प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की सच्चाई | PM Berojgari Bhatta Scheme 2021, True or Not?

हमारे देश में बेरोजगारी कितनी ज्यादा है इस बात को तो हम सभी जानते हैं। आज भी अगर चपरासी से लेकर ऊंचे ऊंचे पदों के लिए एक भी जगह खाली होती है तो उस पर पीएचडी किए हुए लोग भी आवेदन करने से गुरेज नही करते। ऐसे में हमारे देश में नौकरी से लेकर बेरोजगारी भत्ता देने की ऐसी कई अफवाहे फैलाई जाती हैं जिस पर लोग आसानी से यकीन कर लेते हैं। ऐसा ही एक स्कैम हमारे हाथ लगा है तो सोचा आपको इस पर थोड़ा सावधान कर दें। आज कल सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता या Pradhan Mantri Berojgari Bhatta (PM Unemployment Allowance) नाम की एक योजना को लेकर बहुत सी अफवाहें उड़ रही हैं।

सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे इस संदेश के जरिए लोगों को यह झांसा दिया जा रहा है कि केंद्र सरकार की तरफ से बेरोजगारी भत्ता मिलेगा, लेकिन इस संदेश या मैसेज की सच्चाई कुछ और ही है

अगर आप भी ऐसी किसी योजना के बारे में सुन रहे हैं और आवेदन करने वाले हैं तो, इससे पहले हमारे इस लेख को पढ़ ले ताकि आपकी आँखें थोड़ा खुल जाएं। अपने इस लेख में हम आपको यह भी बताएंगे कि आप कैसे पता कर सकते हैं कि योजना सही है भी या नहीं। प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की सच्चाई जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहें।

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता | PM Berojgari Bhatta स्कीम का सच क्या है?

Truth Behind Pradhan Mantri Unemployment Allowance Scheme Explained in Hindi

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की सच्चाई | PM Berojgari Bhatta Scheme 2021, True or Not?

प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता 2021 के नाम से आपके व्हॉट्सएप्प या फिर अन्य किसी सोशल मीडिया के माध्यम से आप तक एक मैसेज पहुंचाया जाएगा। जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री द्वारा बेरोजगार लोगों को 3500 रूपए महीना दिया जाएगा और इसके लिए आपको आवेदन करना होगा, इस संदेश में यह आवेदन भी बिलकुल निशुल्क बताया जा रहा है। साथ ही यह भी दिया गया होगा कि इस योजना का लाभ केवल 20 करोड़ युवाओ को ही मिलेगा तो आप अपना पंजीकरण जल्द से जल्द करा लें। पंजीकरण की तारीख अक्सर आगे बढ़ा बढ़ा कर लोगों तक मैसेज फॉरवर्ड किया जा रहा है। लेकिन सच तो यह है कि इस तरह की कोई योजना लागू नही की गई है।

पूछी गई जानकारी

अब जब योजना लागू ही नहीं हुई तो फिर मैसेज के साथ दिए जा रहे लिंक की सच्चाई क्या है, या फिर अन्य किसी ब्लॉगर की साइट पर दिया हुआ लिंक (http://bit.ly/pradhanmantri-berozgaari-bhattaa-yojna) वह भी झूठा है क्या।

यह सभी लिंक फर्जी हैं, इस लिंक पर जाते ही आपसे कुछ अहम जानकारियां पूछी जाएंगी, जिसमें आपका नाम, आपके पिता का नाम, भारतीय नागरिक हो या नहीं, आपकी उम्र और जैसे ही आप यह सारी जानकारियां भर देंगे आपके सामने एक अन्य पेज खुलेगा, जिस पर आपको पींजीकरण के लिए मुबारकबाद तक दी गई होगी। साथ ही उस पेज पर यह भी दिया होगा कि आप ग्राम पंचायत जा कर अपना बेरोजगारी भत्ता ले सकते हैं। लेकिन जैसे ही आप यह जानकारी भर देंगे तो आपके साथ असल में क्या हो सकता है यह देखिए

