nvsp.in पर रजिस्टर कैसे करें | New Voter online registration explained in Hindi | NVSP Portal Registration (Account Creation) 2021
2021 मे 900 मिलियन वोटर जनसंख्या के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बन चुका है. एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते यह हमारा फर्ज बनता है कि हम सोच समझकर देश हित मे अपना वोट दें, जिसके लिए हमे वोटर आईडी कार्ड की जरूरत पड़ती है. वोटर आईडी कार्ड को प्राप्त करने की एक बहुत साधारण ऑनलाइन प्रक्रिया है, जिसे फॉलो करके आप घर बैठे अपना वोटर आईडी कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. |
वोटर आईडी कार्ड के लिए पर रजिस्टर करने की प्रक्रिया | nvsp.in Registration
- सबसे पहले NVSP के आधिकारिक पोर्टल पर जाएँ पर जाइए.
- उसके बाद लॉगिन पर क्लिक करें

- अब सबसे अंत में “Don’t Have account, Register as a new User” पर क्लिक करें
- अब नया पेज खुलेगा, मांगी गई जानकारी सही से भर के रजिस्टर कर लें |ध्यान रहे आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जो आपको सही से भरना होगा । इसके बिना रजिस्ट्रेशन संभव नहीं है |

- रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने पर लॉगिन पेज पर जाकर लॉगिन कर लीजिये
आवेदन के लिए जरुरी कागजात
वोटर आईडी रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची :
निवास प्रमाण के लिए (Address Proof):
• घर के बिल
• सबसे नई बैंक रसीद
• पैन कार्ड
• पासपोर्ट कॉपी
• ड्राइविंग लाइसेंस
• सरकार का सेवा – कार्ड
• पब्लिक सेक्टर बैंक पासबुक
• किराए या जमीन या घर के दस्तावेज
• असलहा लाइसेंस
• जाति प्रमाण
• रेल्वे आईडी
• स्टूडेंट आईडी
• विकलांग प्रमाण
• स्वतंत्रता सेनानी आईडी
• पेंशन के दस्तावेज, इत्यादि
आयु प्रमाण के लिए : (Age Proof)
• एस एस एल सी सर्टिफिकेट
• जन्म प्रमाण पत्र
• ड्राइविंग लाइसेंस
• या कोई प्रमाण पत्र जिसमें आपकी आयु अंकित हो.
दो नई पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ :-
ये फोटो आपके वोटर आईडी मे लगाई जाएगी, जो कि फॉर्म भरने के छह महीने से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए.
ऑनलाइन वोटर रजिस्ट्रेशन । मतदाता वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे | nvsp.in New Voter ID Registration
- ऊपर दी गई जानकारी समझ कर आप यूजर रजिस्ट्रेशन कर लें
- अब NVSP की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचें
- फॉर्म्स लिंक पर क्लिक करें

- अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें

- लॉगिन कर लेने के बाद आप डैशबोर्ड पर पहुंच जाएंगे |अब आपको कई ऑप्शन दिखाई देंगे

- Fresh Enrollment/Inclusion पर क्लिक करें
- अब नए वोटर की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आरम्भ हो जाएगी जिसमे आपसे काफी जानकारी मांगी जाएगी जैसे आपका राज्य , एड्रेस, एड्रेस प्रूफ, जन्मतिथि इत्यादि
- सारी जानकारी सही से भरें और फॉर्म अपलोड कर दें
- अंत में रजिस्ट्रेशन नंबर नोट कर लें
NVSP क्या है ?
NVSP का मतलब National Voter’s Service Portal है । यह मतदाताओं की सुविधा का लिए स्थापित किया गया है
NVSP पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का क्या फायदा है?
अगर आप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करते हैं तो आप कई तरह की सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं जैसे के ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण, वोटर आईडी में बदलाब इत्यादि
पोर्टल से सम्बंधित किसी शिकायत या प्रश्न के लिए किस से संपर्क करें
किसी भी परेशानी की स्तिथि में टोल फ्री नंबर 1800111950 डायल करें
महत्वपूर्ण