राजस्थान पानी कनेक्शन |ऑनलाइन आवेदन| एप्लीकेशन फॉर्म

राजस्थान पानी कनेक्शन|राजस्थान नया पानी कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन| Apply new water connection in rajasthan in Hindi| new water connection rajasthan| rajajsthan main pani ka connection lagwana hai|

प्यारे राजस्थान वासियों आप सभी को यह जानकर प्रसन्नता होगी कि अब आप नया बिजली का कनेक्शन ऑनलाइन ले सकते हैं राजस्थान सरकार ने यह सुविधा प्रदान की है ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन पानी के कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकें |और आपको यहां वहां दफ्तरों के चक्कर ना काटने पड़े|राजस्थान सरकार ने वेबसाइट लॉन्च की है जिसके जरिए आप ऑनलाइन पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं|

नया पानी कनेक्शन अप्लाई राजस्थान| Apply new water connection rajasthan

जहां राजस्थान भारत के सबसे बड़े राज्य होने के गौरव से सम्मानित है वहीं भौगोलिक स्थिति फलस्वरुप इसे सीमित एवं न्यूनतम जलस्त्रोत विरासत में प्राप्त है। इस राज्य का क्षेत्रफल 3.42 लाख वर्ग किलोमीटर है जो देश के क्षेत्रफल का लगभग 10 प्रतिशत है। प्रदेश में उपलब्ध जल स्त्रोत देश के कुल स्त्रोतो के एक प्रतिशत से भी कम है।

जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान प्रान्त एक नजर में निम्न प्रकार है। 

जिलों की संख्या33
तहसीलों की संख्या244
कुल ग्राम43264
शहर/ कस्बे185
जनसंख्या कुल68548437
पुरुष35550997
महिला32997440
ग्रामीण जनसंख्या51500352
शहरी जनसंख्या17048085
सैक्स अनुपात प्रान्त928
अनुसूचित जाति17.8 %
अनुसूचित जनजाति13.5 %
सैक्स अनुपात अनुसूचित जाति923
सैक्स अनुपात अनुसूचित जनजाति948

राजस्थान प्रान्त में सदा बहने वाली नदी चम्बल है जो प्रान्त की सीमा पर निकलती है। प्रान्त का दो तिहाई हिस्सा मरुस्थलीय (थार) है। वर्षा प्रान्त में कई दशाब्दियों से अपर्याप्त /असमय रही है। इन विषम परिस्थितियों के बावजूद प्रान्त की सांस्कृतिक विरासत तथा धरोहर मजबूत एवं विशाल है। यह प्रान्त धार्मिक सहिष्णुता में अग्रणी है। शायद विपरित परिस्थितियों में भी सम्मान के साथ जीवन यापन की लालसा के कारण ही यह स्थिति सामने आई है।

पेयजल क्षेत्र को प्रान्त में सदा से प्राथमिकता रही है। पूर्व काल मे निर्मित तथा वर्तमान में विद्यमान कूऐं तथा बावडियां उपरोक्त का प्रमाण तो है ही साथ में उनके निमार्ण में की गई कारीगरी सांस्कृतिक धरोहर को भी दर्शाती है।

मेरे प्यारे दोस्तों आप सभी सोच रहे होंगे हम पानी का कनेक्शन नया लेने के लिए किस प्रकार आवेदन करेंगे ?तथा हमें किस वेबसाइट में जाना होगा? इसके लिए हमें क्या क्या कागजात जमा करवाने होंगे ?तथा पात्रता क्या होगी ?दोस्तों आपको घबराने की जरूरत नहीं है मेरे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें |मैं आपको इसमें सारी जानकारी विस्तारपूर्वक दूंगी |ताकि आप घर बैठे ऑनलाइन पानी का कनेक्शन राजस्थान में अप्लाई कर सकें| और आपको किसी भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े |दोस्तों इस के लिए जो भी आर्टिकल में बताया गया है |उसको ध्यानपूर्वक पढ़े |और उस पर जाकर आवेदन करें|

पानी कनेक्शन राजस्थान लाभ

  • अब राजस्थान के लोगों को पानी का कनेक्शन लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे |
  • इसे कालाबाजारी कम होगी |
  • घर बैठे ऑनलाइन नए पानी के कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकेंगे|
  • समय की बचत होगी|
  • कोई भी व्यक्ति जिसके पास खुद का भवन है फिर चाहे वो व्यक्तिगत हो या व्यापारिक वो जल सम्बन्ध के लिए निधारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है|

