गर्भावस्था सहायता योजना| Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana, Apply Online, Registration Form, गर्भवती महिला रुपये सहायता योजना (मातृ वंदना),
हमारे देश की प्यारी माताओं बहनों को यह जानकर खुशी होगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गर्भवती महिलाओं के लिए गर्भवती सहायता योजना की शुरुआत की है| इस योजना का आधिकारिक नाम है मातृत्व वंदना योजना या प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना | इस योजना का मुख्य उद्देश्य है गर्भवती महिलाओं को 6000 रुपये तक की आर्थिक सहायता (भत्ता ) प्रदान करना|
भारत सरकार की इस गर्भावस्था योजना के तहत गर्भवती महिला को कुल 6000 रुपये तक का आर्थिक लाभ मिलेगा |ताकि वह अपने बच्चे की परवरिश अच्छे से कर सके और हमारा देश आगे बढ़ सके क्योंकि यदि हमारे देश के बच्चे स्वस्थ कुशल होंगे तभी हमारा देश तरक्की करेगा जो कि प्रधानमंत्री मोदी जी की एक अच्छी पहल है|
Note : प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना को गर्भवस्था सहायता योजना, गर्भवती महिला सहायता योजना के नामों से भी जाना जाता है
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना | Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana
इस योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है :
Matru Vandana Yojana 2021 | PM मातृ वंदना योजना
योजना के तहत मिलने वाले आर्थिक लाभ की विस्तारपूर्वक जानकारी:
जैसे के इस लेख में आपको पहले बताया, प्रेग्नेंट महिला योजना के तहत कुल ₹ 6000 दिए जाएंगे । इस कुल राशि में से ₹ 6000 नगद मिलेंगे | ज्ञात रहे यह पैसे एक साथ नहीं बल्कि किश्तों में दिए जाएंगे |
प्रधान मंत्री मातृत्व वंदना योजना के लाभ:
गर्भावस्था सहायता योजना: जरुरी दस्तावेज
- आवेदक महिला और पति का आधार कार्ड
- बैंक या डाकघर खाता नंबर
- जच्चा बच्चा सरंक्षण कार्ड (हॉस्पिटल क्लिनिक जॉब कार्ड )
- आवेदन फॉर्म
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2021, पंजीकरण | Apply Online for PM Matru Vandana Yojana (PMMVY)
आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी शर्तें जान लें:
- आवेदक का बैंक या डाकखाने में अकाउंट होना अनिवार्य है |
- अकाउंट खुलवाते समय सुनिश्चित कर लें की अकाउंट नंबर आधार कार्ड से लिंक हो
आईये अब प्रक्रिया समझते हैं :
- इच्छुक और पात्र महिलाओं को आंगनवाड़ी केंद्र या अनुमोदित स्वास्थ्य सुविधा केंद्र में जाकर पंजीयन करना होगा
- पंजीकरण करने के लिए आवश्यक है के लाभार्थी महिला स्वयं और अपने पति द्वारा विधिवत रूप से हस्ताक्षरित सहमति पत्र संगत दस्तावेजों के अनुसार आवेदन फॉर्म 1क को आंगनवाड़ी या अनुमोदित सुविधा केंद्र में प्रस्तुत करें
- आवेदन करने के आवेदक को आवेदन फॉर्म और क़िस्त का दावा निर्धारित प्रारूप में जमा करना होगा
आईये अब समझाते हैं की कैसे हर किश्त को प्राप्त करने की लिए आवेदन करना होगा
समय समय पर किया गया आवेदन अगर सही रूप में दिया गया होगा और सभी जरुरी कागजात संलग्न होंगे तो सम्बंधित अधिकारी किश्त की राशि जारी करेगा जो सीधे आपके बैंक या डाकखाने के खाते में जमा होगी
यह रही कुछ और महत्वपूर्ण जानकारी:
किसी भी अस्पष्टता की स्तिथि में ये टेबल काम आएगा :
ऊपर दी गई जानकारी में जिन जिन आवेदन फॉर्म की बात की गई वो आप इस लेख के अंत में डाउनलोड कर सकते हैं
योजना की सम्पूर्ण जानकारी के लिए आपको नीचे दी गई जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़नी चाहिए :
[wonderplugin_pdf src=”https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/07/PMMVY-SCHEME-GUIDELINES-HINDI-min.pdf” width=”100%” height=”600px” style=”border:0;”]
प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना एप्लीकेशन फॉर्म
आशा है इस लेख के माध्यम से आप Pregnant Lady Scheme in Hindi (मातृ वंदना योजना) की सम्पूर्ण जानकारी ले पाए हैं । किसी प्रश्न या सुझाव के लिए हमें नीचे लिखें
Official Sources:
- http://mpwcdmis.gov.in/scheme_pmmvy.aspx
- https://wcd.nic.in/schemes/pradhan-mantri-matru-vandana-yojana-0
सम्बंधित प्रश्न और उत्तर
क्या PMMVY योजना के लिए कोई हेल्पलाइन चलाई गई है?
जी हाँ | प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की हेल्पलाइन है – 01123382393
योजना का फायदा कितने समय के बाद मिल सकता है?
LMP के 730 दिन के अंदर अंदर या बच्चा पैदा होने के 460 दिनों के अंदर |
मातृ वंदना योजना को किस मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है?
महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा |