अब आप बिहार सरकार के ऑनलाइन म्यूटेशन पोर्टल, Bihar Bhumi पर दाखिल ख़ारिज आवेदन और स्टेटस चेक कर सकते हैं | इस लेख में आपको विस्तार से बताएँगे ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज कैसे करें ?
बिहार ऑनलाइन म्यूटेशन
इससे पहले के हम विस्तार से जानें सबसे पहले कुछ बेसिक सी बातों को समझ लेते हैं | आईये जान लेते हैं की दाखिल ख़ारिज आखिर होता क्या है |
दाखिल (Dakhil) – किसी भूमि को रिकॉर्ड में शामिल करना। जब कोई नई भूमि किसी व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर की जाती है तो उसे दाखिल कहा जाता है।
खारिज (Khariz) – किसी भूमि को रिकॉर्ड से हटाना। जब कोई भूमि किसी व्यक्ति के नाम से हटाकर दूसरे व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर की जाती है, तो उसे खारिज कहा जाता है।
दाखिल-खारिज प्रक्रिया के द्वारा भूमि रिकॉर्ड में बदलाव किया जाता है। दाखिल से नए रिकॉर्ड बनते हैं और खारिज से पुराने रिकॉर्ड नष्ट होते हैं। यह भूमि के स्वामित्व में होने वाले बदलाव को दर्शाता है।
पहले दाखिल-खारिज के लिए भूमि रिकॉर्ड कार्यालय जाना पड़ता था। लेकिन अब ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से घर बैठे यह कार्य किया जा सकता है। इससे लोगों को समय और पैसे की बचत होती है।
ऑनलाइन दाखिल-खारिज से भूमि रिकॉर्ड में बदलाव आसानी से और तेज़ी से हो जाता है। यह पारदर्शिता और दक्षता लाता है।
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो Bihar Bhumi Mutation Portal के माध्यम से ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज आवेदन कर सकते हैं |
Step 1 : पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा
अगर आप पहली बार बिहारभूमि पोर्टल पर आये हैं तो आपको सबसे पहले Registration करना होगा | इसके लिए निचे बताई गई जानकारी पढ़ें :
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserRegister

- यहाँ पर आपको पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस डिटेल्स देने होंगे |
- इसके बाद “Register Now” बटन पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपको ओटीपी भर के रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा कर लेना है |
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने पर आपको कुछ ऐसा मैसेज दिखाई देगा |

Step 2 : BiharBhumi Gov Portal Login
रजिस्ट्रेशन पूर्ण होने के बाद दूसरा स्टेप है वेबसाइट पर लॉगिन करना | लॉगिन करने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करें. :
- लॉगिन पर पर जाएँ – https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/UserLogin

- अब अपना मोबाइल नंबर डालें और कॅप्टचा डालें |
- इसके बाद “Sign in” पर क्लिक करें |
- इसके बाद ओटीपी डालकर लॉगिन कर लें
बिहार भूमि दाखिल खारिज ऑनलाइन आवेदन
Step 3 : ऐसे करें ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन
- लॉगिन कर लेने के बाद आप नए पेज पर आ जायेंगे |
- सबसे पहले अपना जिला और अंचल चुन लें |

- इसके बाद “नया दाखिल ख़ारिज आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें |
- अब ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म आपकी स्क्रीन पर दिखेगा |

- प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए आपको छह स्टेप्स पुरे करने होंगे – Applicant Details, Document Details, Buyer Details, Seller Details, Plot Details, Document Upload
- दाखिल खारिज का प्रकार धयान से चुन लें :
- इसमें Sale Purchase, Gift, Exchange, Succession, Partition, Succession with Partition, Will, Court Order, Land Purchase by Govt., Land Settlement Parcha इत्यादि ऑप्शन होते हैं |
- अपने आवेदन के प्रकार के हिसाब से सही चुनाव कर लें |
- इसके बाद आपको खरीददार का ईमेल,मोबाइल नंबर एड्रेस आदि भरना होगा
- इसके बाद “Document Details” सेक्शन में “Document Type” चुन लें Register Deed या केवला चुन लें |
- फिर सारी जानकारी भर के “Save & Next” पर क्लिक करें |
- ऐसे ही अगले सेक्शन में Buyer Detail फिर Seller Detail, Plot Details डॉल दें |
- Document Upload वाले सेक्शन में आपको सभी डाक्यूमेंट्स की एक PDF फाइल बना के अपलोड करनी है |
- इसके लिए आप Online PDF Merge टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं |
अगर PDF Merge होने के बाद फाइल का साइज 2MB से ज्यादा हो रहा है तो आप PDF Compressor टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं |
किसी भी दुविधा की स्तिथि में आप Instructions वाली फाइल को देख लें
दाखिल ख़ारिज स्टेटस कैसे देखें
- आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ |
- दाखिल ख़ारिज आवेदन स्तिथि देखें बटन पर क्लिक करें |

- उस पेज पर मांगी गयी जानकारी भर कर आप आवेदन स्तिथि देख सकते हैं
Important Links
Apply Online | Registration || Login |
Instructions PDF | Click Here |
Merge PDF | Click Here |
Compress PDF | Click Here |
Check Application Status | Click Here |
Suto Muto Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Last Updated on November 13, 2023 by Vaibhav Tiwari