जानकारी देने के नुकसान

अब आप जैसे ही अपनी सारी जानकारी दे चुके हैं तो इससे दो नुकसान हो सकते हैं पहल तो यह कि आपके बैंक खातो में पड़े सारे पैसे सफा चट कर दिए जाएं क्योंकि आप 3500 रूपए के लालच में आ गए थे। इसके अलावा आपकी सारी जानकारी किसी निजी प्राइवेट कंपनी को बेच दी जाएगी, जिससे आपके पास तरह तरह के मैसेज, ईमेल आते रहेंगे।

फैलाए जा रहे लिंक की सच्चाई

अब बात करते हैं इस लिंक ( (http://bit.ly/pradhanmantri-berozgaari-bhattaa-yojna) के पीछे की सच्चाई की  तो बता दे यह एक पूरी तरह फर्जी लिंक हैं जिसके भीतर एक और लिंक छिपा है जो आपकी निजी जानकारी हासिल कर के आपको चुना लगाना चाहता है। इस लिंक के पीछे छिपा लिंक इस साइट का है www.earnwithkp.com

अब आप यह जान ले की आखिर कैसे पता करें कि किस साइट पर आपकी जानकारी सुरक्षित है और किस पर नहीं।

इस बात का ध्यान रखें की यह केवल एक ही लिंक ही नहीं है जिसके माध्यम से प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता नाम की जाली योजना का प्रचार किया जा रहा है । आपको और भी कई लिंक दिख जाएंगे, समझदारी इसी में है के आप ऐसे किसी लिंक पर भी विश्वास ना करें

प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना केवल एक अफवाह,ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन न करें | PM Berojgar Bhatta 2021 Scheme is Fake

कैसे करें पता की साइट फर्जी है या नहीं

आप जब भी किसी साइट पर जाते हैं खास तौर से पंजीकरण जैसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए तो पहले यह देख लें की वह साइट सेक्योर है या नहीं, इस चीज के लिए आपको अपने ब्राउसर के एड्रेस बार पर ही सेक्योर या नॉट सेक्योर दिया हेगा। इसके अलावा आप URL से पहले लगे http:// को देख लें अगर साइट से पहले इस तरह दी हो तो जानकारी सुरक्षित नहीं है, वंही साइट के लिंक से पहले यह https:// दिया हो तो साइट सेक्योर है। इस पर दिया गया S ही सेक्योरिटी का चिन्न है।

साथ ही साथ एक बात की विशेष ध्यान रखें, ज्यादातर योजना से जुडी आधिकारिक वेबसाइट .gov,.nic जैसे एक्सटेंशन से ख़त्म होती हैं । इसलिए यूआरएल की पूरी तरह से जांच करने के बाद ही कोई कदम उठाएं | आप वेबसाइट का लिंक गूगल में डालकर सर्च करें, अगर वेबसाइट सच में सरकारी हुई तो आपको इससे सम्बंधित जानकारी अन्य ब्लॉग और न्यूज़ पोर्टल पर दिख जाएगी

हम आपका खयाल रखते हैं

हमारी साइट के जरिए हम केवल आप तक योजना की जानकारी नहीं देते बल्कि आप किसी अन्य साइट के माध्यम से आप गुमराह न हो जाएं इस बात का भी खयाल रखते हैं। 

सम्बंधित प्रश्न और उत्तर

क्या प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना नाम की कोई योजना चल रही है?

जी नहीं ! अभी तक ऐसी नाम वाली किसी भी योजना की घोषणा सरकार द्वारा नहीं की गई है |

मुझे व्हाट्सप्प पर प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन का लिंक मिला है, क्या मैं आवेदन कर सकता/सकती हूँ?

सावधान ! अगर ऐसा कोई मैसेज आपको व्हाट्सप्प पर आया है तो उसे तुरंत डिलीट कर दें और कोई एक्शन ना लें । ऐसी कोई जानकारी किसीऔर को भी फॉरवर्ड न करें

ऐसी फेक खबर फैला कर किसी को क्या फायदा मिलेगा?

लोग तरह तरह के फायदों के लिए ऐसी झूठी जानकारी फैलाते हैं । ज्यादातर ऐसा करने वाले आपकी जरुरी जानकारी एकत्र कर बेच देते हैं जबकि कुछ हैकर्स इन तकनीकों के माध्यम से आपको निशाना बनाते हैं

यह भी पढ़ें :

Last Updated on April 24, 2021 by Vaibhav Tiwari