पाठ योजना हिंदी व्याकरण|पाठ योजना हिंदी व्याकरण pdf|lesson plan hindi grammar class 8 in pdf
दोस्तों आज हम आपको अपनी वेबसाइट 😀 पर पाठ योजना हिंदी व्याकरण की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं ताकि आप आसानी पूर्वक पाठ योजना हिंदी व्याकरण को डाउनलोड कर सकें और अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें पाठ योजना हिंदी व्याकरण को पूरा देखने के लिए आपको हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ना होगा हम आपको इसमें ही सारी जानकारी प्रदान करेंगे!!!!!!!!!!!!
पाठ योजना हिंदी व्याकरण pdf
समास का तात्पर्य है ‘संक्षिप्तीकरण’। दो या दो से अधिक शब्दों से मिलकर बने हुए एक नवीन एवं सार्थक शब्द को समास कहते हैं। जैसे – ‘रसोई के लिए घर’ इसे हम ‘रसोईघर’ भी कह सकते हैं। संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं में समास का बहुतायत में प्रयोग होता है। जर्मन आदि भाषाओं में भी समास का बहुत अधिक प्रयोग होता है।
जिस समास का पहला पद प्रधान हो और वह अव्यय हो उसे अव्ययीभाव समास कहते हैं। जैसे – यथामति (मति के अनुसार), आमरण (मृत्यु कर) न् इनमें यथा और आ अव्यय हैं।
दोस्तों यदि आप पाठ योजना हिंदी व्याकरण से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो मुझे कमेंट करें मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरूर दूंगी मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूलें!!!!!!!!!