कृषि सिंचाई योजना| कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री|(पीएमकेएसवाई)|(PMKSY)|Prime Minister Krishi Sinchayee Yojana
इस लेख में बात करेंगे भारत सरकार की कृषि सिंचाई योजना की , जिसका उद्देश्य “हर खेत को पानी” पहुँचाना है । प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा किसानों के लिए शुरू की गयी बहुत फायदेमंद योजना है। इस योजना के अंतर्गत सरकार ने किसानों के लिए सिंचाई उपकरणों के लिए सब्सिडी प्रदान करने की तैयारी की है। यह सब्सिडी किसानों को उन सभी योजनाओं के लिए भी प्रदान की जायेगी जिसमे पानी की बचत, कम महनत और साथ ही खर्चे की भी सही तरह से बचत हो सकेगी।
इस स्कीम के माध्यम से ज्यादा बल जल संसाधनों को अधिकतम उपयोग पर हैं ताकि बाद और सूखे के आवेग से होने वाले नुकसान की रोकथाम की जा सके। ऐसा करने से उपलब्ध संसाधनों का कुशल उपयोग हो सकेगा और साथ ही किसानों को अधिक पैदावार मिलेगी।प्रधानमंत्री का मानना है कि यदि हमारे देश की कृषि सही होगी तभी हमारा देश तरक्की करेगा |और इसके लिए खेतों में सिंचाई बहुत ही जरूरी है|
इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री जी ने कृषि सिंचाई योजना का आरंभ किया है |ताकि किसानों को पानी की कमी ना हो |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना
ड्रिप व स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली से फसलों में बढ़ोतरी और साथ ही पानी की कम मात्रा इस्तेमाल होती है। सरकार इस प्रणाली को सभी किसानों को प्रभावी तौर पर अपनाने की सलाह दे रही है। इस उपलक्ष में सरकार प्रोत्साहन के रूप में किसानों को सब्सिडी मुहैया करा रही है।
योजना में शामिल हुए सभी लाभार्थी किसानों को उपकरण को इस्तेमाल करने के लिए 2 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा। गोष्ठी आयोजित करके लाभार्थी किसानों को उपकरणों की तकनिकी जानकारी प्रदान की जायेगी।
सिंचाई में निवेश में एकरूपता लाना, ‘हर खेत हो पानी’ के तहत कृषि योग्य क्षेत्र का विस्तार करने के लिए, खेतों में ही जल को इस्तेमाल करने की दक्षता को बढ़ाना ताकि पानी के अपव्यय को कम किया जा सके, सही सिंचाई और पानी को बचाने की तकनीक को अपनाना (हर बूंद अधिक फसल) आदि। इसके अलावा इसके जरिए सिंचाई में निवेश को आकर्षित करने का भी प्रयास किया जाएगा।
योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता
कृषि सिंचाई योजना के लाभ
योजना के लिए ज़रूरी दस्तावेज़ भी संलग्न करने होंगे –
- आधार पहचान पत्र
- भूमि पहचान पत्र जैसे खतौनी
- बैंक पासबुक की पहले पृष्ठ की प्रतिलिपि
किसान टोल फ्री किसान कॉल सेंटर 1800-180-1551 से भी जानकारी ले सकते हैं।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की अधिसूचना | PMKSY Official Guidelines in Hindi
सभी इच्छुक किसानों से निवेदन है की नीचे दी गई अधिसूचना को अवश्य पढ़ें
[wonderplugin_pdf src=”https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/03/Guidelines_Hindi_compressed.pdf” width=”100%” height=”600px” style=”border:0;”]
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पंजीकरण/ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया – PMKSY 2021-20 Apply
योजना की जानकारी हर किसान तक पहुंचाने के लिए आधिकारिक पोर्टल pmksy.gov.in स्थापित किया गया है |यहाँ पर योजना से सम्बंधित हर जानकारी विस्तारपूर्वक तरीके से बताई गई है |
पंजीकरण या आवेदन के लिए राज्य सरकारें अपने अपने प्रदेश के कृषि विभाग की वेबसाइट पर आवेदन ले सकती हैं | अगर आप योजना में आवेदन के इच्छुक हैं तो अपने प्रदेश की कृषि विभाग की वेबसाइट पर जाकर आवेदन सम्बंधित जानकारी लें
उत्तर प्रदेश में कृषि सिंचाई योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना में पंजीकरण करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा http://upagriculture.com/pm_sichai_yojna.html । यहाँ से आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे।
- यहाँ जाकर आपको पूछा जायेगा कि क्या आप कृषि/उद्यान की साईट पर पहले से पंजीकृत है या नही। आपको एक और विकल्प दिया जाता है प्री/पोस्ट हार्वेस्ट मैनेजमेंट अंडर NHM के लिए पंजीकरण करे।
- यहाँ से आप एक विकल्प चुनकर इस योजना के तहत अपना पंजीकरण आसानी से करवा सकते है।
आशा है इस लेख के माध्यम से प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना की जानकारी आपको मिली होगी | किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें