ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग jaipur, rajasthan|ग्राम पंचायत rajasthan|
राष्ट्रपिता महात्मा गॉधी के ” ग्राम स्वराज्य ” की परिकल्पना के प्रति कटिबद्ध एवं प्रतिबद्ध राष्ट्र, स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात् से ही पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से चरणबद्ध रूप में कल्याणकारी योजनाओं का सृजन करता हुआ उन्हे मूर्त रूप देने का भरसक प्रयास कर रहा है। गॉवों में बसने वाले भारत के सर्वांगीण विकास की परिकल्पना तब तक साकार नहीं हो सकती जब तक कि गॉव एवं ग्रामीण विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता नहीं दी जाती।
इस तथ्य को मद्देनजर रखते हुये राज्य सरकार ने केन्द्र के समन्वय से पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से इस क्षैत्र पर विषेष ध्यान दिया है। आज राजस्थान देष के अन्य राज्यों की तुलना में तीव्र गति से नियोजित विकास करते हुये अग्रिम पंक्ति के राज्यों में अपना स्थान बनाने हेतु प्रयासरत है। स्वतंत्रता प्राप्ति के इन 60 वर्षों में राज्य ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुये विकास के अनेक सोपान चढते हुये कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। एक ओर जहां राज्य सरकार विकास की गति को तीव्र से तीव्रतम करने के लिये प्रयत्नषील है वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक विपदाएं विकास में बाधक नहीं हो सके इस बाबत भी सजग एवं सचेत रही है।
राज्य का अधिंकाष भू-भाग रेगिस्तानी होने के कारण सूखे एवं अकाल की विभीषिका से जूझता रहा है। इसके साथ ही संसाधनों की कमी एवं बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण राज्य के ग्रामीण क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या भी सदैव बनी रही है। फलतः निर्धनता , बेरोजगारी और विषमता आदि समस्याओं से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सदैव आघात पहुंचता है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से राज्य सरकार ने गॉवों को न केवल विकास की मुख्य धारा से प्रत्यक्ष रूप से जोडा है, बल्कि ग्रामीण विकास हेतु विपुल संसाधन उपलब्ध कराकर ग्रामीण अंचलों में जनसुविधाओं का विस्तार , रोजगार के अधिक अवसर एवं गरीब परिवारों के आर्थिक स्तर में सुधार लाने का उल्लेखनीय कार्य किया है।
ग्राम पंचायत योजना राजस्थान उद्देश्य
[pdf-embedder url=”https://hindi.pradhanmantriyojana.in/wp-content/uploads/2018/06/Aim.pdf”]
[pdf-embedder url=”https://hindi.pradhanmantriyojana.in/wp-content/uploads/2018/06/work-Jobchart.pdf”]
- दिनांक 12.06.2018- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय फेज में चयनित क्लस्टर की भारत सरकार द्वारा अपेक्षित सूचना भिजवाने बाबत
- दिनांक 11.06.2018- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत मासिक लक्ष्यों के विरूद्ध प्रगति बाबत
- दिनांक 11.06.2018- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2018-19 हेतु संशोधित लक्ष्य आवंटन बाबत
- दिनांक 08.06.2018- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन, प्रथम, द्वितीय व तृतीय फेज में चयनित क्लस्टर की भारत सरकार द्वारा अपेक्षित सूचना भिजवाने बाबत
- दिनांक 07.06.2018- श्रमिकों की पुनरीक्षित न्यूनतम मजदूरी दर बीएसआर सॉफटवेयर में अपडेट करने के संबंध में
- दिनांक 06.06.2018- प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में लाभार्थी के मृत्यु उपरांत विभिन्नर परिदृश्यों में उत्तिराधिकारी के चयन में की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में
- दिनांक 05.06.2018- गुरू गोलवलकर जनभागीदारी विकास योजना अन्तर्गत वर्ष 2018-19 की प्रथम किश्त की राशि रू. 62.50 करोड़ का आवंटन करने बाबत
- दिनांक 05.06.2018- श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन (द्धितीय फेज) के अनुमोदित ICAP के आधार पर डीपीआर तैयार करवाकर आगामी 15 दिवसों में विभाग को भिजवाने बाबत
- दिनांक 28.05.2018- राज्य स्तरीय अधिकारियों को जिला आवंटित कर जिला प्रभारी नियुक्त किये जाने के आदेश
- दिनांक 11.05.2018- न्याय आपके द्वारा अभियान (01 मई से 30 जून, 2018) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत की जाने वाली गतिविधियों के क्रम में
- दिनांक 30.04.2018- राजस्थान लोक अदालत अभियान न्याय आपके द्वार-2018 का 1 मई, 2018 से 30 जून, 2018 तक प्रस्तावित आयोजन
- दिनांक 30.04.2018- न्याय आपके द्वार अभियान (1 मई, 2018 से 30 जून, 2018) के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण अन्तर्गत की जाने वाली गतिविधियों के क्रम में
दोस्तों यदि आपको ग्राम पंचायत योजना राजस्थान से संबंधित कोई भी जानकारी समझ में नहीं आ रही है तो हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके सभी प्रश्नों का जवाब जरूर देंगे कृपया हमारे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले ताकि हम आपको इसमें लेटेस्ट अपडेट देते रहें|
Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari
Comments are closed.