किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप डाउनलोड | कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें।PMKISAN GOI APP

किसानों तक आसानी से सारी सुविधाएं पंहुचाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए अक्सर सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए जाते हैं। ऐसा ही एक कदम केंद्र सरकार द्वारा उठाया गया है, किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियो के लिए। अब किसानों को किसी भी जानकारी के लिए कंही भी जाने की जरूरत नहीं होगाी। क्योंकि सरकार ने इस योजना को बेहतर करने के लिए इससे संबंधित ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप का नाम PMKISAN APP है।

इस ऐप के जरिए किसान सम्मान निधी योजना से जुड़े सारे काम बहुत ही आसानी से हो सकेंगे, चाहे आप आवेदन करना चाहते हैं, चाहे आप आवेदन का स्टेट्स देखना चाहते, इसके अलावा योजना से जुड़े तमाम काम ऐप के माध्यम से कर सकेंगे। अगर आप इस PMKISAN APP को कैसे डाउनलोड किया जाए तथा इससे जुड़े फायेद और इस्तेमाल करने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं, तो हमारे साथ अंत तक बने रहें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 ऐप | Official PM Kisan Yojana Mobile App

इस योजना में आवेदन किए हुए किसानों को सरकार की तरफ से सालाना 6000 रूपए दिए जाते हैं। यह रकम तीन किश्तों में 2000 रूपए करके खातों में ट्रांसफर कर दी जाती है। हाल ही में हुए लॉकडाउन के चलते इसकी जो किश्त बाद में दी जाती थी, वह अ्प्रैल 2021 के पहले सप्ताह में ही ट्रांसफर कर दी गई है। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ अब तक करीब 9 करोड़ लोगो तक पंहुच गया है।

यह भी मिस न करें : किसान सम्मान निधि योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

PM Kisan App के जरिए आसान होंगे काम

इससे पहले योजना से सारी जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए सरकार द्वारा जारी की गई साइट पर जाना पड़ता था, साथ ही कुछ कामों के लिए यंहा वंहा चक्कर भी लगाने पड़ते थे। लेकिन क्योंकि अब इस योजना को आसान बनाने के लिए ऐप आ गई है, तो आपको कंही जाने की जरूरत नहीं है। इस ऐप के माध्यम से अपने भुगतान की स्थिति, आधार कार्ड के अनुसार नाम में बदलाव करना, पंजीकरण की स्थिति और योजना की पात्रता और हेल्पलाइन नंबर इत्यादि की जानकारी ले सकते हैं।

PM Kisan App डाउनलोड करते समय रखें इन बातों का ध्यान

किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप डाउनलोड | कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें।PMKISAN GOI APP

यह ऐप इसी साल योजना के एक साल पूरे होने के अवसर पर यानी 24 फरवरी 2021 को लॉन्च की गई है। हालांकि पीएम किसान ऐप से मिलती जुलती प्ले स्टोर पर काफी ऐप हैं तो बेहतर होगा आप सही ऐप ही डाउनलोड करें। इसकी पहचान करने के लिए आप ऐप किस द्वारा डेवलप की गई है, यह देख सकते हैं। यह ऐप ‘NIC EGov Mobile App’ द्वारा बनाई गई है, यही देख कर ऐप डाउनलोज करें।

यह भी पढ़ें : PM Kisan List

केवल एंड्रॉयड फोन पर ही चलेगी किसान सम्मान निधि योजना अप्प

सरकार द्वारा बनवाई गई यह ऐप केवल एंड्रॉयड फोन पर ही काम करेगी। पीएम किसान गोल ऐप का प्ले स्टोर पर 1.5 करंट वर्जन उपलब्ध है। ऐप के इस्तेमाल के लिए आपके फोन में कम से कम 4.1 एंड्रयाड वर्जन या उससे अपडेटेड होना जरूरी है।

 किसान ऐप के लाभ

  • ऐपके जरिए पंजीकरण करना, स्टेट्स चेक करना और आवेदक द्वारा दी गई जानकारी को सही करने का विक्लप ऐप में दिया गया है।
  • ऐपके जरिए किसान सम्मान निधि योजना की सारी जानकारी ली जा सकती है।
  • योजनासे संबंधित ऐप पर सभी हेल्पलाइन नंबर मौजूद हैं।
  • ऐपकी मदद से आधार वेरिफीकेशन किया जा सकेगा।
  • ऐपके जरिए योजना से जुड़े तमाम अपडेट्स देखे जा सकेंगे
  • योजना का लाभ अब तक लगभग 9 करोड़ लोगो तक पंहुच गया है।

यह भी पढ़ें : PM Kisan Yojana Status

पीएम किसान ऐप डाउनलोड कैसे करें | PM Kisan App इस्तेमाल करने की प्रक्रिया

  • अगर आप पीएम किसान गोल ऐप को डोउलोड करना चाहते हैं तो आप इस लिेंक पर क्लिक कर सकते हैं। DOWNLOAD HERE

किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप डाउनलोड | कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें।PMKISAN GOI APP

  • अब आप ऐप को डाउनलोड होन के बाद इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको इस ऐप में साइट की तरह ही फार्मर कॉर्नर दिखाई देगा। आप इस विक्लप के भीतर जा कर स्टेट्स, आवेदक के नाम में बदलाव, और सरकार द्वारा आपके खाते में पैसा डाला गया है या नहीं यह सभ देख पाएंगे।

किसान सम्मान निधि योजना मोबाइल एप डाउनलोड | कैसे करें और इस्तेमाल कैसे करें।PMKISAN GOI APP

अगर आपको ऐप में किसी तरह की समस्या का सामना करना पडता है, तो आप ऐप में मौजूद हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर अपना समस्या का समाधान भी पा सकते हैं।

PM Kisan App Old Version apk | एप का पुराना वर्जन कैसे डाउनलोड करें

बहुत से लोगों की रिक्वेस्ट आ रही है के उन्हें नए वर्जन में कुछ दिक्कत आ रही है | इसलिए अगर आप पुराना वर्जन डाउनलोड करना चाहते हैं तो apk फाइल के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं | इस प्रक्रिया से आप लेटेस्ट वर्जन की फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं | आईये जानते हैं प्रक्रिया :

apkpure साइट पर जाकर आप ये डाउनलोड कर सकते हैं | इस पेज पर जाने के बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करेंगे तो पुराने वर्जन दिखाई देंगे | क्लिक करके आप apk फाइल डाउनलोड कर लें और फ़ाइल को फ़ोन में डालकर इनस्टॉल कर लें |

आशा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि मोबाइल एप्लीकेशन की सारी जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से मिल गई होगी |

यह भी पढ़ें

Last Updated on April 19, 2021 by Vaibhav Tiwari