Pradhan Mantri Mudra Yojana | Mudra Loan Yojana, Apply Online, Form 2021 in Hindi प्रधान मंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, फॉर्म कैसे भरें
नमस्कार दोस्तों ! इस लेख में बात करेंगे केंद्र सरकार की एक एक प्रभावी योजना जिसका नाम है प्रधान मंत्री मुद्रा योजना (PMMY) | मुद्रा योजना से सम्बंधित बहुत सी ऐसी जानकारी है जो इच्छुक लोगों को पता होनी चाहिए । इस लेख में हमने यह कोशिश की है की प्रधान मंत्री मुद्रा योजना से सम्ब्नधित हर पहलु को विस्तार से समझा जाये । आपको बताएंगे के मुद्रा लोन स्कीम क्या है, इसके पात्र कौन कौन होंगे, इसके तहत कितना लोन और कहाँ से मिलेगा, आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज इत्यादि
Pradhan Mantri Mudra Yojana (PMMY) – प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
मुद्रा योजना एक एसी स्कीम हैं जिसमें कोई भी व्यक्ति जो व्यवसाय खोलना चाहता हैं या अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाना चाहता हैं उसको सरकार मुद्रा लोन से आसनी से लोन दे रही हैं |
मुद्रा योजना से सब लोग 10 लाख रुपए तक आसानी से लोन ले सकते हैं | ओर अपने कारोबार को बड़ा सकते हैं | प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं मुद्रा योजना के अनुसार सब लोगो को रोज़गार को बढ़ाने में मदद मिले,भारत से ग़रीबी दूर हो | मुद्रा लोन से अब सब लोग लोन ले सकेंगे |
मुद्रा योजना के लाभ / Benefits of Mudra Scheme in hindi
अब सब लोगो को लग रहा होगा एस मुद्रा लोन स्कीम से लोगो को लाभ क्या होगा ? आएये दोस्तों हम आपको बताएंगे मुद्रा लोन से आपको क्या लाभ होगा?
- मुद्रा लोन से कोई भी ब्यक्ति आसानी से लोन ले सकेगा|
- मुद्रा लोन से 10 लाख तक का लोन आसानी से लिया जा सकेगा|
- मुद्रा लोन स्कीम मैं किसी भी गारन्टी की जरूरत नई होगी|
- मुद्रा लोन से छोटे दुकानदारो को भी लाभ मिलेगा जो अपने कारोबार को आगे बड़ा सकते हैं |
- बैंक ऋण देने वाली संस्थाओं को नई तकनीक उपलब्ध कराएगी जिससे ऋण लेने और देने में आसानी होगी
मुद्रा बैंक लोन योजना | Pradhan Mantri Mudra Bank Loan Scheme 2021
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की स्थापना
दोस्तों अब आप सब को यह भी पता होना चाहिए कि यह प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की स्थापना कब की गई ?
दोस्तों तो हम आपको यह बता दें मुद्रा बैंक योजना 8 अप्रैल 2015 को शुरु की गई यह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू की| इस योजना का मुख्य उद्देश्य था पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार प्रदान करना |
प्रधानमंत्री मुद्रा बैंक योजना की योग्यता मुद्रा बैंक योजना के तहत हर वह व्यक्ति जिसके नाम पर कोई उद्योग है | वह हर व्यक्ति बैंक योजना के तहत ऋण ले सकता है |
प्रधान मंत्री मुद्रा योजना के आवेदन के लिए ज़रूरी कागजात | Required Documents for PMMY
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति यही सोच रहे होंगे कि अब हमें कौन कौन से दस्तावेज देने होंगे ? आइए हम आपको बताएं प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेज कौन कौन से देने होंगे |
- सबसे पहले हम आपको बता दें प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्राप्त करने के लिए आपको पहचान के लिए आधार कार्ड देना होगा – Aadhaar Card
- जो भी बिज़नेस शुरू करने की आप योजना बना रहे हैं आपको उसका प्रपोजल जमा करना होगा – Business Proposal
- आवेदक को अपना स्थाई निवास प्रमाण पात्र देना होगा – Residence Proof
