पंजाब ई-लेबर पोर्टल| पंजाब श्रमिक पोर्टल|e-labour portal | e-labour portal punjab|
प्यारे दोस्तों आप सभी को यह जानकर बहुत ही खुशी होगी कि पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने श्रम विभाग की ओर से ई पोर्टल/e – portal लॉन्च किया है| जिसके अंतर्गत श्रमिकों को लाभ होगा|दोस्तों अब आप सोच रहे होंगे e -लेबर पोर्टल क्या है? हम इसका किस प्रकार से लाभ ले सकेंगे दोस्तों ध्यान से पढ़ें हम आपको इसमें e-labour पोर्टल की पूरी जानकारी देंगे|
पंजाब ई-लेबर/ punjab e-labour पोर्टल लाभ
- यह पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, गतिशील कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म (सीएएफ) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन निवेदन, एक बार दस्तावेज सबमिशन, ऑनलाइन भुगतान गेटवे, ऑनलाइन प्रोसेसिंग करेगा।
- ई-पोर्टल में कुछ विशेष सुविधाएं भी हैं|
- जिनमें निरीक्षण की रिपोर्ट देखने और डाउनलोड करने, वार्षिक रिटर्न दाखिल करने, ऑनलाइन भुगतान गेटवे के माध्यम से श्रम कल्याण योगदान प्रस्तुत करने, स्व-प्रमाणीकरण योजना के लिए विकल्प और फैक्ट्री विंग और श्रमिक विंग की ओर से संयुक्त निरीक्षण शामिल हैं।
- कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे श्रमिकों के खाते में जाएगा|
- पंजाब श्रम कल्याण बोर्ड की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ अब सीधे श्रमिकों के बैंक खातों में ऑनलाइन स्थानातरित किए जाएंगे।
- पंजीकृत कारखानों में कंप्यूटर से जनरेट होने वाले दस फीसद की लिस्ट निकाली जाए। जहां पर चेकिंग की जाए। इससे काफी समय बचेगा।
पंजाब ई लेबर पोर्टल रजिस्ट्रेशन /एप्लीकेशन फॉर्म /ऑनलाइन आवेदन
- पंजाब ई लेबर पोर्टल का लाभ लेने के लिए आपको यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा |
- जैसे ही आप वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपको लॉग इन करना होगा|
- लॉगइन के लिए आपको यूजर नेम और पासवर्ड भरना होगा और उसके बाद आपको सबमिट करना होगा|
- यदि आप नई यूजर हैं |
- तो आप को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा |
- और उसके बाद सबमिट करना होगा|
पंजाब e-labour हेल्पलाइन नंबर
प्यारे दोस्तों यदि आप पंजाब e-लेबर से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो कमेंट करें मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगा कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलिए|