pmegp in hindi pdf|pmegp loan details in hindi pdf|pmegp guidelines in hindi pdf|PMEGP लोन स्कीम|PMEGP|Prime Minister Employment Generation Programme in Hindi|pmegp in hindi|pmegp yojana|pmegp योजना|pmegp in hindi |
प्यारे देशवासियों आप सभी को यह जानकर बहुत खुशी होगी कि सरकार ने पीएमईजीपी/pmegp लोन योजना का आरंभ किया है जिसका मुख्य उद्देश्य है लोगों को बेरोजगारी से मुक्ति दिलाना पीएमईजीपी/pmegp योजना के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं को लोन मुहैया करवाया जाएगा इसके अंतर्गत 25 लाख से लेकर 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा|
सरकार का मकसद है कि जो भी बेरोजगार युवा है वह लोन लेकर कोई भी व्यापार शुरू कर सकते हैं और बेरोजगारी से मुक्ति पा सकते हैं क्योंकि सरकार का मानना है यदि हमारा देश बेरोजगार रहेगा तो वह सिर्फ कि नहीं कर पाएगा तरक्की नहीं कर पाएगा इसलिए सरकार में पीएमईजीपी/pmegp लोन स्कीम का आरंभ किया है ताकि अपना नाम और कारोबार आगे बढ़ा सकें क्योंकि सरकार का मानना है हमारे देश के युवाओं में बहुत सा टैलेंट है परंतु पैसों की कमी के कारण वह अपना कोई भी नया व्यापार शुरू नहीं कर पाते हैं परंतु अब ऐसा नहीं होगा पीएमईजीपी/pmegp स्कीम के अंतर्गत लोन लेकर अपना नया कारोबार शुरु कर सकते हैं|
pmegp स्कीम
दोस्तों अब आप सभी सोच रहे होंगे पीएमईजीपी/pmegp स्कीम क्या है ?तथा हम उस का लाभ किस प्रकार ले सकते हैं हम आपको बता दें पीएमईजीपी/pmegp योजना के अंतर्गत युवाओं को लोन वितरित किया जाएगा ताकि वह अपना व्यापार शुरु कर सके और देश की बेरोजगारी को दूर कर सके|
pmegp लोन योजना के लिए पात्रता
दोस्तों यदि आप व्यापार करने के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आप उसके लिए पहले पात्र होने चाहिए हम आप को नीचे बता रहे हैं उसके लिए क्या-क्या पात्रता होगी?
- आवेदनकर्ता की उम्र 18 वर्ष से ऊपर होनी चाहिए|
- pgemp लोन लेने के लिए कम से कम है आठवीं पास होना चाहिए |
- नया बिजनेस शुरू करने के लिए भी यह लोन दिया जाएगा पुराने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए यह लोन नहीं दिया जाता है|
- यदि आपने किसी और गवर्नमेंट की उसके लिए आवेदन कर रखा है तो आपको लोन नहीं दिया जाएगा|
PGEMP LOAN के लिए जरूरी कागजात
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- पैन कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- बोनाफाइड
pmegp loan राशि/pmegp loan से कितना loan मिलेगा?
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि आपको कितना लोन व्यापार करने के लिए दिया जाएगा आप नया व्यापार शुरू कर सको |
- ओपन कैटेगरी के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी मिलेगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 15% सब्सिडी मिलेगी इसमें आपको 10% पैसा खुद को जुटाना होगा|
- स्पेशल केटेगरी /ओबीसी एक्स सर्विसमैन के व्यक्ति को ग्रामीण विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 35% सब्सिडी मिलेगी और शहरी विभाग में उद्योग शुरू करने के लिए 25% सब्सिडी मिलेगी इसमें आपको 5% पैसा खुद को जुटाना होगा|
PMEGP लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन/PMEGP Loan online apply
- दोस्तों यदि आप व्यापार के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपको यहां पर क्लिक करना होगा|
- वेबसाइट पर क्लिक करते ही आपके पास एप्लीकेशन फॉर्म open हो जाएगा |
- इसमें आप सारी जानकारी ध्यानपूर्वक भरें|
- PMEGP LOAN एप्लीकेशन फॉर्म KVIC की तरफ से डिस्ट्रिक्ट ऑफिस में अप्रूवल के लिए भेज दिया जाता है |
- वहां से आपके बैंक /BANK में छानबीन के लिए भेज दिया जाएगा|
- यदि बैंक में आपके सारे कागजात ठीक पाए जाते हैं तब आपको लोन दे दिया जाता है ताकि आप अपना नया बिजनेस शुरू कर सकें |
NOTE:
- pmegp online application के जरिये पात्र व्यक्ति pmegp loan ले सकता है. pmegp scheme की तहत दिए जाने वाले loan में आपको 15 से 35% की subsidy मिल सकेगी |
- pmegp e portal में loan की पूरी प्रक्रिया online की गयी है और आपका application status भी आप pmegp e tracking link से पता कर सकेंगे|
- Pradhan Mantri की यह योजना से काफी सरे नए रोजगार अब तक उपलब्ध किये गए है आशा है pmegp scheme से कई लोगो को रोजगार मिलेंगे|
pmegp loan application status click here
PMEGP Online Application Form Individual Applicants
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponline.jsp
PMEGP Online Application Form Non-Individual Applicants
https://www.kviconline.gov.in/pmegpeportal/jsp/pmegponlineAppType.jsp
दोस्तों यदि आप को pmegp in hindi इस जानकारी में कुछ समझ में आ रहा है |आपको लोन लेने में कोई दिक्कत हो रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देना कि हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें|
Comments are closed.