- आवेदक को अपना हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ देना होगा – Passport Size Photo
- आवेदक को अपने बिज़नेस से सम्बंधित जो भी उपकरण या मशीनें चाहियें, उनका क्वोटेशन प्रस्तृत करना होगा – Quotation of Business & Other Machinery to be purchased
- मशीन या उपकरण सप्लाई करने वाले नाम या मशीनों का रेट – Name of the Supplier or Price of the machinery
- बिज़नेस का आइडेंटिटी या एड्रेस प्रूफ – Proof of Identity/Address of business
- जाति प्रमाण पत्र – Caste Cerificate (For SC,ST,OBC) Applicants
मुद्रा बैंक योजना के तहत हम आपको बता दें इस लोन को तीन भागों में विभाजित किया गया है | आप सब को इसके बारे में पता होना चाहिए कि यह तीनों भाग कौन-कौन से हैं पहला भाग है| शिशु लोन दूसरा भाग है किशोर लोन तीसरा भाग है तरुण लोन आइए हम आपको इसकी संपूर्ण जानकारी दें सबसे पहले हैं |
मुद्रा लोन के प्रकार | Types of Mudra Loan in Hindi
- शिशु लोन– शिशु ऋण के तहत 50 हज़ार तक के ऋण दिए जा सकते हैं|
- किशोर लोन -किशोर ऋण के तहत 50 हज़ार के ऊपर और 5 लाख रुपए तक के ऋण भी दिए जा सकते हैं|
- तरुण लोन -तरुण लोन के तहत 5 लाख रुपय से ऊपर और 10 लाख रुपए तक के ऋण दिए जा सकते हैं|
मुद्रा लोन लेने की पात्रता क्या है | Mudra Loan Eligibility
- हम आपको और इसकी थोड़ी विस्तृत जानकारी दे दें |मुद्रा बैंक योजना के तहत लाभ उठाने वाले जो भी व्यवसायिक इकाइयां पेशेवर हैं |
- उनको सब को शामिल किया गया है|
- इनमें छोटे-छोटे दुकानदार फल बेचने वाले सब्जी ब्यूटीपार्लर साइकिलों का कारोबार करने वाले ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर लघु और कुटीर उद्योग सभी शामिल हैं|
- इन सबको मुद्रा लोन के तहत ऋण दिया जा सकता है |ताकि यह सभी लोग अपने व्यवसाय को और बढ़ा सकें|
- ऐसा करने से देश की गरीबी दूर होगी और हमारा भारतवर्ष और आगे बढ़ेगा|
डाउनलोड मुद्रा लोन एप्लीकेशन फॉर्म | Mudra Loan Yojana Application Form 2021
आप सभी लोग यह सोच रहे होंगे कि हम यह मुद्रा बैंक लोन एप्लीकेशन फॉर्म कहां से डाउनलोड करेंगे ?
तो हम आपको बता दें मुद्रा लोन के लिए आप एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित बैंक से प्राप्त कर सकते हैं |या फिर आप ऑनलाइन बैंक की वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं|
[wonderplugin_pdf src=”https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2017/10/POI.pdf” width=”100%” height=”600px” style=”border:0;”]
मुद्रा बैंक लोन योजना के तहत लोन कैसे मिलेंगे | How to Avail Mudra Loan
अगर कोई भी नागरिक मुद्रा बैंक लोन लेना चाहता है तो उसे इन प्रक्रियाओं का पालन करना होगा :
- मुद्रा बैंक योजना के तहत लोन के लिए अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को आसपास का बैंक देखना होगा | उससे संबंधित सारी इंटरेस्ट रेट जानकारी लेनी होगी और एक एप्लीकेशन फॉर्म भी भरना होगा
- एप्लीकेशन फॉर्म को भर कर जरूरी मांगे गए कागजातों और आपके द्वारा शुरू किए जाने वाले व्यवसाय को प्रस्तुत करना होगा |
- इसके बाद बैंक द्वारा निर्धारित सभी औपचारिकताओं को पूरा करना होगा |
- जब सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी तभी आपका ऋण मुद्रा बैंक योजना से मंजूर होगा |
मुद्रा बैंक लोन स्कीम – ब्याज दर
अब आप सब लोग यह जानना चाहेंगे मुद्रा बैंक ऋण की ब्याज दर क्या होगी ? दोस्तों हम आपको बता दें मुद्रा लोन के तहत कोई भी ब्याज दर निश्चित नहीं की गई है|
परंतु सामान्यतः मुद्रा लोन की इंटरेस्ट रेट 12% प्रतिवर्ष के आसपास होती है|
मुद्रा योजना में लोन कहाँ से प्राप्त किया जा सकता है?
