अगर आप भी प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के उपभोक्ता हैं तो इसके बारे में अवश्य जानते होंगे | सालाना 436 रुपये की किश्त देकर 2 लाख का जीवन बीमा किया जाता है | और किसी दुर्घटना की स्तिथि में, Partial Disability होने पर 1 Lakh रुपये तक की सहायता की जाती है |
Scheme | PMJJBY, PM Jeevan Jyoti Bima Yojana |
Premium | 436 Rs. per Month |
Benefits | 2 Lakh Life Insurance, 1 Lakh on partial disability |
Article Subject | Policy Cancel करना |
PMJJBY बंद कैसे करें
इस आर्टिकल में आपको इस योजना की ज्यादा जानकारी न देते हुए सीधे मुद्दे पे आते हैं | हालांकि अगर आप इस स्कीम के उपभोक्ता हैं तो इसे बंद करने को ठीक तो नहीं कहा जा सकता | ऐसा इसलिए क्यूंकि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन बीमा कराना चाहिए, ताकि उनके परिवार को एक सपोर्ट रहे |
लेकिन अगर आप किसी खास कारणवश PMJJBY Deactivate करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में आपको इस विषय में पूरी जानकारी दी जायेगी |

आपने इस योजना हेतु रजिस्ट्रेशन बैंक द्वारा किया होगा | फॉर्म भरते समय आपने आटोमेटिक खाते से प्रीमियम कटने की अर्जी भी फॉर्म के साथ ही दी होगी | इसका मतलब ये है के बैंक के पास अब ये अधिकार है के वो आपके PMJJBY स्कीम का प्रीमियम आपके खाते में से हर साल काट सके|
Bank को Application लिखें
ये काम करने का सबसे सरल तरीका है अपने बैंक मैनेजर को एक एप्लीकेशन लिखना | इस एप्लीकेशन में आपको लिखना है के आप PMJJBY कैंसिल करना चाहते हैं और ये सुनिश्चित करना चाहते हैं के दोबारा आपके खाते से प्रीमियम न काटा जाये |
आपकी सुविधा के लिए एप्लीकेशन फॉर्मेट नीचे दिया गया है
ENGLISH
To,
The Manager,
[Bank Name],
[Address]
Subject: Application for cancellation of PMJJBY policy
Sir/Madam,
I, [Your Name], hereby request you to cancel my Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) policy with your bank. My policy number is [Policy Number].
I want to cancel my policy because I have now taken another life insurance policy. I would be grateful if you could cancel my policy immediately and ensure the premium amount is not debited from my account again.
Thank you for your time and consideration.
Yours faithfully,
[Your Signature]
[Your Name]
HINDI
सेवा में
बैंक मैनेजर,
[बैंक का नाम],
[पता]
विषय: पीएमजेजेबीवाई पॉलिसी को रद्द करने के लिए आवेदन
सर/मैडम,
मैं, [आपका नाम], आपसे अनुरोध करता हूं कि आप अपने बैंक के साथ मेरी प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) पॉलिसी को रद्द कर दें। मेरा पॉलिसी नंबर [पॉलिसी नंबर] है।
मैं अपनी पॉलिसी रद्द करना चाहता हूं क्योंकि मैंने अब एक और जीवन बीमा पॉलिसी ले ली है। मैं आभारी रहूंगा यदि आप मेरी पॉलिसी को जल्द से जल्द रद्द कर सकें और यह सुनिश्चित कर सकें कि मेरे खाते से प्रीमियम राशि फिर से डेबिट न हो।
आपके समय और ध्यान देने के लिए शुक्रिया।
आपका विश्वासी,
[आपका हस्ताक्षर]
[ नाम]
एप्लीकेशन बैंक में जमा कर के रिसीविंग ले लें | बैंक को आपकी रिक्वेस्ट का पालन करना होगा और कुछ ही दिनों में आपकी पालिसी बंद हो जाएगी |
ये भी पढ़ें
कैसे पता करें PMJJBY Policy Number
अगर आपको पालिसी नंबर मालुम नहीं है तो आप PMJJBY Policy Certificate Download कर लें | पालिसी सर्टिफिकेट में पालिसी नंबर दिया रहता है |
Jeevan Jyoti Bima Yojana Policy Deactivate करने के अन्य तरीके
अगर आपको PMJJBY बंद करवानी है तो सबसे पहले खाते से Automatic Debit फैसिलिटी (Auto Debit Instruction) को बंद कराना होगा |
ऐसा करने के लिए अपने नजदीकी बैंक ब्रांच में जाएँ और उन्हें Pradha Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana का Auto Debit Instruction बंद करने के लिए कहें | जब ये प्रक्रिया हो जाएगी तो आपके खाते में से पैसे नहीं काट पाएंगे और प्रीमियम न मिलने पर आपकी पालिसी कैंसिल कर दी जायेगी
जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) की किश्त बंद करने के लिए आप एक ट्रिक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं | आपके जिस खाते में से पैसे काटे जाते हैं आप प्रीमियम भुगतान की डेट के आस पास उस अकाउंट के पैसे अपने दूसरे खाते में डाल लें | जिस दिन प्रीमियम पेमेंट Amount खाते में से कटना होगा, पैसे न होने के कारण ये नहीं हो पायेगा | कुछ समय के लिए उस खाते में पैसे न डालें, दो तीन बार जब प्रीमियम अमाउंट डेबिट करने की कोशिश नाकाम होगी तो पालिसी बंद कर दी जाएगी |
PMJJBY किश्त बंद करने सम्बंधित FAQs
क्या जीवन ज्योति पालिसी को बीच में बंद कर सकते हैं ?
जी हाँ, किसी भी अन्य पालिसी की तरह इसको भी आप बंद करा सकते हैं |
क्या PMJJBY Deactivate कराने पर जमा राशि का कुछ प्रतिशत मिलेगा ?
चूँकि यह लाइफ इन्शुरन्स पालिसी है इसमें आपको पैसे वापस नहीं मिलेंगे | इसलिए बंद तभी करवाएं जब कोई ख़ास वजह हो |
Premium Payment रोकने के क्या तरीके हैं?
आप सीधे बैंक को एक एप्लीकेशन दे सकते हैं, या फिर बैंक जाकर बात कर सकते हैं | अगर फिर भी मुश्किल आ रही है तो अपने खाते के पैसे कुछ समय तक दूसरे बैंक खाते में डाल दें | प्रीमियम पेमेंट 2-3 बार Discontinue होने पर आपकी पालिसी बंद कर दी जायेगी |
Last Updated on May 20, 2023 by Vaibhav Tiwari