामी में भाग लेवें” लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण कर लें | क्लिक करने के बाद यह पेज खुलेगा जहाँ पे आपको पहले अपना अकाउंट बनाना होगा फिर लॉगिन करके पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करनी होगी
राजस्थान आबकारी विभाग (Raj Excise) शराब/दारू ठेका (देसी, अंग्रेजी) E Lottery ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2021-22 | बियर वाइन शॉप इ नीलामी, नोटिफिकेशन PDF

सभी इच्छुक लोगों से आग्रह है के आवेदन करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज अवश्य पढ़ लें |

आमंत्रण सुचना

[doc id=63740]

दिशा निर्देश

[doc id=63747]

अनुज्ञा पत्र / शर्तें

[doc id=63742]

सम्बंधित प्रश्नोत्तर

आबकारी विभाग राजस्थान, वर्ष 2021-22 के लिए दारू ठेका / वाइन शॉप के लिए कौन कौन से जिलों में लाटरी का आयोजन करवा रहा है?

Udaipur,Bikaner,Dausa,Bundi,Jaipur,Barmer,Dungarpur,Jodhpur,Kota,Jalor,Jhalawar,Jhunjhunu,Pali,Sawai Madhopur,Sirohi,Baran,Hanumangarh,Karauli,Sikar,Tonk,Dholpur,Ganganagar,Jaisalmer,Nagaur,Rajsamand,Banswara,Bhilwara,Ajmer,Alwar,Bharatpur,Chittorgarh,Churu

सफल बोलीदाता को प्रक्रिया समाप्ति के उपरान्त क्या करना होगा?

सफल बोलीदाता को मदिरा दुकान के लिए स्वीकृत वार्षिक गारण्टी राशि की 04 प्रतिशत के बराबर धरोहर राशि का 50 प्रतिशत राशि बोली स्वीकार्य होने की
दिनांक (ई-नीलामी दिवस को छोडकर) से तीन दिवस में एवं शेष राशि 07 दिवस_में जमा करानी होगी।

Last Updated on May 3, 2021 by Vaibhav Tiwari

Comments are closed.

endarchives