राजस्थान पानी का कनेक्शन लेने के लिए कुछ जरूरी बातें

दोस्तों में आपको कुछ जरूरी बातें बता रही हूं |कृपया उन को ध्यान से पढ़ें कि आप को पानी का कनेक्शन लेते समय किन किन जरूरी बातों का ध्यान रखना पड़ेगा| तब आप आसानी पूर्वक नया पानी का कनेक्शन के लिए अप्लाई कर सकते हो|

  1. कोई भी व्यक्ति जिसके पास खुद का भवन है फिर चाहे वो व्यक्तिगत हो या व्यापारिक वो जल सम्बन्ध के लिए निधारित प्रारूप में आवेदन कर सकता है जो इन्टरनेट और जल कार्यालय दोनों में उपलब्ध है इसके अलावा अगर वो चाहे तो कार्यालय में काम करने वाले किसी रजिस्टर्ड प्लम्बर में जरिये भी जल के connection के लिए आवेदन कर सकता है ।
  2. अगर कोई आवेदक जो जल connection के लिए apply करना चाहता है और भवन का मालिक नहीं है ऐसे में उसे भवन के मालिक से अपने नाम का एक No Objection’ certificate लेना आवश्यक है और विभाग में रूपये 1000 बतौर security वो जमा करवाएगा जो उसे भवन छोड़ने के समय अगर उसने नियम अनुपालना सही से की है तो रिफंड कर दिए जायेंगे ।
  3. जल connection के समय आपको  Registry/ Patta/ Agreement/ Ration card/ Electric Bill में से कोई भी एक प्रूफ जो अगर भूमि आपके नाम की है को रूपये दस के non judicial stamp paper पर जो कि duly attested हो notary public के द्वारा उसे प्रस्तुत करना है ।
  4. एप्लीकेशन submit कर देने के बाद Assistant Engineer office आपके जल connection लेने की जगह का मुआयना करेगा कि वो connection के लिए सुविधाजनक है या नहीं इसके बाद अगर जल connection संभव होता है तो विभाग द्वारा आपको इन्फॉर्म कर दिया जायेगा और एक डिमांड नोटिस आपके नाम में जारी कर दिया जायेगा जिसके बाद आपको  Security deposit- Rs. 1000/- + connection fee Rs. 100/-  जमा करवाने होते है ।

राजस्थान नवीन जल का कनेक्शन लेने के लिए जरूरी कागजात

  • जहां पर भी आप पानी का कनेक्शन लगवा रहे हो वह घर आपके नाम होना चाहिए |
  • यदि आप किराए के घर पर रह रहे हो तो वहां का किराए पर रहने का प्रमाण होना चाहिए |
  • राशन कार्ड की कॉपी
  • बिजली का बिल होना चाहिए|

राजस्थान पानी का कनेक्शन लेने के लिए शुल्क

अब नए कनेक्शनों में फिर से आवेदन पत्र के साथ 550 रुपए कीमत के स्टांप पेपर पर करार पत्र और 50 रुपए के स्टांप पर सहमति पत्र संलग्न करने की अनिवार्यता लागू कर दी गई है।

राजस्थान पानी का नया कनेक्शन लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • आवेदन कर्ता को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर क्लिक करना होगा|
  • http://www.rajwater.gov.in/wc_rules.htm
  • यहां वेबसाइट पर क्लिक करेंगे आपके पास एक एप्लीकेशन फॉर्म दिखाई देगा|
  • इस एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें तथा इसमें सारी जानकारी विस्तार पूर्वक भरे |
  • परंतु ध्यान रहे सारी जानकारी बिल्कुल सही होनी चाहिए |
  • अन्यथा आपका फॉर्म  गलत माना जाएगा
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें
  • आप इसका प्रिंट आउट भी अपने पास संभाल कर रख सकते हो |

राजस्थान पानी कनेक्शन एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड new water connection rajajsthan application form download

http://www.rajwater.gov.in/data/Required%20documents%20fo%20New%20connection.pdf

राजस्थान पानी कनेक्शन लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों यदि आप दोस्तों आपको आपको नया पानी कनेक्शन जानकारी किस प्रकार की लगी यदि आप पानी का कनेक्शन लेने से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो मुझे कमेंट कर पूछा मैं आपके प्रश्नों का जवाब जरुर दूंगी कृपया मेरे फेसबुक पेज को लाइक और शेयर करना ना भूले

Last Updated on October 15, 2021 by Vaibhav Tiwari

Comments are closed.

endarchives