आजकल के समय में सभी बैंक यह सुविधा प्रदान कर रहे हैं |मुद्रा लोन की आप अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते हैं |हम आपको यहां बतादें SBI Bank भी इस सुविधा को प्रदान कर रहा है|
साथ में और अन्य बैंक पंजाब नेशनल बैंक HDFC बैंक भी इस सुविधा को दे रहे हैं| अब हम सभी यह कह सकते हैं मुद्रा बैंक योजना के तहत देश के युवा वर्ग पिछड़ा वर्ग अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के लिए यह अवसर है|
वह मुद्रा बैंक लोन लेकर अपनी योग्यता को साबित कर सकते हैं |इससे देश की गरीबी दूर होगी साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई बात भी सच साबित होगी कि अब देश में गरीबी नहीं रहेगी मुद्रा बैंक से सभी लोग ऋण प्राप्त कर सकते हैं और देश को आगे बढ़ा सकते हैं|
मुद्रा कार्ड
मुद्रा लोन लेने वाले सभी लोगों को मुद्रा कार्ड दिया जाएगा |यह मुद्रा कार्ड बिल्कुल डेबिट कार्ड की तरह ही होगा |इस कार्ड से मुद्रा लोन लेने वाला व्यक्ति 10% तक की राशि खर्च कर सकेगामुद्रा कार्ड का उद्देश्य सभी व्यापारियों को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकेगा |
मुद्रा कार्ड की सहायता से सभी व्यापारी अपनी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी कर सकते हैं |इससे उन्हें कोई भी परेशानी नहीं होगी वह चाहे कहीं भी व्यापार के काम से दूर जाए वहां पर भी वह इस कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं |
मुद्रा कार्ड का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है हम आपको बता दें| इसका इस्तेमाल आप किसी भी ATM में कर सकते हैं |दोस्तों हम आपको बता दें जब आपको यह मुद्रा कार्ड दिया जाएगा |तब आपको साथ में एक पासवर्ड दिया जाएगा |जो कुछ अंकों का होगा जो आपको गोपनीय रखना है | इस तरह से आप कहीं पर भी मुद्रा कार्ड का उपयोग बहुत ही सुविधाजनक पूरक तरीके से कर सकते हैं|
Eligible Banks/Financial Institutions to Give Loans under Pradhan Mantri Mudra Yojana
आईये जानते हैं की सरकार द्वारा कौन से बैंक और अन्य इकाइयां इस योजना के तहत लोन देने के लिए पात्र हैं
[wonderplugin_pdf src=”https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2020/02/Shortlisted_Lending_Institutions1_compressed.pdf” width=”100%” height=”600px” style=”border:0;”]
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना हेल्पलाइन नंबर
more helpline number click here: मुद्रा लोन योजना हेल्पलाइन नंबर
मुद्रा योजना से संबंधित और जानकारी लेने के लिए यहां क्लिक करें
[wonderplugin_pdf src=”https://www.hindiyojana.in/wp-content/uploads/2017/10/How_and_Where_to_get_MUDRA_loan.pdf” width=”100%” height=”600px” style=”border:0;”]
मुद्रा योजना का लक्ष्य क्या है?
मुद्रा योजना के अंतर्गत लोगों को अपना व्यवसाय करने या इसको बढ़ाने के लिए ऋण दिया जाता है । यह ऋण आकर्षक व्याज दरों और अन्य कई रियायतों के साथ दिया जाता है । इस स्कीम के माध्यम से सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश कर रही है और यही इस योजना का लक्ष्य भी है |
क्या दस लाख से ज्यादा लोन भी प्रधान मंत्री मुद्रा लोन स्कीम में लिया जा सकता है?
जी नहीं । अभी तक इस स्कीम में दस लाख से ज्यादा लोन देने का प्रावधान नहीं है |
मुद्रा लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें?
सबसे पहले अपने बिज़नेस की जानकारी (Business Model) सम्बंधित मशीनों की जानकारी अच्छे से तैयार कर लें ।
यह भी अवश्य पढ़ें
Comments are closed.